![Photos: आदि महोत्सव में जनजातीय समाज को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/d2ab932c-8ee6-4038-aa78-e33c2d1ba861/aadi_mahotsav_3.jpg)
नयी दिल्ली में आयोजित आदि महोत्सव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जनजातीय समाज के विकास को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. बजट में भी इसके लिए प्रावधान किया गया है. आदि महोत्सव का उद्देश्य ही इनका सशक्तीकरण करना है. इस दौरान श्री यादव ने एग्रो फॉरेस्ट व बायोडायवर्सिटी पर भी अपने विचार रखे.
![Photos: आदि महोत्सव में जनजातीय समाज को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/518114a6-660b-4d35-9919-ad747d7f3e5b/aadi_mahotsav_4.jpg)
नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड के भूमिज कलाकारों ने अपने नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया. आंग मेस्काल आहला क्लव रोलाघुटू-तिरिंग (पोटका, पूर्वी सिंहभूम) की भूमिज टीम ने जानेमाने संगीतकार दशरथ सरदार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया.
![Photos: आदि महोत्सव में जनजातीय समाज को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/1e8ac7cb-9679-48fd-8349-79c128a7e154/aadi_mahotsav_5.jpg)
जानेमाने संगीतकार दशरथ सरदार (पालीडीह) के अलावा रोलाघुटू मिताली सरदार, संतला सरदार, सागरी सरदार एवं सोनमनी सरदार, तिरिलडीह के कमला सरदार एवं कलावती सरदार तथा बालीडीह के गोबरधन सिंह एवं तालेश्वर सिंह टीम में शामिल थे. इन कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.
![Photos: आदि महोत्सव में जनजातीय समाज को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/21712a1d-8d66-4852-94af-4804e0451704/aadi_mahotsav_2.jpg)
आपको बता दें कि 11 दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. इस दौरान केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद थे. आदि महोत्सव में भाग लेने पहुंचीं भूमिज युवतियां पारंपरिक परिधान में दिखीं. उन्होंने भूमिज समाज के विददिरी साड़ी पहनकर विभिन्न मुद्राओं में लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. टीम द्वारा सोशल मीडिया में फोटो शेयर की गयी है. इसकी जमकर तारीफ की जा रही है.