![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/723e45d1-fdca-41d8-9c35-f6538afe8607/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__1_.jpg)
G20 Summit in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची को भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी का मौका दिया है. 2 और 3 मार्च को रांची और उससे सटे पतरातू में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें कई देशों के डेलिगेट्स आयेंगे. रांची उनके स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है. एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और रेडिसन ब्लू से पतरातू लेक तक शहर को चमकाया जा रहा है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/3ec18dab-993a-4308-af5e-af88fc9ab575/g20_summit_ranchi_jharkhand_india.jpg)
विदेशी मेहमानों के आगमन पथ को फूलों से सजाया जा रहा है. सड़क किनारे के लैंप पोस्ट्स में रोप लाइट लगाये जा रहे हैं. उनका रंग-रोगन किया जा रहा है. बल्ब बदले जा रहे हैं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद विदेशी मेहमान जिन रास्तों से गुजरेंगे, उन सड़कों को चमकाया जा रहा है. डिवाइडर का रंगन-रोगन किया जा रहा है. डिवाइडर के दोनों ओर सोहराय पेंटिंग की जा रही है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/fe0ac2a2-9226-47a3-803e-5d9ec41934bc/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__3_.jpg)
जी-20 समिट से पहले रांची की सूरत बदल गयी है. शहर को चमकाने और विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने की तैयारी चल रही है. इस कार्य में नगर निगम के कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं. सिर्फ 15 दिनों में शहर का नजारा बदल गया है. एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए रेडिशन ब्लू व अरगोड़ा चौक से कांके पोटपोटो नदी तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c52956e9-10b8-4de6-81e8-98215d93a806/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__4_.jpg)
अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसके लिए प्रस्तावित रूट पर हर दिन दोनों वक्त कूड़े का उठाव किया जा रहा है. प्रतिदिन मशीन से सड़कों को साफ किया जा रहा है. सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर खाली जगहों पर विदेशी घास लगाये गये हैं. फूलों के पौधे लगाये गये हैं. जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक कलाकृति के साथ वॉल पेंटिंग की गयी है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/84be68ad-2b78-414b-9a8d-e59cff1023b2/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__5_.jpg)
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. सोहराय पेंटिंग के माध्यम से झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश होगी. सोहराय आर्टिस्ट राज नायक ने बताया कि हवाई जहाज की लैंडिंग के बाद ही सोहराय पेंटिंग दिखेगी. एयरपोर्ट के एप्रोन के पास चहारदीवारी पर, प्रस्थान गेट के पास, आगमन गेट के पास, पार्किंग में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति के पास सोहराय पेंटिंग की गयी है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e7cec888-4be2-46d8-83b2-f4b0a7a6b163/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__6_.jpg)
विदेशी मेहमान पतरातू लेक भी जायेंगे. इसलिए बड़े पैमाने पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कया जायेगा. हालांकि, आम लोगों को दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रखने की बात पुलिस कह रही है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी. पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वे पुलिस-प्रशासन की मदद करें.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e2eee4d8-f4b8-478f-ab47-2b84b4f2d044/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__7_.jpg)
ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि जिन रूटों से मेहमान गुजरेंगे, उस सड़क का नाम, कितने कट हैं, इसकी जानकारी संबंधित थाने से मांगी गयी है. साथ ही यह भी बताने को कहा गया है कि उस मार्ग में कितने ट्रैफिक पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की जरूरत है.
![G20 Summit In Ranchi: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही झारखंड की राजधानी रांची, देखें Pics 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/9f68f5f9-621d-40c4-b810-3a5487e40294/g20_summit_ranchi_jharkhand_india__8_.jpg)
पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी (अभियान) संजय आनंद लाठकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में सुरक्षा-व्यवस्था की सारी तैयारी हो रही है. डीजीपी अजय कुमार सिंह खुद भी इसका जायजा लेते रहेंगे.