UPYogiBudget2023: योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किए. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत की. योगी सरकार के बजट में पर्यटन विकास और संस्कृति धर्मार्थ कार्य पर भी जोर दिया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में 237 करोड़ रुपये पर्यटन विकास के लिए दिये हैं. तकरीबन सात लाख करोड़ के इस मेगा बजट की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर रही.
यूपी बजट आज पेश हुआ. बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 237 करोड़ रुपये पर्यटन विकास के लिए दिये हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने इसे योगी का उपयोगी बजट करार देते हुए हैशटैग UPYogiBudget2023 के जरिए सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर सराहना की. आज सुबह से ही ट्विटर पर #UPYogiBudget2023 टॉप ट्रेंड में शीर्ष पर बना रहा.
इस दौरान यूजर्स तक रिकॉर्ड 1 अरब 20 करोड़ से ज्यादा बार ये हैशटैग प्रदर्शित. वहीं 20 हजार से ज्यादा बार ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग के जरिए योगी के उपयोगी बजट की तारीफ की. इसके अलावा 35 हजार से भी ज्यादा बार हैशटैग को रीट्वीट, रिप्लाई और लाइक करते हुए ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार के बजट का समर्थन किया.
Also Read: UP Budget 2023: यूपी का बजट वादों के विकास को समर्पित, सीएम योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इसका आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये है. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणएं की गई हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बजट में टैक्स चोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. प्रदेश सरकार के प्रयासों से यूपी के विकास में वृद्धि हुई है. यूपी का बजट वादों के विकास के लिए समर्पित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हि 6.90 लाख करोड़ से बजट से यूपी के विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बजट को करीब दोगुना किया गया है.