13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:18 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

G-20 Summit: पतरातू डैम के आइलैंड पर गीत-संगीत का आनंद लेंगे डेलीगेट्स, लेक रिसोर्ट में एटीएस ने की मॉक ड्रिल

Advertisement

जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स के मनोरंजन के लिए पतरातू डैम के आइलैंड को चुना गया है. यहां संस्कृति कला विभाग द्वारा झारखंड के कलाओं से और परंपरागत गीत-संगीत व नृत्य से अतिथियों का मनोरंजन कराया जाएगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी. जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर नोडल पदाधिकारी व पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के लिए यह बड़ा आयोजन है. जी 20 शिखर सम्मेलन झारखंड में होना गर्व की बात है. डेलीगेट्स साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग से होंगे. उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता है. इस शिखर सम्मेलन में जी 20 देशों के अलावा अन्य देशों के साइंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े डेलीगेट्स पहुंचेंगे. इनमें बड़ी संख्या में भारत के भी डेलीगेट्स रहेंगे.

- Advertisement -

कौन-कौन देश होंगे शामिल

झारखंड में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन ,इंडोनेशिया, कोरिया, जापान, मैक्सिको, इटली, भारत, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, यूके, अमेरिका, यूरोपीय संघ के अलावा अतिथि देशों में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, संयुक्त अरब, स्पेन, अमीरात आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Also Read: IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गढ़वा के नये डीसी बने शेखर जमुआर, प्रवीण टोप्पो को पलामू आयुक्त का प्रभार

लेक रिसोर्ट के आईलैंड पर होगा कार्यक्रम

जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स के मनोरंजन के लिए पतरातू डैम के आइलैंड को चुना गया है. यहां संस्कृति कला विभाग द्वारा झारखंड के कलाओं से और परंपरागत गीत-संगीत व नृत्य से अतिथियों का मनोरंजन कराया जाएगा.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन रेगुलर चेकअप के लिए चेन्नई रवाना, साथ में हैं सीएम हेमंत सोरेन

लेक रिसॉर्ट के नए भवन में एटीएस की टीम ने किया मॉक ड्रिल

जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया. जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कमियां नहीं रह सकें. पतरातू लेक रिसॉर्ट के सरोवर बिहार, चिल्ड्रन पार्क, बोट क्लब समेत नए गेस्ट हाउस के सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर है. दिन रात मजदूर कार्यों को पूरा करने में लगे हैं. नए गेस्ट हाउस पर लाखों के झूमर व बाज आकर्षण के केंद्र होंगे. नए गेस्ट हाउस के सभी कमरे डेकोरेशन कर तैयार किए जा रहे हैं. इसी नए वीआईपी गेस्ट हाउस में विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. गेस्ट हाउस में सात कोरिडोर बनाए जा रहे हैं. इनमें तस्वीरों के माध्यम से झारखंड के सभी पर्यटक स्थलों, तीर्थ स्थानों, औद्योगिक इकाइयों, वन क्षेत्रों, जलप्रपातो के अलावा झारखंड की कला संस्कृति से अवगत कराया जाएगा.

Also Read: झारखंड : शंकर ज्वेलर्स से 65 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, ज्वेलरी बरामद, 3 गिरफ्तार

डैम के संपूर्ण परिक्षेत्र को नो प्लास्टिक जोन बनाने का निर्देश

निदेशक पर्यटन निदेशालय से मिले निर्देश के बाद रामगढ़ की उपायुक्त ने संपूर्ण पतरातू डैम परिसर को नो प्लास्टिक जोन बनाने का निर्देश पतरातू पुलिस प्रशासन को दिया है. रामगढ़ उपायुक्त ने अंचलाधिकारी व पतरातू थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि रांची जिला से पतरातू वाले मुख्य सड़क मार्ग पर तथा पतरातू डैम परिसर के आसपास के सभी अस्थाई अतिक्रमण को 28 फरवरी के पूर्व हटाना सुनिश्चित करें. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने डैम परिसर के आसपास ठेला-गुमटी लगाने वाले को निर्देश दिया है कि वह अपनी दुकानें स्वतः हटा लें अन्यथा उन्हें बलपूर्वक हटा दिया जाएगा

ये थे उपस्थित

मौके पर कोडरमा डीडीसी ऋतुराज, जीटीडीसी महाप्रबंधक आलोक प्रसाद, एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हलधर सेठी, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, जेटीडीसी पीआरओ राकेश शर्मा, कला संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता कन्हाई प्रसाद, कनीय अभियंता रवि कुमार, प्रबंधक लेक रिसोर्ट पतरातू अरुण कुमार, कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें