![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/9a78ce5e-3466-4b4a-abfc-1d836b91fe9b/oath_ceremony_jharkhand_5.jpg)
झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शनिवार को शपथ ग्रहण किया. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b0285580-ba5f-41f1-a307-6dc54f380b32/oath_ceremony_jharkhand_4.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह कई नेता व अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4eac07bf-a8bc-454a-827b-dece2d1645d7/oath_ceremony_jharkhand_3.jpg)
शपथ ग्रहण समारोह राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजन किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर राज्यपाल की पत्नी, उनके परिजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य मौजूद रहे.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c28c2e86-cf00-4160-be42-504996cb7649/oath_ceremony_jharkhand_3.jpg)
इस अवसर पर राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. रमेश बैस के बाद मैंने शपथ ग्रहण किया है. इस राज्य के राज्यपाल के तौर पर मेरा पहला लक्ष्य झारखंड का विकास है. बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/686002e4-18b5-4994-aaf3-4fcd405d014d/oath_ceremony_jharkhand_4.jpg)
ऐसे में सभी के सहयोग से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की उपलब्धता, घर आदि ही हमारा पहला लक्ष्य है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें नए राज्यपाल से काफी उम्मीदें हैं.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/10a9e543-b9ef-416e-917d-f1e3818d2fc6/oath_ceremony_jharkhand_5.jpg)
बता दें कि कल यानी 17 फरवरी को ही सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचे थे. जहां सीपी राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत किया गया था. वहीं, राज्य के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन समेत विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में उन्हें विदाई दी थी और फिर नए राज्यपाल का स्वागत हुआ. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहले रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें विदाई दी गई. राज्यपाल रमेश बैस को विदाई देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हवाई अड्डा पहुंचे.
![C. P. Radhakrishnan: देखें नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f1701972-f502-4a15-a52a-fac6375f67b7/oath_ceremony_jharkhand.jpg)
इस अवसर मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मेयर आशा लकड़ा समेत कई लोग उपस्थित थे