Happy Mahashivratri Wishes 2023 Hindi Images, Quotes, Status, Messages: 18 फरवरी 2023 शनिवार को भगवान शिव की पूजा आराधना करने हेतु महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा. इसके लिए सभी शिव भक्त भगवान शिव के पूजा की तैयारियां शुरू कर दिए हैं. इस दिन भगवान शिव की उपासना जल और बेल पत्रों के द्वारा की जाती है. भगवान शिव के इस पर्व पर अपने प्रियजनों को इन मैसेज और फोटोज के जरिए बधाई दे सकते हैं.
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले समृद्धि,
सुख और धन.
Happy Mahashivratri 2023
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
Happy Mahashivratri 2023
ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर.
Happy Mahashivratri 2023
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
Happy Mahashivratri 2023
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
हर हर महादेव !!
Happy Mahashivratri 2023
एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा
शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा
Happy Mahashivratri 2023
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा
Happy Mahashivratri 2023
घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ
नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,
कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ
Happy Mahashivratri 2023
आओ भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
बोलो हर हर महादेव !!
Happy Mahashivratri 2023
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद,
जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब
Happy Mahashivratri 2023
भोलेशंकर को मानना है तो शिवालय आना होगा,
भोले का भक्त बनना है तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा.
Happy Mahashivratri 2023