![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b509f359-dcb1-4587-b16c-3d0b81a5ef66/abhishek8.jpg)
एक्टर अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ चली. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी छा गई और इसे दर्शकों ने काफी पसन्द की.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/68065944-2d59-46d2-b870-6aa9abf92cdc/abhishek3.jpg)
दृश्यम 2 डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबेरॉय संग शादी कर ली है. शादी की तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/555124a0-0a89-47a5-86fc-cdbcb06728ff/abhishek.jpg)
अभिषेक पाठक ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है. इसका भाग्य, भाग्य और सितारों में क्या लिखा है, इससे बहुत कुछ लेना-देना है. कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे जादुई पल रहेगा!
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e910cdee-8ceb-4567-9c5e-151c4566a0b6/abhishek2.jpg)
अभिषेक पाठक ने आगे लिखा, प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आपके प्यार और आशीर्वाद का आकांक्षी.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/771a3eea-4ce5-4168-ba78-1fe004438160/abhishek4.jpg)
शिवालिका मनीष मल्होत्रा के लाल लहंगे, पोल्का नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका, चूड़ा और गोल्डन कलीरे में बेहद खूबसूरत दिखी. इस दौरान अभिषेक ने मनीष मल्होत्रा की आइवरी कढ़ाई वाली शेरवानी पहना, जिसमें वो काफी जच रहे थे.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/fbc977db-1cbe-4ebd-b7ef-dee279d9a2b4/abhishek5.jpg)
कपल को शादी पर कई सेलेब्स पर शुभकामनाएं दे रहे है. बता दें कि शिवालिका ओबेरॉय ने अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ ये साली आशिकी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने खुदा हाफिज और खुदा हाफिज चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में काम किया है.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0ad05a0c-066d-466f-8f89-b3bbdb449f47/abhishek6.jpg)
शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक की पहली मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी. इस मूवी के अभिषेक निर्माता थे. इस मूवी में शिवालिका की जोड़ी विद्युत जामवाल के साथ बनी थी.
![Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने इस एक्ट्रेस संग रचाई शादी,Pics 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/76d873a2-7325-406b-af6c-76a9dd2104ad/abhishek7.jpg)
शिवालिका ओबेरॉय बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हसीन फोटोज मौजूद है. इंस्टा पर उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.