16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:14 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पलामू में चल रही फीचर फिल्म ‘राज पंडित’ की शूटिंग, मशहूर मॉडल परी पासवान सहित कई कलाकार हैं शामिल

Advertisement

पलामू में हिंदी फीचर फिल्म राज पंडित की शूटिंग चल रही है. फिल्म राज पंडित की कहानी क्या है और कौन-कौन इस फिल्म में है शामिल हैं. इसे जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Audio Book

ऑडियो सुनें

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में हिंदी फीचर फिल्म ‘राज पंडित‘ की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में झारखंड की मशहूर मॉडल व कई कंपनियों द्वारा आयोजित मिस वर्ल्ड सहित अन्य पुरस्कार की विजेता परी पासवान शूटिंग के सिलसिले में पलामू आई हुई है. परी पासवान झारखंड की गुमला जिले की रहने वाली है. इनका अपना इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है. परी मॉडलिंग के लिए मुंबई तक सफर कर चुकी है. फिलहाल अभिनय का शौक उन्हें पलामू खींच लाया है. मीडिया से बातचीत के दौरान परी ने बताया कि पलामू की हसीन वादियां और यहां के लोग उन्हें खूब अच्छे लगे. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी कुछ-कुछ उनकी निजी जिंदगी से भी मिलती है.

- Advertisement -
इस फिल्म के निर्माता कौन है

फिल्म राज पंडित का निर्माण अनमोल मुस्कान इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. इसके निर्माता डॉ प्रवेश दुबे पलामू के लेसलीगंज के रहने वाले है. इसके पहले भी उन्होंने कई एक शॉर्ट फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है. फिल्म राज पंडित का निर्देशक सुमित वर्मन मेदिनीनगर के रहने वाले है. यंग स्टार ग्रुप के बैनर तले सुमित ने कई शॉर्ट फिल्मों को निर्देशित किया है. ये उनकी पहली फूल लेंथ फीचर फिल्म है. सुमित वर्मन की खासियत उनका फाइट सीन है. बतौर फाइट डायरेक्टर भी सुमित ने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है.

फिल्म राज पंडित की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी एक छात्र और उसकी जिंदगी की जद्दोजहद पर आधारित है. फिल्म से पहले राज पंडित एक उपन्यास के रूप में भी प्रकाशित हुई है. फिल्म के निर्माता डॉ प्रवेश दुबे ही इसके लेखक भी है. फिल्म में डॉक्टर दुबे मुख्य भूमिका में भी दिखेंगे. फिल्म राज पंडित में जहां एक ओर छात्र जीवन के स्ट्रगल दिखेगा. वहीं दूसरी ओर इसके समांतर प्रेम कथा भी दिखेगी. फिल्म में कई खतरनाक स्टंट भी होंगे और मारधार भी होगा. इस फिल्म में कई एक गीत भी फिल्माए जाएंगे.

Undefined
पलामू में चल रही फीचर फिल्म 'राज पंडित' की शूटिंग, मशहूर मॉडल परी पासवान सहित कई कलाकार हैं शामिल 2
झारखंड, यूपी और मुंबई में होगी शूटिंग

फिल्म के निर्देशक सुमित वर्मन ने बताया कि फिल्म राज पंडित की शूटिंग झारखंड के पलामू, लातेहार, गढ़वा, रांची, पतरातु सहित यूपी व मुंबई में होगी. इसमें अधिकतर शूटिंग पलामू के विभिन्न लोकेशन में किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा में अभी भी कई ऐसे लोकेशन है जिसके बारे में फिल्म निर्माताओं को पता नहीं है. फिल्म राज पंडित के माध्यम से उन जगहों को भी दुनिया के सामने लाया जाएगा.

फिल्म में झारखंड और मुंबई के कलाकारों का दिखेगा जलवा

इस फिल्म में मुख्य किरदार डॉ प्रवेश दुबे व परी पासवान निभा रहे है. उनके साथ पलामू के जाने-माने फिल्म कलाकार अविनाश तिवारी, अदनान कासिफ, मनीष कुमार, देवेंद्र ठाकुर, रागिनी वर्मा, मनीष तिवारी, आकर्ष प्रताप, गुलशन मिश्रा, चिंटू कुमार, पवन कुमार आदि नजर आयेंगे. इस फिल्म में गुमला, लोहरदगा और रांची के भी कुछ कलाकार दिखेंगे. झारखंड के इन कलाकारों के साथ मुंबई के भी कुछ नामचीन कलाकारों को अभिनय के लिए साइन किया गया है.

तकनीकी पक्ष में रखा जा रहा है खास ध्यान

फिल्म को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत किया जा रहा है. इसके लिए इसके तकनीकी पक्ष का खास ध्यान रखा जा रहा है. तकनीकी पक्ष मजबूत रहे इसके लिए मुंबई और रांची से भी तकनीशियन बुलाए गए है. निर्देशक सुमित वर्मन के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी कई लोग तकनीकी विभाग को जिम्मेवारी सम्हाले हुए है. इस फिल्म के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार है.

फिल्म राज पंडित से है कई उम्मीद

पुलीन मित्रा द्वारा भूमिका फिल्म्स और मेलोडी ग्रुप के बैनर तले बनाए गए भोजपुरी फूल लेंथ फीचर फिल्म डिफरेंट व सितमगर के बार राज पंडित तीसरी फूल लेंथ फीचर फिल्म होगी, जिसे पलामू के निर्माता निर्देशकों द्वारा पलामू में ही बनाया जा रहा है. हिंदी के लिहाज से देखे तो ये इस तरह की पहली फिल्म होगी. इसलिए इस फिल्म पर सभी को निगाह है. निर्माता, निर्देशक के अलावा कलाकारों और दर्शकों को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. ध्यान रहे की इससे पहले पलामू के रहने वाले आशुतोष पाठक अपनी हिंदी फिल्म आखेट और राहुल शुक्ला अपनी हिन्दी फिल्म उपन्यास की शूटिंग भी पलामू में कर चुके है, पर उन फिल्मों में मुंबई के लोग भी शामिल थे. इस लिहाज से फिल्म राज पंडित से पलामू के लोगो को ज्यादा उम्मीद है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें