![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f6e3e128-5f7f-4dac-ac59-ad75b87762ba/1_mesh_rashifal_2023_photo.jpg)
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह हनुमान जी कृपा से कार्यों को मैंनेज करने सक्षम होंगे. वहीं दूसरी ओर क्रोध से बचकर रहें, ऑफिस में कार्यों को लेकर मस्तिष्क काफी सक्रिय रहेगा. यदि टीम का नेतृत्व करते हैं तो उन पर बेवजह क्रोध न करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/856d1c8c-a0cb-4dc8-a411-dc8ca75a6863/2_vrischik_rashifal_2023_photo.jpg)
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह स्वयं के द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर शंकित रहें, जिसको लेकर परेशान भी हो सकते हैं. निर्णय लेने से पूर्व अपनों से चर्चा कर लेनी चाहिए. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में सहकर्मियों से तालमेल बैठकर चलना है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0dc2729c-4f82-4708-a0b1-ea30671f94a0/3_mithun_rashifal_2023_photos.jpg)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मन को धार्मिक गतिविधियों में लगा कर रखना होगा वहीं दूसरी ओर धर्म-कर्म का कांबिनेश आपको बनाएं रखना है. कार्यों को लेकर व्यस्त रहेंगे, क्योंकि काम का लोड अत्यधिक हो सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e1c4170a-6235-4641-8e7b-fc4eff3bd90d/4_kark_rashifal_2023_photos.jpg)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कर्मक्षेत्र के प्रति सजग रहना होगा, ग्रहों की स्थिति कुछ नकारात्मक चल रही है. बॉस के साथ संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं, वहीं ऑफिशियल स्थितियां मजबूत रहें इस पर ध्यान दें. ऑफिस में कई तरह के लोगों को डील करना पड़ेगा, इसलिए धैर्य के साथ कार्य पर ही फोकस करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e360e0db-7507-4a92-ac03-99ec9fb1a378/5_singh_rashifal_2023_photo.jpg)
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातक यदि इस सप्ताह धन का खर्च और धन का निवेश दोनों स्थितियां बनेगी. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है, की अनावश्यक धन खर्च करने के बजाए निवेश करना चाहिए.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/be867e26-1cf4-42d5-824b-b8424b64d3a5/6_kanya_rashifal_2023_photo.jpg)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह आध्यात्मिक कार्यों के साथ ज्ञान अर्जित पर भी ध्यान देना होगा. नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा और जो लोग विधिवत अध्ययन करना चाहते हैं, तो वह प्रवेश ले सकते हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c0e172ad-1fed-40af-9de3-77a5b7b1d4de/7_tula_rashifal_2023_photo.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह बेवजह के मानसिक उलझनों से परेशान रहेंगे साथ ही अधिक क्रोध भी आएगा लेकिन आपको ऐसी स्थिति में शांत ही रहना चाहिए. सप्ताह के शुरुआत में मन में कुछ अज्ञात भय भी रह सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/18e4ff1d-62ee-48ab-a337-e68f35b95eb0/8_vrischchik_rashifal_2023_photod.jpg)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों को नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आपकी वाणी को प्रभावित करेगा. वहीं दूसरी ओर अधिक आलस्य से बचना होगा. ऑफिशियल कार्यों में कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए, सभी प्रकार का कार्य उत्साह के साथ करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/842278eb-4510-4d14-aec8-e3839aac9f68/9_dhanu_rashifal_2023_photos.jpg)
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह सभी कार्यों का परीक्षण बड़ी बारीकता से करेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में बाधाएं चुनौतियां बन कर सामने आएंगी. जिम्मेदारीयों को भार नहीं समझना चाहिए.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f10b0adb-50f7-46e5-a49a-49b9ced00ff8/10_makar_rashifal_2023_photo.jpg)
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातक सप्ताह के शुरुआती दिनों में अच्छी इनकम का फायदा उठाएंगे लेकिन सप्ताह के बीच में बढ़ते हुए खर्चे और सेहत में गिरावट आपको परेशान कर सकती है. आपको किसी तरह की चोट लगने की संभावना है इसलिए थोड़ी सावधानी रखें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/82a0f76b-c91b-4666-a0bf-086beffd2bb2/11_kumbh_rashifal_2023_photos.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातक सप्ताह के शुरुआत में मानसिक तनाव खर्चों में वृद्धि और सेहत में कमजोरी महसूस करेंगे. आपको जल्दी थकान हो जाएगी और ज्यादा नींद आएगी इसलिए आपको अपनी दिनचर्या को अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए सप्ताह ? 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/58411b6a-bccb-4f26-8d64-c3e1f56da83c/12_meen_rashifal_2023_photos.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में और कॉन्फिडेंस का शिकार हो सकते हैं इसलिए खुद पर भरोसा तो रखें लेकिन किसी अन्य दोस्त की सलाह भी ले लें. किसी को भी बुरा कहने से पहले सौ बार सोचें. गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ेगा क्योंकि जीवन साथी को अच्छे से समझ नहीं पाएंगे.