![किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल; Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/9936bc00-f4cb-424a-b83f-8019e0446f19/kiara_advani_sidharth.jpg)
Sidharth Malhotra and Kiara Advani wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. इन-दिनों कपल अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ फरवरी के फर्स्ट वीक में राजस्थान के जैसलमेर में एक दूसरे संग सात फेरे लेने वाले हैं. उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे. वहीं शादी 6 फरवरी को है.
![किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल; Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f23b6cf0-25e2-4db8-bfa4-76076be1016e/sidharth_and_kiara_1_.jpg)
कियारा और सिद्धार्थ की लवस्टोरी ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई, दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन पर हिट हो गई. इसी फिल्म से कपल के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
![किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल; Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/d417d7ed-47d1-4e49-9460-1c42d4aec8c7/sidharth_kiara_wedding_update.jpg)
करण जौहर के बर्थडे में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक साथ घर जाते हुए स्पॉट किया गया था. जिसके बाद दोनों न्यू ईयर मनाने भी साथ गए थे. कपल ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश तो बहुत की, लेकिन कहते हैं ना सच्चा प्यार छुपाये नहीं छुपता.
![किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल; Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/21ec5915-e136-4f6b-9311-73793cc193e5/sidharth_kiara_relationship.jpg)
मिशन मजनू के सेट पर कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ स्पॉट किया गया था. दोनों को जब पैपराजी ने साथ में पोज देने के लिए कहा, तो कियारा शर्मा गई थी और सिड के पास जाकर खड़ी हो गई थी.
![किसी फेयरीटेल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लवस्टोरी, इस तरह पहली बार मिले थे कपल; Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9623bd58-83db-4a24-9f0e-cacb2e3da199/sid_kiara.jpg)
हाल ही में कियारा ने सिद्धार्थ को उनके जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया था. दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.