![Bigg Boss 16 के घर में Mc Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे Omg 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/ef07dd9f-e599-4dad-9ffc-2f2160af06ff/white__4_.jpg)
रैपर एमसी स्टेन इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में अपनी जगह बनाए हुए है. सलमान खान के शो में एसमी अक्सर अपने महंगे आउटफिट को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. कभी लाखों के चेन तो कभी महंगे कपड़े में वो नजर आते है.
![Bigg Boss 16 के घर में Mc Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे Omg 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/950c79bf-c1a7-42db-a254-f32a6dfb8214/white__3_.jpg)
इस बार एमसी स्टेन ने जो टोपी पहनी है, उसकी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर ने बैलेंसियागा ब्रांड की टोपी पहनी थी, जिसकी कीमत लाखों में है. इसकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है.
![Bigg Boss 16 के घर में Mc Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे Omg 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/74766e6a-76f6-42e7-9d56-0a486b5ae6f8/mc_stan1.jpg)
रैपर एमसी स्टेन के वन लाइनर्स की दुनिया दीवानी है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इस हफ्ते स्टेन के साथ उनके दोस्त शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट टास्क में हार गए है और वो नॉमिनेट हो गए है.
![Bigg Boss 16 के घर में Mc Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे Omg 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/2d5e737e-beea-4cd2-ad44-b6662d0dc041/mc_stan2.jpg)
एमसी स्टेन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है. बूबा का असली नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है और दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.
![Bigg Boss 16 के घर में Mc Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे Omg 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/95e437a8-6602-41ed-9f69-6e04dffbddfb/mc_stan.jpg)
एमसी स्टेन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है. अब देखना है कि बिग बॉस 16 में वो विनर बन पाते है या नहीं. बता दें कि बिग बॉस का फिनाले जल्द ही आने वाला है.