![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/430ebb83-c135-4849-bb05-de90c4f5973c/1_mesh_rashifal_2023_photo.jpg)
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से लेकर अंत तक आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों पर सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी. कमीशन और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के टारगेट समय पर पूरा होने पर उनके भीतर एक अलग ही उत्साह नजर आएगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f4d06864-e760-4fa5-a891-ea363afae685/2_vrischik_rashifal_2023_photo.jpg)
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी. हालांकि इस दौरान किसी को धन उधार देने या फिर जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने से बचना चाहिए. युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/bccfcf60-fbbe-4d98-8865-a605b2597c81/3_mithun_rashifal_2023_photos.jpg)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित रहने वाला है. इस सप्ताह कभी आपके काम तेजी से बनते तो कभी अचानक से अटकते नजर आएंगे. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ दिक्कतें आपकी चिंता का कारण बन सकती हैं. जिन्हें दूर करने के लिए आपको धैर्य और विवेक के साथ समय के प्रबंधन की जरूरत रहेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7f8c6ed6-2c48-45f8-a937-b39a15888eec/4_kark_rashifal_2023_photos.jpg)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के दौरान आपके विरोधी आपके काम में अड़ंगे डालने की कोशिश कर सकते हैं,लेकिन सीनियर की मदद से आप उनकी हर चाल को नाकामयाब करने में कामयाब होंगे. सप्ताह के मध्य में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी. इस दौरान आप मौसमी या किसी पुरानी बीमारी के एक बार फिर से उभरने के चलते परेशान हो सकते हैं. छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1522099e-2c28-4b68-bd9c-f64b2c532092/5_singh_rashifal_2023_photo.jpg)
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें अपने करिअर,कारोबार आदि में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र से जुड़े किसी भी टारगेट को पूरा करने के लिए सभी लोगों को मिलाकर चलना और छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करना उचित रहेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8e60da42-8770-431b-8a14-01f20cdcbbb3/6_kanya_rashifal_2023_photo.jpg)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह अपनी समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा, तभी उनके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे हो पाएंगे. सप्ताह की शुरुआत में जीवन में अचानक से किसी बड़ी परेशानी आने के कारण आपका मन थोड़ा व्यथित रहेगा. हालांकि आप अपने इष्ट-मित्रों के सहयोग से उससे पार पाने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7e124474-baed-465e-989f-7176d70d8417/7_tula_rashifal_2023_photo.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा. सप्ताह की शुरुआत में किसी इष्ट-मित्रों या परिजनों के साथ किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है. यात्रा सुखद और मनोरंजक साबित होगी. नौकरीपेशा लोगों को नई और बेहतर जॉब के अवसर प्राप्त होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b00f6835-0167-4d2f-967a-b3b207078f42/7_tula_rashifal_2023_photo.jpg)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. समाज सेवा से जुड़े लोगों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सौभाग्य का सााथ मिलने पर आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे. पूर्व में किसी योजना में किए निवेश का लाभ होगा. व्यापार में विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1bf737ec-2d50-4670-a398-e3b931f54ae4/9_dhanu_rashifal_2023_photos.jpg)
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अचानक से कामकाज का बोझ बढ़ने और सहयोगियों की मदद न मिलने पर मानसिक तनाव बना रहेगा. यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन संबंधी चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना श्रेयस्कर रहेगा. इस सप्ताह आपको किसी जोखिम भरी योजना या फिर सट्टा,लॉटरी,शेयर आदि में धन लगाने से बचें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/484aa499-e313-452b-b8af-49300260cbd2/10_makar_rashifal_2023_photo.jpg)
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत तो शुभता और लाभ को लिए रहेगी, लेकिन उत्तरार्ध में आपको कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/d466b40b-4fef-4aac-9e5f-7e1dc5d975c5/11_kumbh_rashifal_2023_photos.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने को लेकर सचेत रहना होगा, अन्यथा आपको शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. इस दौरान जीवन में अचानक से हुई कोई अप्रिय घटना आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 जनवरी से 05 फरवरी 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9a521a64-b9ab-4022-bbba-6a401b0c5c6e/12_meen_rashifal_2023_photos.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार रहने वाली है. सोचे हुए हर काम समय से होंगे, जिसके चलते आपके भीतर गजब का उत्साह और आत्मविश्वास बना रहेगा. यह समय कामकाजी महिलाओं के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. उनका घर और बाहर दोनों जगह सम्मान बढ़ेगा. लोग आपके परिश्रम और प्रयास की तारीफ करेंगे.