Puzzle With Answer : हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऑनलाइन पहेली. इसमें दी गई तस्वीर में डिवाइडर, इरेजर और स्केल दिया गया है. इनके बगल में कुछ नंबर्स भी दिये गए हैं. आपको अपना दिमाग लगाकर सही जवाब तक पहुंचना है.
ये है पहेली-
![Math Puzzle: अगर आप देते हैं इस पहेली का जवाब, तो माने जाएंगे जीनियस 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/48e5bfad-460a-4458-b17d-d1e32b317e6d/WhatsApp_Image_2023_01_21_at_12_19_16.jpeg)
उत्तर 101 है.
आइए समझें कैसे-
समीकरण 1 : 20 + 20 + 20 = 60 (इसलिए, डिवाइडर का मान = 20)
समीकरण 2 : 20 + 5 + 5 = 30 (तो, इरेजर का मान = 5)
समीकरण 3 : 5 – 2 = 3 (अतः, स्केल का मान = 1)
समीकरण 4 : 1 + 20 x 5
बॉडमास नियम लागू करने पर हम पाते हैं-
=> 1 + (20 x 5)
=> 1 + 100
=> 101 उत्तर है.
यह भी ध्यान दें कि अगर हम चौथे समीकरण को ध्यान से देखें, तो हम इरेजर के ऊपर ‘5’ लिखा हुआ देख सकते हैं.
इसलिए अगर हम चौथे समीकरण में इरेजर का मान (5 x 5) = 25 मानते हैं, तो अंतिम समीकरण बन जाता है:
=> 1 + (20 x 25)
=> 1 + 500
=> 501