17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ganga Vilas Cruise in Jharkhand: साहिबगंज में गंगा विलास क्रूज, 31 विदेशी मेहमानों ने कहा- जोहार, नमस्ते

Advertisement

समय से दो दिन पहले साहिबगंज जिला पहुंचे गंगा विलास क्रूज शिप पर दो देशों के 31 विदेशी पर्यटक सवार हैं, जो वाराणसी (बनारस) से डिब्रूगढ़ (असम) की यात्रा पर निकले हैं. यह जहाज 3200 किलोमीटर की दूरी तय करके 28 रिवर चैनल से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम पहुंचेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजमहल (साहिबगंज), नवीन कुमार. विश्व का सबसे बड़ा रीवर क्रूज ‘गंगा विलास’ जब झारखंड (Ganga Vilas Cruise in Jharkhand) के साहिबगंज पहुंचा, तो विदेशी पर्यटकों का जोहार, नमस्ते के संबोधन से स्वागत किया गया. स्विट्जरलैंड और जर्मनी के पर्यटकों ने भी हाथ जोड़कर जोहार, नमस्ते से ही वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद विदेशी मेहमानों ने हाथ हिलाकर अपनी परंपरा का भी पालन किया. जहाज शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचे गंगा विलास क्रूज के पर्यटकों को शनिवार को सुबह में तट पर लाया गया.

- Advertisement -
गंगा विलास क्रूज पर सवार हैं 31 विदेशी पर्यटक

समय से दो दिन पहले साहिबगंज जिला पहुंचे गंगा विलास क्रूज शिप पर दो देशों के 31 विदेशी पर्यटक सवार हैं, जो वाराणसी (बनारस) से डिब्रूगढ़ (असम) की यात्रा पर निकले हैं. यह जहाज 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करके 28 रिवर चैनल से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम पहुंचेगा. इस क्रूज को 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचना था, लेकिन यह 20 जनवरी की शाम को ही आ गया.

गंगा के बीच में गंगा विलास ने डाला लंगर

रात में इस शानदार क्रूज ने गंगा के बीच में लंगर डाला. सुबह छोटे जहाज से पर्यटकों को साहिबगंज के तट पर लाया गया. विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज का आनंद ले रहे स्विट्जरलैंड और जर्मनी के नागरिकों को साहिबगंज मल्टीमोडल टर्मिनल और उसके पास स्थित समदा सीज गांव का भ्रमण करवाया गया. पर्यटकों को अंग्रेजी समझ नहीं आ रही थी, इसलिए वह लोगों या पत्रकारों के साथ संवाद नहीं कर पा रहे थे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड की धरती पर गंगा विलास क्रूज का हुआ पारंपरिक अंदाज में स्वागत, देखें तस्वीरें स्विट्जरलैंड और जर्मनी के पर्यटकों को समझ नहीं आ रही अंग्रेजी

स्विट्जरलैंड और जर्मनी के इन 31 पर्यटकों में सिर्फ दो ही ऐसे हैं, जिन्हें अंग्रेजी समझ आती है. इन्हीं दोनों ने बंदरगाह पर मौजूद पत्रकारों से थोड़ी-बहुत बातचीत की. इसी दौरान पर्यटक पीटर ने बताया कि यह दूसरा मौका है, जब वह भारत आये हैं. भारत आकर उन्हें अच्छा लगा. पहले की तुलना में भारत अब काफी विकसित हो गया है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज आकर बहुत अच्छा लगा.

Undefined
Ganga vilas cruise in jharkhand: साहिबगंज में गंगा विलास क्रूज, 31 विदेशी मेहमानों ने कहा- जोहार, नमस्ते 2
विदेशी महिला ने बच्चे को कपड़े के झूले में झुलाया

पर्यटकों में एक महिला भी थी, जो अंग्रेजी बोल और समझ पा रही थी. गांव में घूमने के दौरान थोड़ी ही देर में वह स्थानीय लोगों से घुल-मिल गयी. एक महिला के साथ दो महीने के बच्चे को देखा, तो उसके साथ खेलने लगी. कपड़े के झूला में उसे थोड़ी देर झुलाया भी.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc आदिवासी रीति-रिवाज से हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत

बता दें कि गंगा विलास क्रूज से साहिबगंज पहुंचे पर्यटकों का आदिवासी रीति-रिवाज से शानदार स्वागत किया गया. आदिवासी नृत्य का भी आनंद विदेशी मेहमानों ने लिया. जहाज से उतरने के बाद पुष्प गुच्छ देकर पर्यटकों का स्वागत किया गया. इनके स्वागत के लिए राजधानी रांची से विशेष रूप से झारक्राफ्ट का शॉल भेजा गया था.

विधायक अनंत ओझा और साहिबगंज डीसी ने की पर्यटकों की अगवानी

राजमहल के विधायक अनंत ओझा और साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने पर्यटकों का स्वागत किया. दोनों लोग पर्यटकों को गंगा विलास से लेने भी गये थे और गांव एवं मल्टी मोडल टर्मिनल का भ्रमण करवाने के बाद उन्हें क्रूज तक छोड़ने भी गये. इस दौरान विधायक अनंत ओझा ने विदेशी मेहमानों को साहिबगंज और वहां मौजूद बंदरगाह के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इस बंदरगाह का निर्माण करवाया गया है.

Also Read: गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें Pics सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम

विदेशी मेहमानों के आगमन के मद्देनजर साहिबगंज और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. रात में गंगा विलास क्रूज ने बीच गंगा में डेरा डाला. सुबह पर्यटकों को गांव एवं बंदरगाह का भ्रमण करवाने के बाद वापस गंगा विलास तक पहुंचा दिया गया. इस अवसर पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ, एसडीओ समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. राजसिंह भट्टाचार्य गंगा विलास क्रूज पर सवार पर्यटकों के गाइड हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें