![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0b9ea4e6-d82c-4d79-b426-2e7ca974c874/gggg.jpg)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands Honeymoon)- अंडमान-निकोबार भारत के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक हैं. समंदर किनारे बिखरी पड़ी सफेद रेत आपको यहां शांति आपको सुकून का अहसास दिलाएगी. साथ ही मानसिक तौर पर काफी खुश रहेंगे. शाम को बीच पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वॉक पर जाना भी आपको एक मीठी याद दे जाएगा. हनीमून कपल के लिए अंडमान एक जन्नत से कम नहीं है. यहां आपको विदेश में होने का फील मिलेगा. यहां के फेमस बीचेज में राधानगर बीच, रॉस आइसलैंड, नील आइसलैंड, लाॉन्ग आइसलैंड बेहद मशहूर हैं.
![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e5dea764-bf14-4b0b-b1ed-b2a14ad92e69/ui.jpg)
मनाली (Manali Honeymoon)- भारत के फेमस हनीमून डेस्टिनेशन्स में से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली एक है. ये जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. यहां की खूबसूरत वादियां और कमाल का मौसम कपल्स को रोमांटिक फील कराता है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए मनाली बेस्ट जगह हो सकती है.
![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/32daf515-d972-4411-9a81-869f684f03d2/rr.jpg)
केरल(Kerala Honeymoon) – केरल में हनीमून के लिए भारतीय पर्यटकों की सूची में टॉप पर रहा है. प्राकृतिक खूबसूरती से भरा यह राज्य हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हनीमून जोड़ों के लिए केरल स्वर्ग से कम नहीं है. आपके लिए यहां एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है. यहां बैकवॉटर, रेत से भरे शांत समुद्र तट, हरियाली, कोहरे से ढकी पहाड़ियां और ऐसे कई खूबसूरत नजारे आपको बेहद रोमांटिक फील देगा.
![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8c34af75-d22e-4e89-abe9-487af8438185/M.jpg)
गोवा (Goa Honeymoon)- भारत में शादी का सीजन शुरु होते ही कपल्स अपने हनीमून डेस्टिनेशन का प्लान करते हैं. ऐसे में भारत के बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की सूची में हमेशा गोवा को पहले नंबर पर रखा जाता है. यहां हनीमून कपल के लिए रोमांटिक पल बिताने के लिए कई बेस्ट जगहें हैं. गोवा के समुद्र किनारे किसी रेस्तरां में बीयर के मजे लेना या बीच पर बने किसी रिजॉर्ट में सूरज को डूबते हुए देखना, गोवा में कई ऐसी जगह हैं जहां कपल यादगार पल बिता सकते हैं और इंज्वाय कर सकते हैं.
![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8fc8e5e1-424d-4f96-b559-ee29978add59/hhhhhhhhh.jpg)
गंगटोक (gangtok Honeymoon)- गंगटोक न्यूली मैरिड कपल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक है, यहां पर आप ट्रैकिंग, ताशी व्यू पॉइंट से माउंट कंचनजंगा के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए यहां के मार्केट से मखमली फर की बनी शॉल और कई अन्य चीजों की शापिंग भी आपको बेहद आनंद देगा.
![Best 5 Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है भारत की ये जगहें, देखें Photo 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/54600981-b51e-434c-9f03-21de72385104/kkkkkkk.jpg)
मालदीव (Maldives Honeymoon)– मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप समूह राज्य है, जो अपने शानदार वॉटर विलाज के लिए मशहूर है. हर साल न्यू कपल्स के लिए ये बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन्स में से एक होता है. बता दें कि इस डेस्टीनेशन पर 100 से ज्यादा रिजॉर्ट हैं और सभी बेहद सुंदर और सुकून देने वाले नजारा के साथ समुंद्र का किनारा भी हैं