![शहनाज गिल से लेकर अब्दु रोजिक तक, बिग बॉस के बाद इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने ऑफर की फिल्म 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f6a0beef-d91e-4659-9d53-b435fac7ab78/shehnaaz_abdu.jpg)
बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो में से एक रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. ये रियलिटी शो झगड़े, विवादों और लव एंगल से दर्शकों का ध्यान खींचने में हमेशा कामयाब रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट को घर से निकलने के बाद फिल्मों का भी ऑफर दिया है.
![शहनाज गिल से लेकर अब्दु रोजिक तक, बिग बॉस के बाद इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने ऑफर की फिल्म 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/68e3ff12-6d8d-420a-beb9-d9d7458a3e84/abdu1.jpg)
अब्दु रोजिक
बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भले ही शो को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन फैंस के बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी है. अब खबर है कि सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. अब्दु फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे.
![शहनाज गिल से लेकर अब्दु रोजिक तक, बिग बॉस के बाद इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने ऑफर की फिल्म 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/37da77ab-9560-4a39-9f00-cf2592c609f7/shehnaaz_gill_affair.jpg)
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपने चुलबुले और प्यारे स्वभाव से लाखों दिलों पर राज करती है. उन्होंने न केवल दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि सलमान खान को भी अपनी मासूमियत से लुभाने में कामयाब रहीं. जिसके बाद सलमान ने शहनाज को किसी का भाई किसी की जान से लॉन्च करने का फैसला कियाा.
![शहनाज गिल से लेकर अब्दु रोजिक तक, बिग बॉस के बाद इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने ऑफर की फिल्म 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/77a46321-b3dd-4fe4-bd67-56766291b121/nora_fatehi_6.jpg)
नोरा फतेही
दिलबर गर्ल नोरा फतेही भी बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रही हैं. शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि और लोकप्रियता मिली. एक्ट्रेस को सलमान खान ने भारत फिल्म में काम दिया था.
अरमान कोहली
बिग बॉस सीजन 7 के प्रतियोगी अरमान कोहली काफी पॉपुलर हुए. शो में उनकी और तनीषा मुखर्जी की केमिस्ट्री ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. एक्टर शो के बाद सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आए थे.
![शहनाज गिल से लेकर अब्दु रोजिक तक, बिग बॉस के बाद इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने ऑफर की फिल्म 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/451d3c13-2fcf-40bb-8b01-96ff08704c2a/actress_sana_khan_got_married.jpg)
सना खान
बिग बॉस सीजन 6 की अभिनेत्री सना खान ने भले ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया हो, लेकिन बिग बॉस से उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. एक्ट्रेस को भी सलमान खान के साथ जय हो में काम करने का मौका मिला.