![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b8c3941e-23d2-4fe7-be78-b6418b5965b0/sidharth2.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है. एक्टर ने साल 2012 में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद अभी तर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8126f0a4-7c05-4d01-b639-30e9343bc31a/sidharth.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के हैंडसम हंक माने जाते है. उनपर कई फीमेल फैन मरती है. लेकिन क्या आप जानते है कियारा आडवाणी से पहले एक्टर किस-किस एक्ट्रेस से इश्क लड़ा चुके है. चलिए आपको हम बताते है.
![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/606b192e-23f3-4535-a87e-0ca47e08f223/sidharth4.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी करने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की खबरें हर दिन लाइमलाइट में छाई रहती है. फैंस को दोनों की शादी को काफी इंतजार है.
![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e1aeeae2-2ab7-4ae7-aa67-d19410f4d01b/sidharth3.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम आलिया भट्ट के साथ जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया है. साल 2017 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थी. बता दें कि दोनों ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था.
![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8249e56f-541d-4114-bec5-403b1b823e25/sidharth5.jpg)
सिद्धार्थ का नाम तारा सुतारिया के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने साथ में फिल्म ‘मरजावां’ में काम किया था. दोनों ने एक-दूसरे पर क्रश होने की बात भी कही थी. लेकिन जिसके बाद दोनों ने कहा था कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं था.
![Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी से पहले इन हसीनाओं संग दिल लगा चुके हैं सिद्धार्थ! चौथे नाम पर अटक जाएगी नजर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3132d5f9-a36e-45ff-8927-137c6718c6c1/siharth4.jpg)
साल 2017 में एक फिल्म आई थी, ‘ए जेंटलमैन’. इस मूवी में सिद्धार्थ के साथ जैकलीन फर्नांडिस थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की अफेयर की खबरें उस समय आई थी. हालांकि दोनों में से किसे ने भी इस पर कभी बात नहीं की.