![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e3568801-9606-43dd-9235-36be0dcba4cd/1_mesh_rashi.jpg)
फैमिली में आपसी सदभाव, विश्वास में कमी होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान रखें, सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. तनाव का निराकरण शीघ्र ही होगा. अविवाहितों के लिए यह समय अच्छा है. मनोनुकूल जीवन साथी मिलने का संयोग बनेगा. जॉब में ट्रान्सफर, प्रमोशन होने के योग हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/79f43da3-cbf8-4d6f-8d74-73bc7965f5d8/2_Vrushabh.jpg)
परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी. अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह होने का संयोग मिलेगा. करियर में पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. करियर के लिए नये आइडिया आएंगें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b035e663-9ab5-4737-9b9e-bfc9f0aeb6bb/3_Gemini_rashi.jpg)
आपसी संबंध में गलतफहमियां, शक सन्देह दूर होगी. अपने पार्टनर के साथ खुशी का पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं समय मौज-मस्ती में बितेगा. वैवाहिक जीवन का आनन्द लेंगे. करियर के लिए यह समय विशेष लाभदायक है. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. सफलता मिलेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a6415356-0a67-4965-a926-7992615c8f9e/4_Cancer.jpg)
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बड़े-बुजुर्गों के व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी. आपसी रिश्ते में अतरंगता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने में आसान होगा. अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय विशेष अनुकूल है. प्रोफेशन में नई तकनीक का प्रयोग करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ac974add-4836-485e-9a9e-17e5982bc677/5_Leo.jpg)
कोई भी डिसीजन लेने से पहले सोच लें. अपने प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करें. कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको सफलता मिलने में और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. जो लोग जॉब में हैं, उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/fb11c1de-3273-4fc3-b6f5-d9e2e32ff951/6_Virgo.jpg)
भौतिक सुख-सम्पदा में कुछ वृद्धि होगी. आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. बेरोजगार युवाओं को जॉब के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/52c97bb8-5603-43ed-a7ae-43a560556a49/7_Libra.jpg)
परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. आप किसी समारोह, पार्टी, आदि में शरीक होंगे. इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. नई जानकारियां, सूचना और खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएगी. बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/10136291-3023-4407-a621-d1d257a2903b/8_Scorpius.jpg)
परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगे. करियर में कोई नया अवसर मिलने के चांसेज हैं. फाइनेंशियल मैटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होंगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a2933fc4-8168-4682-b1b2-f3b90f1e94bb/9_Sagittarius.jpg)
शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. करियर के क्षेत्र में आपके दिमाग में नया आइडिया आयेगा. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा. महत्वकांक्षाएं पूरी होंगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/890bc2d2-0ee3-4684-b466-f8afd0d90e34/10_Capricornus.jpg)
चारों तरफ से खुशियां प्राप्त होंगी. लव लाइफ में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारने का प्रयास करें. युवाओं के लिए भी यह समय चुनौती भरा रहेगा. परिश्रम से सक्सेस मिलेगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिलने के योग हैं
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/84596adb-9d56-4edd-8194-c8f47433a7fc/11_Aquarius.jpg)
प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. सरकारी क्षेत्र में रूका हुआ काम पूरा होगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023): जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कैसा बीतेगा? 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/35d74471-22d0-4da8-bd3d-370a8df992fa/12_Pisces.jpg)
नया काम या नया निवेश सोच-समझकर करें. प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अंतरंगता बढ़ेगी. रिश्ते में अधिक मजबूती आएगी. आपकी योजना, कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा. स्टूडेन्ट की अध्ययन में रुचि बढेगी.