![Apple के Ceo की सैलरी कटकर हो गई आधी! Iphone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/5815582f-e077-4779-b510-7251ef271528/tim_cook.jpg)
Tim Cook Salary: महंगे आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) की सैलरी कटकर लगभग आधी हो गई है. दरअसल, कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी सैलरी को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था.
![Apple के Ceo की सैलरी कटकर हो गई आधी! Iphone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/40d3acaa-a1c4-4d75-81d8-b35120aac877/tim_cook_salary_cut.jpg)
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक को इस साल 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग चार अरब रुपये) मिलेंगे. यह रकम पिछले साल उन्हें मिले 9.94 अरब डॉलर से लगभग आधी है. इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था.
![Apple के Ceo की सैलरी कटकर हो गई आधी! Iphone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f19c3785-e8c4-4377-9ab5-fbffe4704f4b/Tim_Cook.jpg)
टिम कुक के पिछले साल के पैकेज की कई शेयरहोल्डर्स ने आलोचना की थी. 2011 में ऐपल के सीईओ बने कुक, कंपनी को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. ऐपल बोर्ड ने भी कुक के प्रदर्शन की सराहना की है. 62 साल के कुक ने अपनी संपत्ति को धर्मार्थ कार्यों के लिए देने का संकल्प लिया है.
![Apple के Ceo की सैलरी कटकर हो गई आधी! Iphone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b6ef9c7b-3ddc-4dab-bba8-72241e5edf8f/apple.jpg)
आईफोन बनानेवाली कंपनी ऐपल ने पिछले साल शेयरों में काफी गिरावट देखी थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था. ऐपल के शेयर पिछले साल 27% तक गिरे थे. इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7% तेजी आयी है. ऐपल का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है.
![Apple के Ceo की सैलरी कटकर हो गई आधी! Iphone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/bec616f0-a376-4ca9-bb4b-3a6a66480bc4/apple_security_flaw.jpg)
सऊदी अरामको 1.883 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. इनके बाद टॉप-10 लिस्ट में क्रमश: माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेजन, बर्कशायर हैथवे, वीजा, एक्सन मोबिल, यूनाइटेडहेल्थ और जॉनसन एंड जॉनसन के नाम शामिल हैं.