![Hrithik Roshan: जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को मिले थे 100 रुपये, जानें पूरा किस्सा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a7c1f88d-8cd4-459e-b47d-8ee9f47a7fdb/hrithik.jpg)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक अपने दमदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते है. इसके अलावा उन्हें ग्रीक गॉड का दर्जा भी मिला है. आज ऋतिक करोड़ों कमाते है, लेकिन क्या आप जानते है उनकी पहली कमाई कितनी थी.
![Hrithik Roshan: जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को मिले थे 100 रुपये, जानें पूरा किस्सा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/938d4239-d3f3-4df0-a8f3-4baf39044184/hrithik4.jpg)
ऋतिक रोशन की पहली कमाई सिर्फ 100 रुपये थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने छह साल की उम्र में फिल्म ‘आशा’ में काम किया था. फिल्म में उन्हें सिर्फ जितेंद्र के पैर छूने थे. उनका बस इतना छोटा सा रोल था. इस रोल के लिए उन्हें 100 रुपये मिले थे.
![Hrithik Roshan: जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को मिले थे 100 रुपये, जानें पूरा किस्सा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ea1f9f72-2d03-4058-8ca2-863db931a0f1/hrithik.jpg)
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक रोशन ने कुछ फिल्मों में काम किया था, जिसमें ‘भगवान दास’, ‘आसपास’, ‘आप के दीवाने’ शामिल है. जिसके बाद फिल्म कहो ना प्यार से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
![Hrithik Roshan: जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को मिले थे 100 रुपये, जानें पूरा किस्सा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b4a3dc56-e43c-490b-ad2a-06ef1c8d055a/hrithik2.jpg)
पिछली बार ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे. हालांकि ये मूवी दर्शकों को पसन्द नहीं आई. उनकी आने वाली फिल्मों में फाइटर है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे. इसके अलावा वो वॉर और कृष 4 में भी दिखेंगे.
![Hrithik Roshan: जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को मिले थे 100 रुपये, जानें पूरा किस्सा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c121e92e-aea5-4f85-8012-424918419296/saba.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रही है. दोनों अक्सर साथ में वेकेशन एजॉय करते दिख जाते है. हाल ही में ऋतिक अपनी दोनों बेटे के साथ छुट्टियां मनाने गए थे और इसमें सबा भी थी.