![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e5c96034-7449-438e-9829-79acdb6de59a/cold_wave.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गयी. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हाल नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच अधिकतर लोग अपने घरों के अंदर हैं और खुद को गर्म रखने के लिए हीटर चला रहे हैं और गर्म पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के लिए भी शुक्रवार के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/19abeb11-90e0-48f6-82e7-07658f118ece/mausam_ki_khabar.jpg)
राजस्थान में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू और करौली सहित कई जिलों में गलन भरी शीत लहर का प्रकोप जारी रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. चूरू और सीकर में शून्य से नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किए जाने के साथ रेगिस्तानी राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस किया गया.
![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/713f3c2a-a261-41aa-92fc-4551c4a69c63/north_india_weather.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश के छह संभागों और 14 जिलों में मध्यम से घने कोहरे के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने यह भी कहा कि राज्य के दो जिलों में पिछले 24 घंटे में दिन में शीतलहर चली, जबकि चार जिलों में ‘अत्यधिक सर्दी’ और राजधानी भोपाल एवं इंदौर सहित 12 जिलों में ‘सर्द दिन’ रहा.
![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/5a8ca426-ed71-4598-bedf-371dfb132813/weather.jpg)
बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. गोपालगंज की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया. ठंड के वजह से लोग घर में रहने को विवश हैं. सर्द मौसम में सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है.
![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ec2ecf65-a1cf-42a7-9a2a-0b51fe704dac/weather_news.jpg)
झारखंड मे ठंड बढ़ गयी है. शीतलहर चलने के कारण अगले दो दिनों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में पारा चार से पांच डिग्री तक गिर सकता है.
![Weather News Today: ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, जानें अपने इलाके का मौसम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/203dcd82-38cf-4141-8735-2e2c70c27e85/weather_today.jpg)
यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज, 6 जनवरी 2023 को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.