![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम, यकीन नहीं हो तो देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/6eb9a1e7-9200-43de-b43e-40981cf88666/shyam_pthak.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी शादी को लेकर अक्सर टेंशन में रहते हैं.
![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम, यकीन नहीं हो तो देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/687c2937-e3d1-4e50-bbab-15bef654c11e/shyam_pathak.jpg)
श्याम पाठक काफी टैलेंटेड है. वह हिंदी फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. अगर आपको यकीन नहीं होता तो ये फोटोज देख लीजिए, जिसमें श्याम को एक्टिंग करते देखा जा सकता है.
![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम, यकीन नहीं हो तो देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ef6540b8-77a2-4d2b-ba19-72d1de15cb93/shyam_pathak_photo.jpg)
श्याम पाठक चाइनीज फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में नजर आए थे. इस फिल्म का क्लिप खुद श्याम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनको इंग्लिश बोलता देख फैंस हैरान हो गए. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी थे.
![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम, यकीन नहीं हो तो देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7b4f13bf-8c59-4b70-96cf-bf6f5ac059d0/shyam_pathak_photos.jpg)
श्याम पाठक ने कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है. स्ट्रगल के दिनों में वह चॉल में रहते थे और सेल्समैन का काम किया करते थे. घर की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें ये काम करना पड़ता था.
![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम, यकीन नहीं हो तो देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f7da64ea-cfca-40b9-9445-3063306ebd9e/popatlal_photos.jpg)
श्याम पाठक पेशे से सीए थे. हालांकि उन्हें एक्टिंग में बचपन से ही दिलचस्पी थी. उन्हें राजा की रसोई नाटक में एक नैरेटर का रोल मिला. वहां काम किया और ग्लैमर वर्ल्ड में जगह मिल गई. आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में लोग जानते हैं.