![Anupama की रुपाली गांगुली पर जब बाइक सवारों ने किया था हमला, काफी डर गई थी एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/89f9d0d1-4ddb-41b2-a7e8-214d0e0fb9e3/rupali.jpg)
सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली दर्शकों की फेवरेट है. शो टीआरपी में किसी को अपने आगे टिकने नहीं देता. रुपाली से जुड़ी बाते लोग जानना चाहते है. एक किस्सा आपको बताते है जब उनके साथ सड़क पर एक हादसा हो गया था.
![Anupama की रुपाली गांगुली पर जब बाइक सवारों ने किया था हमला, काफी डर गई थी एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e2b8a46c-98c6-4dfe-b59a-814981484f50/rupali3.jpg)
दरअसल, साल 2018 में रुपाली की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था और उस वक्त उनके साथ कार में उनका बेटा भी था. हुआ ये था कि एक्ट्रेस अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी उनकी गाड़ी एक बाइक से टकरा गई. इसमें किसी को चोट नहीं आई. लेकिन बाइकसवार दोनों बाइक से उतर आए.
![Anupama की रुपाली गांगुली पर जब बाइक सवारों ने किया था हमला, काफी डर गई थी एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e1b2f071-c8f4-4a75-922f-fd28e37a2abe/rupali4.jpg)
एक शख्स ने कार की बोनिट पर लात मारी और एक्ट्रेस को गाली देने लगे. दूसरे शख्स ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जो रुपाली के हाथ में भी लगे. उनके हाथ से खून बहने लगा. एक्ट्रेस काफी डर गई थी. हालांकि किसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी उस दिन.
![Anupama की रुपाली गांगुली पर जब बाइक सवारों ने किया था हमला, काफी डर गई थी एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/49a530f1-fd21-4e27-850d-1a10262e25af/rupali5.jpg)
रुपाली ने इसके बारे में बताते हुए कहा था, ‘मुझे पता भी नहीं चला कि मेरी गाड़ी, उनकी बाइक से टच भी हुई. उसमें से एक ने मुझे बुरा कहना शुरू कर दिया. मैंने हाथ जोड़ा और माफी मांगी क्योंकि मेरे साथ मेरा बेटा था.’ रुपाली ने उन दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उन्हें पकड़ लिया था.
![Anupama की रुपाली गांगुली पर जब बाइक सवारों ने किया था हमला, काफी डर गई थी एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/99dade05-1c77-47ea-b082-263f7a218eb8/rupali2.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुपाली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. अश्विन एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है. एक्ट्रेस अपने पति और बेटे के साथ अक्सर तसवीरें शेयर करती रहती है.