![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f2eba74c-32e7-4520-a59c-7e852550befe/11.jpg)
पटना. नववर्ष की मंगलकामना लिए महावीर मन्दिर में भक्तों का हुजूम 2023 की पहली तारीख को उमड़ पड़ा. शनिवार की रात जैसे ही 12 बजा कि जय सिया राम के नारों से महावीर मंदिर गूंजा उठा. भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल स्वयं दिनभर मन्दिर परिसर में रहकर प्रबंध देखते रहे.
![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ccf70456-39ab-48bd-bd27-e5d7ee7b8ee6/12.jpg)
महिला-पुरुष, युवा-वृद्ध सभी अपने अराध्य हनुमानजी की एक झलक पाने और अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना लिए पंक्तिबद्ध होकर अनुशासित भाव से महावीर मन्दिर में पूजा-अर्चना की.
![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7074aa14-2212-40e8-a37d-fb9e1f2620f2/13.jpg)
भक्तों की सुविधा के लिए पटना पुलिस के जवान और पदाधिकारी लगाये गये थे. महावीर मन्दिर की ओर से एक सौ निजी सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता तैनात थे. विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से महावीर मन्दिर में दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.
![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/cd68afdd-bb3b-4dc4-9508-d38c92070f48/15.jpg)
आचार्य किशोर कुणाल ने नववर्ष पर भक्तों के कल्याण की कामना करते हुए बताया कि शनिवार को साढ़े पांच हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. रविवार को देर रात तक लगभग 10 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री अनुमानित है.
![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7df0c367-50b2-4862-b1db-8c3b0d0e3066/16.jpg)
महावीर मंदिर के बाहर मध्य रात्रि से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी थी. रविवार की सुबह 5 बजे हनुमानजी की जागरण आरती हुई. उसके बाद भक्तों के लिए प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया जो रविवार की देर रात्रि तक जारी रहेगा. सुबह 11 बजे की आरती के समय भक्तों की कतार वीर कुंवर सिंह तक जा पहुंची.
![पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1f431dd2-ed76-4d17-8217-eb57e9fa1cb7/20.jpg)
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि धर्म को अस्पतालों के जरिए परोपकार से जोड़ने के कारण महावीर मन्दिर में भक्तों की आस्था बढ़ती जा रही है. पहली जनवरी को एक लाख से ज्यादा भक्तों के महावीर मन्दिर पहुंचने का अनुमान किया गया है.