![Hindi Web Series Of 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, List 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/5aa333ef-24fe-467e-8b4c-f4e62d1239c7/family_man.jpg)
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ दर्शकों को काफी पसन्द आई थी. शारिब हाशमी और प्रियामणि स्टारर सीरीज अगले साल 2023 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसमें मनोज एक मिडिल क्लास ऑफिसर श्रीकांत तिवारी के रोल में है.
![Hindi Web Series Of 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, List 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9cf3bbcf-db9f-4777-9ff3-80831c27cdd7/guddu.jpg)
मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीजन काफी सुपरहिट रहा. दर्शक काफी बेताबी से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अमेजान प्राइम वीडियो पर तीसरा सीजन जबरदस्त तरीके से रिलीज किया जाएगा.
![Hindi Web Series Of 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, List 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e9287f6b-c322-48cd-a774-8d45c2e3078b/shahid.jpg)
शाहिद कपूर की क्राइम थ्रिलर सीरीज फर्जी अमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज से एक्टर ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे है. बता दें कि पिछले बार एक्टर फिल्म जर्सी में नजर आई थे, जो फ्लॉप रही थी.
![Hindi Web Series Of 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, List 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1cff2811-2909-4e18-a4c7-dd501e0b3319/rahkumaar.jpg)
राजकुमार राव, दुल्कर सलमान और आदर्श गौरव की गन्स एंड गुलाब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये सीरीज 1990 के दशक को दिखाती है, जिसमें दर्शकों कों रोमांस, अपराध थ्रिलर और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा.
![Hindi Web Series Of 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, List 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/070a968b-eda9-4f89-a12d-d345895625c1/aankhein.jpg)
ये काली काली आंखें का पहला सीजन काफी दिलचस्प था. ये सीरीज नेटफिल्क्स पर रिलीज हुआ था और अब इसका दूसरा पार्ट जनवरी 2023 में रिलीज किया जाएगा.