![शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया एक बड़ा सरप्राइज, गिफ्ट की इतनी महंगी चीज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/acec0baa-2009-435f-8d3a-5bb2ee19f647/dipika.jpg)
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ को बेहद प्यार करते है. शोएब ने अपनी वाइफी को बेहद महंगा तोहफा दिया है, जिसे उन्होंने फैंसे के साथ शेयर किया है. चलिए आपको बताते है वो क्या चीज है.
![शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया एक बड़ा सरप्राइज, गिफ्ट की इतनी महंगी चीज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/28e13778-26da-48cc-a296-58cb975a6b16/dipika2.jpg)
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू गाड़ी तोहफे में दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज इस ग्रैंड एडिशन का जश्न मना रहे हैं… अपने ब्रांड न्यू BMW X7 को घर ले जा रहे है. यह पल आभार, खुशी और ढेर सारी खुशियों से भरा है… यह खास आपके लिए है दीपिका.
![शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया एक बड़ा सरप्राइज, गिफ्ट की इतनी महंगी चीज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/35a99806-ea48-4cfa-b523-690be9a98cf0/dipika5.jpg)
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर मिले थे. दोनों की पहले दोस्ती हुई और बाद में उन्हें प्यार हो गया. साल 2018 में दोनों ने शादी किया था.
![शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया एक बड़ा सरप्राइज, गिफ्ट की इतनी महंगी चीज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2df002d5-f474-4389-9d3d-641fae545209/dipika4.jpg)
शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. सबा की हाल ही में शादी हुई है. उनके ब्लॉग काफी ज्यादा पॉपुलर होते है और उसपर मिलियन व्यूज होते है.
![शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को दिया एक बड़ा सरप्राइज, गिफ्ट की इतनी महंगी चीज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3171e7f7-185d-4328-9c9a-602b237a1c9e/dipika3.jpg)
शोएब इब्राहिम इन दिनों सीरीयल अजूनी में नजर आ रहे है. इसमें वो राजवीर का किरदार निभा रहा है. शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.