27.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 04:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : सिमडेगा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी अरेस्ट

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा (रविकांत साहू) : इंटरनेट से किशोरी का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में जशपुर पुलिस ने सिमडेगा से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जशपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में किशोरी ने बताया था कि सिमडेगा निवसी राहुल प्रसाद से उसका परिचय इंटरनेट से वर्ष 2021 में हुआ था. राहुल से उसका लगातार चैटिंग हो रहा था. इस दौरान आरोपित ने पीड़िता को बहलाकर मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता पर दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

- Advertisement -

पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी महावीर यादव को मारी गोली, रांची रेफर

कोडरमा (विकास) : कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना भवन से करीब एक किलोमीटर दूर बीएसएनएल मोबाइल टावर के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी खरखार के कटारियाटांड़ निवासी महावीर यादव पर फायरिंग की. इसमें ये गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम की है. गोली महावीर यादव के कमर में लगी है, जबकि एक गोली उनकी गाड़ी के ड्राइविंग गेट के निचले हिस्से में लगी है. इनकी हालत नाजुक है. इन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.

वज्रपात से तीन लोग झुलसे, एक की मौत, दो घायल

गुमला (दुर्जय पासवान): गुमला जिला स्थित भरनो प्रखंड के वनटोली गांव में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गये. ग्रामीणों ने तीनों की जान बचाने के लिए गोबर के ढेर में ढंक दिया, परंतु एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो महिला घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है. शुक्रवार को जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इससे खेत में काम कर रहे 22 वर्षीय आज़ाद उरांव की मौत हो गयी. उसकी मां चरिया उरांव घायल हो गयी.

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने की गोली-बारी, बाल-बाल बची पुलिस

हजारीबाग (अरुण कुमार यादव) : केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू स्थित बगुताबार जंगल के समीप टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने पुलिस पर गोली-बारी की है. टीएसपीसी के द्वारा फायरिंग में एक पुलिस जवान को गोली छू कर निकल गई. पुलिस जवान सुरक्षित है. केरेडारी पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है.

घर बनाने की सामग्री ले कर जा रही पिकअप वैन पलटी, मजदूर की मौत

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला थाना के सीनी ओपी अंतर्गत पानारोल गांव के समीप घर निर्माण के लिए सामान ले जा रही पिकअप वैन के पलटने से मजदूर मो इस्लाम की दबकर मौत हो गई. घटना गुरूवार देर शाम की बतायी जा रही है. मृत्तक कमलपुर गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीनी बाजार निवासी श्याम प्रसाद मंडल की जय मां मनसा ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट छड़ की रोड की दुकान है. कमलपुर के 25 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम श्याम प्रसाद मंडल के यहां एक वर्ष से मजदूर का काम करता था. परिजन व ग्रामीण मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद दो लाख पर समझौता हुआ.

गिरिडीह में नदी में तैरता मिला युवती का शव

गिरिडीह (मृणाल) : नदी में तैरता युवती का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. युवती का शव उसरी नदी में मिला है. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी है. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

पाइप चोरी करते पश्चिम बंगाल के शंकर मल्लिक एवं झंटू मल्लिक अरेस्ट

पूर्वी सिंहभूम (राकेश सिंह) : चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत सुगनीबासा स्कूल के समीप स्थित पुराना पंचायत भवन से लगभग 800 पीस चापाकल की पुरानी पाइप चोरी हो गयी. शुक्रवार की दोपहर पाइप चोरी करते पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम के शंकर मल्लिक एवं झंटू मल्लिक को नगर पंचायतकर्मियों ने दबोच लिया. इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई. चाकुलिया थाना के एसआई जयकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि चाकुलिया स्थित स्वर्णरेखा कॉलोनी के एक व्यक्ति के कहने पर चोरी की गई. चोरी के बाद सभी पाइप को चाकुलिया के ही दिघी एवं पुराना बाजार स्थित स्क्रैप टालों में बेच दिया गया.

झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर मचाया उत्पात

रांची (अखिलेश महतो) : रांची के सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के जिलिंगसेरेंग गांव में बीती रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. गांव में घुसकर दरवाजा तोड़ा. धान खाया. घर क्षतिग्रस्त किया. जिलिंगसेरेंग गांव के दुर्गा प्रसाद पातर मुंडा के घर का दरवाजा और एलबेस्टर को तोड़कर नष्ट किया. ग्रामीणों ने हो-हल्ला व पटाखा की मदद से काफी मशक्कत के बाद गांव से हाथियों को भगाया, लेकिन एक हाथी बिछड़कर गांव में प्रवेश कर आतंक मचाया. हाथी प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण दहशत में है. रतजगा करने को विवश हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी से निजात दिलाने की मांग की है.

अवैध ब्लास्टिंग का महिलाओं ने किया विरोध

तोपचांची (दीपक पांडेय) : धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के अमलखोरी में संचालित श्री बाला जी स्टोन चिप्स, मेसर्स सोन बाबा स्टोन मिनरल्स, मेसर्स छिन्नमस्तिका स्टोन मिनरल्स, मां तारा स्टोन वर्क्स द्वारा अवैध तरीके से ब्लास्टिंग के कारण दर्जनों महिलाएं क्रशर व पत्थर माइंस पहुंच विरोध जतायीं और ब्लास्टिंग को बंद करा दिया. महिलायें बारिश में पत्थर माइंस के सामने धरने पर बैठी थीं.

गुमला में थानेदार को कुचलने का प्रयास

गुमला जिला स्थित बिशुनपुर थाना के थानेदार सदानंद सिंह को पशु तस्करों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. परंतु बाइक में सवार थानेदार सड़क के किनारे हो गये. जिससे उनकी जान बची. थानेदार को कुचलने के प्रयास के चक्कर में बोलेरो गाड़ी पलट गयी. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो में सवार सात पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रक में ठूंस कर ले जा रहे 57 मवेशियों को भी जब्त किया है. थानेदार से सभी मवेशियों को किसानों के बीच बांट दिया.

पांचवें दिन जांच के लिए पहुंची ईडी की टीम

साहिबगंज : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आज पांचवें दिन सुबह फेरी सेवा संचालक के आवास पहुंचकर छानबीन की. इसके बाद ईडी की टीम तालझारी ओर बाकुड़ी पहुंचकर जांच कर रही है. ड्रोन कैमरे के जरिए ईडी की टीम खनन क्षेत्र की जांच कर रही है. इससे पूर्व ईडी की टीम ने गुरुवार शाम को मिर्जाचौकी से आने के बाद वन प्रमंडल कार्यालय पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज खंगाला था और पूछताछ की थी.

पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, रिम्स रेफर

रांची (केदार) : पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस का अटैक आया है. पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स रेफर किया गया है.

CM हेमंत सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का किया शिलान्यास

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया-एक में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी. इसके निर्माण होने के साथ ही राज्य से निर्यात आधारित कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. इसके बनाने में 44 करोड़ 22 लाख 52 हजार 415 रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, इसे 24 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

झामुमो नेता पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती

Jharkhand Breaking News Live : सिमडेगा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी अरेस्ट
Jharkhand breaking news live : सिमडेगा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी अरेस्ट 1

रांची (राजीव पांडेय) : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार JMM नेता पंकज मिश्रा की तबीयत खराब होने पर रिम्स में भर्ती कराया गया है. पंकज को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स में भर्ती कराया गया है. टेंडर मैनेज मामले में ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इनदिनों ईडी की रिमांड पर पंकज मिश्रा हैं. ईडी की रिमांड पर चल रहे पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की दोपहर पंकज मिश्रा को रिम्स लाया गया. उनको रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने तेज पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद रिम्स लाया गया. उनको रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप और मेडिसिन के डॉ संजय सिंह की देखरेख में भर्ती किया गया. अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच का परामर्श दिया गया है. पंकज मिश्रा के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने पर भी विचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वह ईडी की रिमांड पर हैं.

खनन और वन विभाग ने क्वार्ट्ज पत्थर से पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

Jharkhand Breaking News Live : सिमडेगा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी अरेस्ट
Jharkhand breaking news live : सिमडेगा से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी अरेस्ट 2

गिरिडीह : औधोगिक क्षेत्र के टिकोडीह में स्थित क्वार्टज पत्थर से पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में खनन और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की है. छापामारी के क्रम में टीम ने क्वार्ट्ज पत्थर के स्टॉक से सबंधित कागजातों को जब्त कर लिया है. साथ ही फैक्ट्री के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से क्वार्ट्ज पत्थरों का स्टॉक किया जाता है और फिर पाउडर बनाकर अलग- अलग जिलों में सप्लाई की जाती है. इस क्रम में टीम ने फैक्ट्री में स्टॉक सभी क्वार्ट्ज पत्थर और पाउडर के स्टॉक से संबंधित को शील कर लिया है. खनन विभाग के इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार ने बताया कि कागजातों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ दिये आपत्तिजनक बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए माफी की मांग कर रहे थे.

हाथियों के झुंड में आया युवक, हुई मौत

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : सदर प्रखंड के मोरांगी नोवकी टांड़ निवासी जितेंद्र राम पिता लालेश्वर राम को हाथियों के झुंड ने पटककर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वन विभाग ने अंतिम संस्कार के लिए मृतक की पत्नी सीमा देवी को 10 हजार रुपये दिये‍. वहीं, वन विभाग के वनपाल रामानंद राम और एसबीओ आशीष प्रसाद ने कहा कि मृतक के परिजन को करीब चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर वन विभाग देगा.

झारखंड हाईकोर्ट में शैल कंपनियों में निवेश मामले की सुनवाई

रांची (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में खनन आवंटन मामले की सुनवाई अब 26 अगस्त को होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की. इस दौरान ईडी की ओर से समय की मांग की गयी. ईडी ने सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता की तबीयत खराब होने के आधार पर समय की मांग की थी‍. इस पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 26 अगस्त को मुकर्रर की है.

वर्ल्ड ट्रेड सेेंटर का सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे शिलान्यास

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास करेंगे. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया-एक में इसका शिलान्यास करेंगे‍. इसके निर्माण से जहां निर्यातोन्मुखी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं कौशल उन्नयन और बड़े निवेश का अवसर भी मिलेगा. इसके साथ रोजगार के सृजन, भुगतान प्रक्रिया का सरलीकरण और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजार की उपलब्धता एक छत के नीचे उपबल्ध होगी.

सोनारी में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत खुटाडीह के रहने वाले अजय शाह उर्फ टिंकू पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. अजय अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर की तरफ लौट रहा था. उसी दौरान सोनारी-सी रोड स्थित जोजो पान दुकान के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद की है. अजय के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए MGM मेडिकल कॉलेज भेज दिया है़ घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी विजय शंकर, डीएसपी कमल किशोर, सोनारी थाना प्रभारी अंजनी सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है़

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) से शुरू हो रहा है़ पांच अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र में सूखे की स्थिति पर विशेष तौर पर चर्चा होगी़ दो अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-2023 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें