19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:44 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharakhand Coronavirus: झारखंड में 50 नये पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1657 हुई

Advertisement

coronavirus in Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1609 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 2 नये मामले (new coronavirus cases) सामने आये हैं. रांची के हिंदपीढ़ी (Hindipiri new coronavirus cases) में एक बार फिर सें संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां से दो पुरूष और एक महिला संक्रमित पाये गये हैं. हिंदपीढ़ी के मामले समेत रांची में पिछले 24 घंटे में कुल नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में आठ लोगों की मौत (Corona death jharkhand) हो चुकी है. कुल 630 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं और फिलहाल 963 एक्टिव केस (Coronavirus active cases) हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

झारखंड में आज मिले 50 नये पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1657 हुई

रांची : झारखंड में शुक्रवार को 50 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1657 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मामलों में चतरा से 3, गुमला से 19, सिमडेगा से 4, पूर्वी सिंहभूम से 4, पश्चिमी सिंहभूम से 4, लातेहार से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 4 और रांची (रिम्स) से 3 मिले हैं.

- Advertisement -

रामगढ़ में 8 लोगों ने कोरोना से जीती जंग

रामगढ़ जिले के आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीती. सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और 7 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने के लिए कहा गया.

पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना के 8 मरीजों को मिली छुट्टी

पश्चिमी सिंहभूम जिले में 8 लोगों को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

साहिबगंज जिला अब कोरोना से मुक्त

साहिबगंज के तीनों COVID19 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गये हैं. पहले एक और बाद में दो मरीजों को राजमहल के कोविड अस्पताल से छुट्टी मिली. साहिबगंज जिला में अब कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.

रांची के दो बड़े अस्पतालों में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

झारखंड में 12 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नये मरीज मिले हैं. राज अस्पताल और आलम अस्पताल में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं. दोनों ने निजी लैब से अपने सैंपल की जांच करवायी थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1609 हो गयी है.

बसिया में कोरोना का एक मरीज स्वस्थ होकर घर गया

गुमला के बसिया प्रखंड में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. प्रखंड में कुल 6 कोरोना के मरीज मिले थे, जिसमें अब तक 4 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. आज जिस मरीज को छुट्टी दी गयी, वह मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट में दिहाड़ी मजदूर था. पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अपने घर लौटा था. आते ही प्रशासन ने इसे ब्लॉक कोरेंटिन में रखा और उसकी जांच करायी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

गुमला का सिसई प्रखंड कोरोना से मुक्त

गुमला जिला का सिसई प्रखंड कोरोना से मुक्त क्षेत्र बन गया है. शुक्रवार को सातवां कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य होकर गुमला आइसोलेशन से रेफरल अस्पताल लौटा. यहां उसे गुलदस्ता, मास्क एवं उपहार देकर घर विदा किया गया है. उससे कहा गया कि वह जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करे. प्रखंड के 6 लोग पहले ही स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

झारखंड में कोरोना जांच के लिए लिये एक लाख लोगों के सैंपल

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अब तक एक लाख से ज्यादा (1,01,609) लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 1,00,170 की जांच हो चुकी है. कुल 1607 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. 11 जून को प्रदेश में 56 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये.

झारखंड में कोरोना के 1607 पॉजिटिव मामले, 969 एक्टिव मरीज

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1607 हो गयी है. इस वक्त राज्य में 969 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

अब कोरोना वायरस के मामले घटने की उम्मीद

झारखंड में एक मई से पांच जून तक प्रवासी काफी संख्या में आ रहे थे. हलांकि अब उनके आने का सिलसिला अब थोड़ा कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि 15 जून के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयेगी. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि मई में जितने प्रवासी आये थे. उसकी तुलना में जून में प्रवासियों का आना कम हो गया है.

एक लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच

झारखंड में कोरोना सैंपल का जांच एक लाख से पार हो गया है. 24 मार्च से शुरू हुई जांच में अब तक एक लाख एक हजार 609 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. बता दे कि 21 मार्च से को रांची में पहला मरीज मिला था उसके बाद से लगातार राज्य से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब कोई जिला अछूता नहीं है.

संक्रमितों में प्रवासियों की संख्या अधिक

राज्य में कुल 1599 संक्रमितों में 1311 प्रवासी है. जब से राज्य में प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ उसके बाद से राज्य में लागातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. सबसे अधिक प्रवासी सिमडेगा जिले से हैं. यहां 225 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में यहां से कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आये हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें