15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:10 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में आज मिले कोरोना के 250 नये मामले, कुल संख्या 5948 हुई

Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 34 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अबतक कुल 3086 मरीज हुए हैं ठीक

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 34 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

- Advertisement -

सारण में एक पुलिस जवान समेत 15 मिले कोरोना पॉजिटिव

सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. गुरुवार को सारण जिले में कोरोना के नये 10 मरीज मिले. इनमें से एक जिला पुलिस का जवान समेत अलग-अलग प्रखंडों के मरीज शामिल है. इसके अलावा सदर अस्पताल छपरा को 15 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें पांच पॉजिटिव रिपोर्ट फॉलोअप रिपोर्ट है जो इलाजरत मरीजों के हैं. इस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सारण में 134 हो गयी है.

लालू-राबड़ी ने पिछड़ों को नौकरी से वंचित किया, 15 साल में लाखों युवाओं के रोजगार पर पड़ी थी दोहरी मार : सुशील मोदी

लालू-राबड़ी ने पिछड़ों को नौकरी से वंचित किया, 15 साल में लाखों युवाओं के रोजगार पर पड़ी थी दोहरी मार : सुशील मोदीअब तक कुल 1,13,225 सैंपल की हुई है जांच

बिहार में बुधवार को अभी तक कोरोना के 5807 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं.

शेखपुरा में संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 122

शेखपुरा जिले में तीन और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अब यह संख्या यहां बढ़कर 122 हो गयी है. हालांकि, इनमें 53 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गये है. फिलहाल यहां कोरोना संक्रमित की सक्रिय संख्या 69 रह गयी है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने वाले सदर प्रखंड के ढेउसा गांव के दो और हथियावां गांव के एक शामिल है. ये सभी लखनऊ और दिल्ली से आये थे. पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी का इलाज आइसोलेशन केंद्र पर किया जा रहा है.

शेखपुरा में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हुई

बिहार में 1 लाख 10 हजार सैंपलों की जांच 

बिहार में अभी तक लगभग 1 लाख 10 हज़ार कोरोना सैम्पलों की जांच हुई पूरी. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर दी. फिलहार बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5807 हो गयी है.

बिहार में मिले 109 नये मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में गुरुवार को 109 नए कोरोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5807 पहुच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी.

लालू के 73वें जन्मदिन पर पांच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाकर राजद ने मनाया 'गरीब सम्मान दिवस'

एनएमसीएच से अब तक 224 मरीज हुए ठीक 

एनएमसीएच से बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गये. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है. ठीक होने वालों में 26 मई को भर्ती करपी बाजार अरवल के 32 वर्षीय युवक व सीवान के 25 वर्षीय युवक के साथ तीन जून को भर्ती संग्रामपुर मुंगेर की 26 वर्षीया महिला शामिल है. यहां से अब तक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं.

जहानाबाद में संक्रमितों की संख्या हुई 186

जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी जिले में दो नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 186 हो गयी. हालांकि 124 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 62 एक्टिव केस बचा है. बुधवार को मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज काको पीएचसी का चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. वहीं एक अन्य महिला मरीज मोदनगंज प्रखंड से संबंधित है. पॉजिटिव दोनों मरीजों को आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है. पीएचसी का पॉजिटिव मिले कर्मी के आठ परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

गोपालगंज कोरोना अपडेट

150 पॉजिटिव मरीज

100 मरीज हुए ठीक

50 का चल रहा इलाज

बक्सर में दो और मिले कोरोना के पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो और नये मामले सामने आये हैं. जिसमें एक बक्सर स्थित कोरेंटिन सेंटर पर मिला है. जबकि दूसरा ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित कोरेंटिन सेंटर से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिला है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. साथ ही उनके ट्रैवेल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.

आइजीआइएमएस में ऑपरेशन स्माइल ने बांटे एक हजार एन 95 मास्क

आइजीआइएमएस में बुधवार को कटे होंठ और तालू का मुफ्त ऑपरेशन करवाने वाली संस्था ऑपरेशन स्माइल की ओर से एक हजार एन 95 मास्क बांटे गये. संस्था द्वारा पूरे दिन मरीजों, परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच इसका वितरण किया गया. इस मौके पर आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल की यह पहल सराहनीय है. कोरोना महामारी जैसी विकट घड़ी में ऐसे कार्यों से जरूरतमंद तबकों की मदद की जा सकती है

पटना जिले में बन गये 38 कंटेनमेंट जोन

पटना जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 38 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं. जिले में 29 मई तक मात्र 19 कंटेनमेंट जोन थे. लेकिन मात्र 11 दिन में 19 और कंटेनमेंट जोन बन गये. इसके साथ ही मात्र दो ही कंटेनमेंट जोन पाटलिपुत्र अंचल व पश्चिमी जजेज कॉलोनी आरपीएस मोड़ को 29 मई के बाद हटाया गया है. इसमें पटना सिटी अनुमंडल में 10, पटना सदर में 19, दानापुर में आठ व मसौढ़ी में एक है. इसके अलावे 13 से अधिक कंटेनमेंट जोन 29 मई से पहले हटाये जा चुके हैं. खाजपुरा के कंटेनमेंट जोन का क्षेत्र भी छोटा कर दिया गया है. विदित हो कि अंतिम कोरोना पॉजिटिव मिलने के 28 दिनों बाद कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाता है.

13 जून से होगी सभी जिलों में कोरोना की जांच

राज्य के सभी जिलों में 13 जून से कोरोना महामारी की जांच शुरू हो जायेगी. फिलहाल राज्य के 32 जिलों में कोविड-19 की जांच हो रही है. गुरुवार से दो और जिलों में जांच आरंभ होगी. बाकी के चार जिलों में 13 जून से जांच शुरू कर दिया जायेगा. अभी जिन छह जिलों में जांच नहीं हो पा रही है, उनमें सीतामढ़ी ,वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहा है.

राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 5698

बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 5698 तक पहुंच गयी है. बुधवार को राज्य के 27 जिलों में कुल 243 नये मामले पाये गये हैं. कोरोना से संक्रमित 2934 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिवों में 34 की मौत हो चुकी है. विभाग द्वारा अब तक राज्य में एक लाख नौ हाजर 483 लोगों की जांच हो चुकी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें