17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:35 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Rafale Fighter jet : राफेल के भारत पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने दिये दुश्मनों को कड़े संदेश, देखें VIDEO

Advertisement

Rafale Fighter jet: भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए फ्रांस से 5 बेहद खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच चुके हैं. करीब 7300 किलोमीटर का सफर कर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सभी लैंड किये. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन विमानों की अगवानी करेंगे. राफेल की लैंडिंग को देखते हुए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना के ग्लोबमास्टर , चिनूक , हरक्युलिस एएन-32 विमानों के साथ हेलिकॉप्टर्स की भी गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं. राफेल लड़ाकू विमान के भारत आने को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पढ़ें लाइव अपडेट..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

राफेल के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने संस्कृत के श्लोक से किया स्वागत

राफेल के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत के श्लोक से स्वागत किया. लिखा, राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्!

राफेल के स्वागत में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

राफेल के स्वागत में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट. मुझे भरोसा है कि वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होता. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना और पूरे देश को बधाई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश देते हुए कहा, मुझे बेहद खुशी है कि भारतीय वायु सेना की लड़ाकू क्षमता को सही वक्त पर मजबूती मिली है. राफेल आने के से हमारी एयरफोर्स की नयी क्षमता से हमारी क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बनने वालों को चिंतित होने की जरूरत है.

अंबाला एयरबेस पर यूं दी गई सलामी, देखें VIDEO

फ्रांस से अंबाला एयरबेस पहुंचे सभी 5 राफेल फाइटर जेट्स को सलामी दी गयी.

सैन्य इतिहास में एक नये युग की शुरुआत : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, विमान अंबाला में सुरक्षित लैंड कर गए हैं. यह सैन्य इतिहास में भारत एक नया युग शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा, मैं वायुसेना को बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा. मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है.

अंबाला के आसमान में गरजे राफेल विमान, परिक्रमा करके उतरे भारतीय धरती पर

अंबाला एयरबेस पर परिक्रमा करने के बाद राफेल विमान लैंड हुए. यहां लंबे वक्त से तैयारी चल रही थी. अब वायुसेना प्रमुख इसका स्वागत करेंगे और पांचों पायलटों को शाबाशी देंगे. राफेल को वॉटर सल्यूट दिया जाएगा.

भारत पहुंचे राफेल विमान, अंबाला एयरबेस पर किया लैंड

राफेल विमान भारत पहुंच चुके हैं. पांचों विमान अंबाला एयरबेस पर करीब 3 बजे लैंड किये.

चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा भारत का राफेल

राफेल चीन और पाकिस्तान दोनों पर भारी पड़ेगा. भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है. मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम है.

अंबाला एयरबेस पर आवाजाही बढ़ी

अंबाला एयरबेस पर आवाजाही बढ़ गई है. सेना के जवान लगातार पट्रोलिंग कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पहला विमान ग्रुप कैप्टन हरकीरत लैंड करवाएंगे

5 राफेल विमानों की बैच में सबसे पहले विमान को वायुसेना की 17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह लैंड करवाएंगे. पीछे-पीछे 4 अन्य राफेल लैंड करेंगे.

राफेल को ला रहे सुखोई

राफेल विमानों की अगुवाई दो सुखोई एमकेआई विमान कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने ये जानकारी दी.

देखें, भारत के आसमान में राफेल की उड़ान

वायुसेना प्रमुख अंबाला पहुंचे

राफेल विमानों के स्वागत के लिए वायुसेना प्रमुख दिल्ली से अंबाला पहुंच चुके हैं. वो अधिकारियों के साथ एयरबेस के पास चर्चा कर रहे हैं.

स्वागत में क्या कहा गया

आईएनएस कोलकाता से भेजा गया संदेश- डेल्टा 63: ऐरो लीडर, आपका हिंद महासागर में स्वागत है. तो राफेल लीडर ने कहा- बहुत धन्यवाद. भारतीय युद्धपोत समुद्र की रखवाली में हैं, हम आश्वस्त है. आईएनएस कोलकाता- आप शान से आसमान को छुएं. हैपी लैंडिंग.

भव्य स्वागत की तैयारी

मीडिया को अब राफेल विमानों की फोटोग्राफी की इजाजत मिल गई है. अंबाला में फिलहाल मौसम साफ है. राफेल के वायुसेना में शामिल होने के बाद एक तरह से भारत आसमान में राज करेगा. अंबाला एयरबेस पर राफेल विमानों के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.

कंट्रोल रूम से किया गया स्वागत

यूएई से उड़ान भरने के बाद राफेल विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हो गए हैं. कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों का स्वागत किया और बेस्ट ऑफ लक कहा. आईएनएस कोलकता से ऑडियो जारी किया गया जिसमें हैप्पी लैंडिंग की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

यूएई से उड़े राफेल

सूत्रों के मुताबिक, राफेल लड़ाकू विमान यूएई से रवाना हो चुके हैं. दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच ये अंबाला एयरबेस पर पहुंच जाएंगे.

काउंटडाउन शुरू

राफेल के आगमन को लेकर बड़ी अपडेट है. करीब दो बजे पांचों राफेल विमान भारत पहुंचेंगे. अंबाला में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. वायुसेना प्रमुख इस दौरान अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहेंगे.

तो पायलट होंगे कोरेंटिन

एक चैनल से बातचीत में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष पीवी नाईक कहा कि जैसे ही राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंचेगा, उसका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राफेल विमान को लेकर आए पायलट को कोरेंटिन किया जा सकता है. इस बीच ग्राउंड क्रू अफसर राफेल विमानों में जरूरी सामान और हथियार लगाएंगे.

राफेल को वाटर कैनन सैल्यूट

अंबाला में इस मौके पर राफेल को लाने वाले पायलटों के परिवार भी मौजूद रहेंगे. लैंडिंग के बाद राफेल को ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ दिया जाएगा. फिर पांचों राफेल एक कतार में खड़े किए जाएंगे. इसके बाद सैन्य समारोह होगा.

अंबाला में बारिश की संभावना

राफेल के अंबाला पहुंचने का संभावित समय दोपहर 2 बजे का है, मौसम के चलते इसमें बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज अंबाला में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

Rafale: राफेल लड़ाकू विमान भारत को कैसे मजबूत करेगा? इस फाइटर जेट जुड़े अहम सवाल और उनके जवाब पढ़ें

राफेल आने से पहले राजनीति शुरू

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राफेल की कीमत को लेकर सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि ट्वीट कर कहा, एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार में 743 करोड़ रुपए तय की गई थी. लेकिन 'चौकीदार' महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मॉमग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!!

अंबाला में मौसम रहा खराब तो यहां होगी राफेल की लैंडिंग

अंबाला में अगर मौसम खराब रहा तो जोधपुर एयरबेस पर राफेल लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई जा सकती है. राफेल सिर्फ लड़ाकू विमान ही नहीं है बल्कि उसका महत्व यह भी है कि भारत राजनीतिक और सैन्य दोनों दृष्टि से फैसला करने में सक्षम है.

वायुसेना प्रमुख की मौजूदगी में अंबाला पहुंचेगी राफेल की पहली खेप

वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया रणनीतिक और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयरबेस पर बुधवार दोपहर पांच राफेल विमानों को प्राप्त कर उन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पांच लड़ाकू विमानों का यह बेड़ा आज दोपहर एयरबेस पर पहुंच रहा है. हालांकि, इन विमानों को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए मध्य अगस्त के आसपास समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Rafale: आज भारत आएगा राफेल फाइटर जेट , यूएई में जहां रुका था, उसके नजदीक ईरान ने किया मिसाइल हमला

आज दो बजे तक होगी लैंडिंग

सोमवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई. जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान यूएआ के अल दाफरा बेस पर रुके. बुधवार सुबह सभी विमान यहां से उड़ान भरेंगे, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं.

Rafale: भारतीय राफेल, पाकिस्तानी F-16 या चीन का J-20, जानिए कौन सा फाइटर जेट है सबसे ज्यादा ताकतवर?

4 गांवों में धारा 144

राफेल के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के चलते अंबाला में बुधवार को धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पर भी पाबंदी लगी रहेगी. लड़ाकू विमान राफेल के लिए अत्याधुनिक हैंगर और हथियारों को रखने के लिए भंडारगृह को तैयार किया गया है. राफेल की सुरक्षा को देखते हुए अंबाला एयरबेस से नजदीक 4 गांवों में धारा 144 लगा दी गई है. पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लोग छत पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते हैं और राफेल की लैंडिंग के वक्त फोटो भी नहीं ले सकते

ड्रोन को मार गिराने के आदेश

अंबाला में राफेल की लैंडिंग के दौरान तीन किलोमीटर के दायरे में नजर आते ही ड्रोन को मार गिराने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इन विमानों को फ्रांस से प्रशिक्षित पायलट ला रहे हैं. राफेल विमानों को लाने की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के पायलट्स को दी गई है. इन सभी पायलट्स ने फ्रांस में ही राफेल फाइटर जेट को उड़ाने की ट्रेनिंग ली है.

तैयार करने में 3-4 घंटे

राफेल के साथ भारतीय ग्राउंड स्टाफ भी फ्रांस से ट्रेनिंग लेकर आ रहा है. वो भी अबुधाबी स्थित अल-दफरा एयरबेस पहुंचा है. किसी भी फाइटर जेट को एक लंबी उड़ान से पहले पूरी तरह सर्विस किया जाता है. सबकुछ देख-परख कर उड़ान भरी जाती है. माना जाता है कि एक जेट को पूरी तरह उड़ान भरने के लिए तैयार करने में 3-4 घंटे लगते हैं.

स्कॉवड्रन को 'गोल्डन-ऐरोज' नाम

अंबाला में ही राफेल फाइटर जेट्स की पहली स्कॉवड्रन तैनात होगी. 17वीं नंबर की इस स्कॉवड्रन को 'गोल्डन-ऐरोज' नाम दिया गया है. इस स्कॉवड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान तीन ट्रेनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें