17 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 08:08 am
17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus-Lockdown in Bihar : ”गरीब माता-पिता काे लुभा कर लॉकडाउन में हो रही बाल दुर्व्यवहार की काेशिशें”

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना. राज्य में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. लगातार दो दिन 3900 से अधिक नये केस मिलने के बाद रविवार को 3021 नये पॉजिटिव ही पाये गये. शुक्रवार को 3992 व शनिवार को 3934 नये पॉजिटिव मिले थे. जबकि तीनों दिन 75 हजार से अधिक जांच हुई. यानी तीन दिनों में नये केस में 24% से अधिक की गिरावट आयी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 82 हजार 741 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2824 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 54 हजार 139 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट फिर बढ़कर 65.42% हो गया है. वहीं, 21 और संक्रमितों की मौत हो गयी. अब 450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयाेग की अध्यक्ष बोलीं- लॉकडाउन में गरीब माता-पिता काे लुभा कर बाल दुर्व्यवहार की काेशिशें

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन (केएससीएफ) द्वारा संचालित ‘मुक्ति कारवां’ ने लॉकडाउन की वजह से बिहार में बाल दुर्व्यवहार (चिल्ड्रेन ट्रैफिकिंग) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. मुक्ति कारवां अभियान काे लेकर मंगलवार काे आयाेजित वेबिनार में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयाेग की अध्यक्ष प्रमिला कुमारी प्रजापति ने कहा कि लॉकडाउन के दाैरान बाल दुर्व्यवहारी गरीब बच्चाें के माता-पिता काे फुसलाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं कि उनके बच्चाें काे अपने जाल में फंसा लें. लेकिन, हमारा आयाेग भी उन बच्चाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाने व उनके पुनर्वास में दिन-रात जुटा हुआ है.

- Advertisement -

कोरोना से जंग जीत पत्नी सहित घर लौटे आरसीपी सिंह

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह अपनी पत्नी के साथ कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. वे पिछले दिनों पार्टी संगठन का लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे थे. वर्चुअल सम्मेलन की समाप्ति के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था.

कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय सभागार में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें निवर्तमान सीओ जयप्रकाश मिश्रा को अंग वस्त्र, पुष्पहार प्रशस्तिपत्र देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया. नव पदस्थापित सीओ स्वयं प्रभा एवं वर्तमान बीडीओ युसुफ सेराज को भी सम्मानित किया गया. पुष्पहार, अंग वस्त्र समेत ऐतिहासिक धरोहर सरसई सरोवर नामक पुस्तक भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया.

कोंच में तीन मिले कोरोना पॉजिटिव

कोंच. प्रखंड में विभिन्न जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एंटीजेन किट के माध्यम जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 387 ग्रामीणों की जांच की गयी. तीन लोग पॉजिटिव पाये गये. आती उतरैन कावर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच को शिविर लगाया गया.

आमस व टनकुप्पा में एक-एक पॉजिटिव

आमस/टनकुप्पा . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमस व प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की गयी. अस्पताल के लैब टेक्नीशियन समीउर्रहमान ने बताया कि 240 लोगों की जांच की एक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, टनकुप्पा पीएचसी में 145 लोगों की जांच में एक संक्रमित पाया गया.

बांकेबाजार में दो मिले कोरोना पॉजिटिव

गया : बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन किट के द्वारा 295 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने दी.

मेडिकल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक की मौत

गया. मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव की सोमवार को मौत हो गयी. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल के आइसोलेशन लेवल थ्री में चंदौती के रहनेवाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. इन्हें तीन अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनकी रिपोर्ट पहले ही आरटीपीसीआर मशीन से पॉजिटिव आयी थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल के लेवल वन में एक, लेवल टू में 27 व लेवल थ्री में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है.

एम्स में सात लोगों ने किया प्लाज्मा दान

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में सात लोगों ने स्वेच्छा से पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया है. एम्स में प्लाज्मा दान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे एम्स के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित हैं. इधर सरकार भी प्लाज्मा दान करने वालों को प्रोत्साहित करने में लगी है. पटना एम्स में ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर डॉ नेहा ने बताया कि सात लोगों ने प्लाज्मा दान किया है. इसके बाद अब तक एम्स में कुल 148 लोग अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं. एम्स में प्लाज्मा दान करने आये पटना एक पटेल नगर निवासी दुर्गेश तिवारी ने प्लाज्मा दान करने के बाद कहा कि उसे बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे प्लाज्मा दान करने से दूसरे कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी.

हर जांच केंद्र पर अब रोज 100 लोगों की होगी कोरोना जांच

पटना . पटना जिले के हर जांच केंद्र पर अब प्रतिदिन 100 लोगों की कोरोना जांच होगी. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके के पीएचसी व यूपीएचसी पर जांच के दायरा को बढ़ाया जा रहा है, ताकि एक-एक व्यक्ति की जांच करायी जा सके. प्रतिदिन काफी संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों के कारण यह व्यवस्था की जा रही है. अब तक प्रत्येक जांच केंद्र पर प्रतिदिन 50 लोगों की ही जांच की व्यवस्था थी और उतनी ही संख्या में एंटीजन टेस्ट किट दिया जाता था. बताया जाता है कि बाद में प्रतिदिन 150 लोगों की जांच की जायेगी.

संक्रमित 16 मरीज ठीक होकर घर लौटे

फतुहा : कोरोना को परास्त करने वाले 16 और संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद एनएमसीएच से घर भेजे गये. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि घर भेजे गये मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले एक्स-रे व आवश्यक जांच कराने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1353 हो गयी है. अस्पताल में 87 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में मिले आठ संक्रमित

पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भी कोरोना जांच के लिए सोमवार को 115 मरीजों का सैंपल संग्रह करा जांच की गयी. जांच में आठ संक्रमित निकले. अस्पताल की प्रभारी अधीक्षक डॉ मणिदीपा मजूमदार व अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान ने इसकी पुष्टि की.

मिले छह संक्रमित

पटना सिटी. एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में सोमवार को 154 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये. इनमें विभाग में हुई जांच में छह संक्रमित मरीज मिले हैं. विभागाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से 70 व रैपिड एंटीजन किट से 62 सैंपल की जांच हुई. इनमें छह में बीमारी की पुष्टि हुई.

11 और मरीज भर्ती

पटना सिटी. कोविड सेंटर बने एनएमसीएच में सोमवार को संक्रमित 11 नये मरीजों को भर्ती किया गया. अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों में बीमारी की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की टीम ने कुछ मरीजों को लाकर भर्ती कराया है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि 154 मरीजों की जांच हुई. इनमें 22 की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

कोरोना जांच में निकले 26 लोग पॉजिटिव

दरभंगा. जिला में रविवार को कोरोना जांच में कुल 26 लोग संक्रमित निकले. इस प्रकार कुल आंकड़ा अब 1235 से बढ़कर 1261 हो गया. दरभंगा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 15, रैपिड एंटिजन किट से जांच में 10 एवं सोनकी में की गयी जांच में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. जबकि अन्य पीएचसी से जांच रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आयी है. विभाग के अनुसार कुल आंकड़ा 1317, डिस्चार्ज 863, एक्टिव केस 444 बताया गया है. 10 लोगों की कोरोना से मौत बतायी गयी है. जबकि स्थानीय प्रशासन के अनुसार अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना जिले में मिले 435 कोरोना संक्रमित

पटना जिले में सोमवार को 435 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसमें पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती 38 मरीजों में से एक की मौत हो गयी़ जबकि पीएमसीएच के कर्मी, मरीज समेत 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है़ यहां आरटीपीसीआर से 267 लोगों की जांच की गयी़ जिसमें 28 संक्रमित पाये गये़ इसके साथ ही 176 लोगों की एंटीजन टेस्ट की गयी़ इसमें 17 पॉजिटिव पाये गये़ संक्रमित पाये जाने वाले लोग पटना जिले के बहादुरपुर, राजीव नगर, खजांची रोड, महेंद्रु, मनेर, मसौढी के रहने वाले हैं.

कोरोना संक्रमण ने ली छह और जान

पटना : एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित तीन और पीएमसीएच में एक और पटना एम्स में सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गयी. एनएमसीएच के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, इसमें शनिवार आठ अगस्त को ही गंभीर स्थिति में भर्ती हुए बिक्रमगंज निवासी 76 वर्षीय वृद्ध रामजी प्रसाद व महनार हाजीपुर वैशाली निवासी 38 वर्षीय युवक सुमंगल राय की मौत रविवार की देर रात हुई. वहीं सोमवार को 30 जुलाई को भर्ती सिमरी राघोपुर सुपौल निवासी 74 वर्षीय वृद्ध बेचू साह की मौत हुई है. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गयी. इस तरह अस्पताल में संक्रमित 114 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.

नौ जिलों में मिले 100 से अधिक नये पॉजिटिव

पटना : नौ जिलों में ही 100 से अधिक नये पॉजिटिव पाये गये हैं. सबसे अधिक पटना जिले में 402 नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, वैशाली में 149, पूर्वी चंपारण में 141, समस्तीपुर में 116, मुजफ्फरपुर में 114, सारण में 113 और पश्चिम चंपारण जिले में 108 नये मामले पाये गये. इसके अलावा जहानाबाद में 97, सहरसा में 96, नालंदा में 93, गया में 92, रोहतास में 87, भोजपुर में 83, भागलपुर में 74, शेखपुरा में 70, पूर्णिया व सुपौल 67-67, खगड़िया में 66, गोपालगंज व मुंगेर में 64-64, मधुबनी में 61, सीवान में 56, किशनगंज में 54, औरंगाबाद व दरभंगा में 45-45, बांका में 39, अररिया में 36, सीतामढ़ी में 26, मधेपुरा में 25, अरवल में 24, कैमूर में 21, शिवहर में 19, नवादा में 18, जमुई में 17 और कटिहार व लखीसराय में 14-14 नये केस मिले. वहीं, पश्चिम बंगाल के दालखोला के एक व्यक्ति का सैंपल पूर्णिया में, देवघर और ओखला के एक-एक व्यक्तियों के सैंपल पटना में और देवरिया के एक व्यक्ति का सैंपल सीवान में पॉजिटिव पाया गया.

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 75 हजार 346 सैपलों की जांच

पटना : राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 75 हजार 346 सैपलों की जांच की गयी. अब तक 10 लाख 97 हजार 252 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

तिथि जांच नये केस दर

09 अगस्त 75,346 3021 4.0%

08 अगस्त 75,628 3934 5.2%

07 अगस्त 75,426 3992 5.3%

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें