17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:47 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : कोरोना जांच को लेकर अब दियारा, टाल क्षेत्र और बाढ़ग्रस्त इलाकों पर नजर

Advertisement

Coronavirus In Bihar, Lockdown Live Updates : राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 80.60% हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब छह प्रतिशत अधिक है. साथ ही रिकवरी रेट के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. बिहार से सिर्फ दिल्ली और तमिलनाडु में रिकवरी रेट अधिक है. देश में रिकवरी रेट के मामले में दिल्ली 90.04% की दर के साथ पहले नंबर पर है. वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु ने स्थान लिया है जहां रिकवरी दर 83.90% है जबकि बिहार अब तीसरे नंबर पर अपने 80.60% रिकवरी दर के साथ है.राष्ट्रीय औसत दर की बात करें तो भारत की रिकवरी दर अभी 74.90% की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कोरोना जांच को लेकर अब दियारा, टाल क्षेत्र और बाढ़ग्रस्त इलाकों पर नजर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब स्वास्थ्य विभाग ने टाल क्षेत्र, दियारा का इलाका और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कोरोना सैंपल जांच को फोकस किया है. राज्य में जांच की क्षमता काफी बढ़ रही है, जिसके कारण क्षेत्र चिह्नित होने से कंटेनमेंट में आसानी हो रही है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को दियारा के इलाके, टाल क्षेत्र और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सैंपल्स की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. इस दिशा में जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क का प्रयोग काफी प्रभावी हुआ है, इसलिए मास्क के उपयोग पर लगातार बल दिया जा रहा है. 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, बच्चे, गर्भवती महिलायें और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की विशेष मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया है. इससे कोरोना संक्रमण से अधिक बचाव हो पायेगा और मौत नहीं होगी.

- Advertisement -

24 घंटे में मिले बिहार में कोरोना वायरस के 1227 मामले 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 1227 मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 225 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में 75, पूर्वी चंपारण में 68, सहरसा में 65, गया में 54, पश्चिम चंपारण में 51, भोजपुर में 49, भागलपुर में 42, पूर्णिया में 36, मधुबनी में 34, रोहतास में 44, जहानाबाद में 35, समस्तीपुर में 34, नालंदा में 34, कटिहार में 33, दरभंगा में 29, मधेपुरा में 29, सीतामढ़ी में 29, सुपौल में 28, औरंगाबाद में 22, सारण में 27, वैशाली में 21, शिवहर में 20, लखीसराय में 18, सीवान में 18, अररिया में 13, बेगूसराय में 13, बक्सर में 12, जमुई में 11, अरवल में 09, नवादा में 08, कैमूर में 06, मुंगेर में 04, बांका में 02 और गोपालगंज में 02 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही बिहार के बाहर के पांच मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है.

किशनगंज में 1198 की हुई जांच, 18 पाये गये कोरोना पॉजीटिव

किशनगंज: कोविड 19 के मद्देनजर रविवार को 1198 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से 18 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. कोरोना पोजेटिव पाये गए व्यक्तियों में किशनगंज सदर के 3, दिघलबैंक के 4, टेढ़ागाछ के 9 व ठाकुरगंज के 4 व्यक्ति शामिल हैं. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिन 1198 लोगों का रविवार को जांच किया गया है, उनमें एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 1143, आरटीपीसीआर के माध्यम से 55 लोगों का जांच हुई है. जिन प्रखंडों में जांच हुए हैं उनमें किशनगंज सदर अस्पताल में 38, बहादुरगंज पीएचसी में 271, दिघलबैंक पीएचसी में 154, किशनगंज पीएचसी में 169, कोचाधामन पीएचसी में 140, टेढ़ागाछ पीएचसी में 173, पोठिया पीएचसी में 25 एवं ठाकुरगंज पीएचसी में 228 व्यक्तियों के जांच किये गए हैं.

जिले में जिन लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है उनमें अबतक कुल 1668 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. कोरोना पॉजीटिव मरीजो में 1349 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में शनिवार को एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 350 है. अब तक कुल 29167 लोगों का सैंपल लिया गया है़ उल्लेखनीय है कि जिले में रिकवरी रेट 79.1 प्रतिशत है़ एक्टिव केस 20.5 प्रतिशत जबकि पॉजीटिव रेट 5.5 प्रतिशत है़

प्रखंड-पॉजीटिव-एक्टिव

बहादुरगंज-298-91

दिघलबैंक-96-17

किशनगंज ग्रामीण-72-05

किशनगंज शहर-593-117

कोचाधामन-165-23

पोठिया-118-18

टेढ़ागाछ-124-31

ठाकुरगंज-206-35

जिले से बाहर-34-13

कुल-1668-350

भागलपुर में प्रत्येक हजार व्यक्ति में एक कोरोना

भागलपुर. जिले में अब तक प्रत्येक हजार व्यक्ति में एक कोरोना का शिकार हुए हैं. कोरोना जांच में मिले पॉजिटिव मरीज के प्रतिशत की बात करे, तो यह 7.7 है. अब तक जिले में 60,380 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. अभी जांच के बाद रिपोर्ट के इंतजार में 15 सौ से ज्यादा लोग हैं. 877 लोगों का सैंपल रिजक्ट किया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी रिपोर्ट थोड़ी राहत देने वाली है. इस रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए अगर सामाजिक दूरी की कड़ी टूटी, तो प्रतिशत आसानी से बढ़ सकता है. दूसरी ओर यह प्रतिशत उस वक्त और बढ़ सकता है जब हड़ताल खत्म होने के बाद कर्मी कोरोना जांच के लिए एक बार फिर सक्रिय होंगे.

शिविर लगाकर की गई आरटीपीसीआर जांच में दस व्यक्तियो की रिपोर्ट पॉजिटिव

बक्सर: पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में कोरोना जांच की रफ्तार की गति तेज होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. 19 और 20 अगस्त को प्रखंड के नगवां पंचायत में शिविर लगाकर की गई आरटीपीसीआर जांच में दस व्यक्तियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें से सात लोग नगवां गांव के एक ही टोला के है. संक्रमण फैलने के डर से नगवां चौक की दुकाने स्वत: बंद कर दी गयी है. गांव में लगने वाले संध्याकालीन हाट को भी ग्रामीणों ने नहीं लगाने का फैसला किया है. रविवार की सुबह से ही चौक की दुकाने बंद है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर उक्त टोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अभी तक सील नहीं ककिया गया है. इससे ग्रामीणों में रोष है. पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचायत में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की थी. सैंपल देने वाले व्यक्तियों के मोबाइल पर जांच रिपोर्ट का मैसेज भेजा गया है. दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना है. बीसीएम मुकेश कुमार ने कहा कि पूर्व से क्षेत्र में 17 एक्टिव केस है. 10 और व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है. सभी 27 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

हाजीपुर में रविवार को 41 लोग पॉजिटिव

हाजीपुर. कोरोना की जांच में आयी तेजी के साथ जिले में कोरोना का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. रविवार को जिले में 2333 लोगों की जांच की गयी 1937 लोगों की जांच रैपिड एंटीजेन किट से की गयी, जिसमें 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ट्रूनेट लैब से 135 तथा आरटीपीसीआर जांच के लिए 261 सैंपल लिये गये. वहीं बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार रविवार को 41 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 3211 पर पहुंच गयी है. राहत वाली बात यह कि इनमें से 2806 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 380 मरीजों का इलाज चल रहा है

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने जाना शारदा सिन्हा का हालचाल

पटना. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रख्यात लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना. उनसे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और उनके परिजनों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना को हराकर जल्द ही हम सभी के बीच उसी उत्साह से वापस आयेंगी, जिसके लिए वे जानी जाती हैं. वे दृढ़निश्चय एवं संकल्प की मजबूत महिला हैं. उनके करोड़ों प्रशंसकों की दुआएं उनके साथ हैं. केंद्रीय मंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

बक्सर में कोरोना पॉजिटिव के मिले 26 नये मामले, आंकड़ा पहुंचा 2591

बक्सर. कोरोना पॉजिटिव का मामला हर दिन मिल रहा है. हालांकि पूर्व की अपेक्षा मरीजों के मिलने का दर काफी कम हुआ है. रविवार को जिले भर में 26 नए मामले मिले. इनमें बक्सर के छह मामले शामिल हैं. सदर प्रखंड के लालगंज में दो मामले, पांडेयपट्टी में एक, सिविल लाइन में दो, पीपी रोड में एक नये मरीज मिले हैं. इसके अलावे सिमरी, चौसा, राजपुर, चौगाईं, ब्रह्मपुर, केसठ, डुमरांव में मरीज मिले हैं. तीन प्रखंडों में एक भी मरीज नहीं मिले. इन 26 मरीजों में छह महिला हैं जबकि 20 पुरुष हैं. ऐसे में जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का कुल मामला 2591 तक पहुंच चुका है. इनमें से केवल 374 केस ही एक्टिव हैं. वहीं 2217 मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने अब तक 72 हजार 427 लोगों की जांच करा चुका है. हर दिन गांव और शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार 823 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिन 26 घरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके घरों को बांस-बल्ले से घेरकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त हुए हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि कोरोना का वृद्धि दर लगातार कम हो रहा है. ऐसे में हमें और गंभीर होने की जरूरत है. घर से बाहर बिना मास्क के न निकलें.

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बिहटा के इएसआइसी अस्पताल में 500 बेड तैयार, आज होगा उद्घाटन...

पटना: कोविड मरीजों के लिए पीएमओ के विशेष निर्देश पर बिहटा के इएसआइसी अस्पताल में 500 बेडों के डेडिकेटेड कोविड - 19 अस्पताल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसका उद्घाटन होगा. दिन के करीब दो से ढाई बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय , सांसद रामकृपाल यादव, विधायक भाई वीरेंद्र समेत कई अधिकारी भी पहुचेंगे.

ट्रांस्पोर्ट के परिचालन को लेकर एक नयी गाइडलाइन तैयार कर रहा परिवहन विभाग

परिवहन विभाग लॉकडाउन के बाद पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के परिचालन को लेकर एक नयी गाइडलाइन तैयार कर रहा है. इसका पालन हर वाहन चालक को कोरोना काल के बाद भी करना होगा. साथ ही राज्य भर के सभी स्कूल बसों, ऑटो या ऐसी गाड़ियां जो स्कूल में बच्चों को ले जाने का काम करती हैं, उनके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

पटना जिले में बदले लॉकडाउन के नियम

पटना जिले में फल, सब्जी, मंडी व मांस-मछली की दुकानें शाम में नहीं खुलेंगी. ये दुकानें अब सुबह छह से दस बजे तक ही खोली जा सकती हैं. शाम को इन दुकानों को खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन दुकानों पर लग रही भीड़ व कोरोना के फैलाव के खतरे को लेकर नया नियम बनाया गया है. हालांकि, शेष सभी दुकान व प्रतिष्ठान पूर्व के नियमों के तहत दस बजे दिन से छह बजे शाम तक खोले जा सकते हैं

पीएमसीएच में जल्द ही शुरू हो सकता है प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज

पीएमसीएच में जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो सकता है. यहां 100 बेडों के कोविड वार्ड बनने के बाद इसकी जरूरत महसूस की जा रही है. इसी को देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन अपने ब्लड बैंक में ही प्लाज्मा बैंक की शुरूआत करने जा रहा है. अब पीएमसीएच प्रशासन ने प्लाज्मा बैंक की स्थापना के लिए पटना एम्स से सहयोग मांगा है. पीएमसीएच प्रशासन चाहता है कि एम्स में कुशलता के साथ प्लाज्मा बैंक चला रहे डाॅक्टरों की सलाह से ही पीएमसीएच का प्लाज्मा बैंक विकसित किया जाये. वे आकर बताये कि इसका सेटअप कैसा हो. उम्मीद है कि पीएमसीएच की मांग पर एम्स अपने एक्सपर्ट डाॅक्टरों को भेजेगा

सबसे अधिक पटना में पॉजिटिव

रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक पटना जिले में 203 नये केस पाये गये. इसके अलावा बेगूसराय में 159, मुजफ्फरपुर में 127, सहरसा में 120 और भागलपुर में 115 नये संक्रमित मिले. मधुबनी में 97, कटिहार में 96, गया में 81, पूर्णिया 79, पूर्वी चंपारण में 76, भोजपुर व किशनगंज में 71-71, नालंदा में 70, सारण में 65,सीतामढ़ी में 58, मधेपुरा व औरंगाबाद में 57-57, सुपौल में 56, रोहतास में 49, अररिया में 47, सीवान व पश्चिम चंपारण में 43-43, जहानाबाद में 42, वैशाली में 41, दरभंगा में 38, समस्तीपुर में 37, गोपालगंज में 36, मुुंगेर में 35, बांका में 25, बक्सर में 24, नवादा में 21, लखीसराय में 20, खगड़िया में 18,अरवल व कैमूर में 16-16, शिवहर में 14, शेखपुरा में 13 और जमुई में 10 नये के मिले. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति का किशनगंज में लिया गया सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

बिहार में मिले 2247 नये केस

शनिवार को राज्य में एक लाख एक हजार 36 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 2247 (2.22%) पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख 22 हजार 156 हो गयी है, जिनमें 98 हजार 454 स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3082 मरीज ठीक हुए, जबकि नौ और की मौत हाे गयी. अब तक 610 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.50% है, जो राष्ट्रीय औसत 1.86% से काफी कम है.शनिवार तक 23 हजार 91 कोरोना के एक्टिव मरीज थे. राज्य में अब तक 24 लाख 32 हजार 497 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें