15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:50 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : कोरोना के 645 नये मामले मिले, 356 लोग हुए ठीक, 3 संक्रमित की हुई मौत

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 645 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35,321 हो गयी है. वहीं, 356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 23,855 पहुंच गयी है. जबकि शुक्रवार को राज्य में गिरिडीह, कोडरमा और रांची से 1-1 कोरोना संक्रमित यानी 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 381 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

राज्य में कोरोना के 645 नये मामले

झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 645 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,321 पहुंच गयी है. शुक्रवार को मिले 645 नये मामले में से बोकारो जिला में 147, चतरा में 5, दुमका में 14, पूर्वी सिंहभूम में 9, गिरिडीह में 62, गढ़वा में 30, गोड्डा में 11, गुमला में 15, हजारीबाग में 36, खूंटी में 50, लोहरदगा में 17, कोडरमा में 43, पाकुड़ में 3, पलामू में 19, रामगढ़ में 21, रांची में 88, सरायकेला में 4, सिमडेगा में 33 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

- Advertisement -

356 लोग हुए ठीक

शुक्रवार को राज्य में 356 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 23,855 पहुंच गयी है. शुक्रवार को जिन 356 लोगों ने कोरोना से मात दी है उनमें बोकारो जिला से 30, चतरा से 12, दुमका से 17, गढ़वा से 4, गोड्डा से 5, गुमला से 3, हजारीबाग से 34, खूंटी से 36, कोडरमा से 26, लातेहार से 27, लोहरदगा से 30, पलामू से 52, रांची से 36, सरायकेला से 3 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 41 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

कोडरमा में 13 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

कोडरमा जिला में शुक्रवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होकर घर जाने पर इनलोगों को डॉक्टरों ने फूल देकर पूरे सम्मान के साथ अस्पताल से विदा किये. इस तरह जिले में कुल 823 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में जिले में 325 एक्टिव केस है.

बिशुनपुर में कोरोना के 13 संक्रमित एक्टिव

गुमला के बिशनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की एक्टिव संख्या 13 पहुंच गयी है. शुक्रवार को नेतरहाट स्थित प्रखंड क्षेत्र के लेबर कॉलोनी के एक महिला एवं एक पुरुष करोना जाचं रिपोर्ट पॉजिटिव आया. चिकित्सा प्रभारी अंकुर उरांव ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी एक्टिव मरीजों को कोरोना सेंटर में रखकर उनका इलाज चल रहा है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य प्रखंड वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.

कामडारा में 142 लोगों की हुई कोरोना जांच

गुमला के सीएचसी, कामडारा में 142 लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया. कोरोना सैंपल जांच कराने वालों में शिक्षक, दुकानदार, महिला मंडल से जुड़ी महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर डॉ तारिक अनवर, राजकुमार ठाकुर, आशीष कुमार, समीर कोंगाड़ी, मुकेश कुमार, राजेश राम, सलन गुड़िया, शिव नारायण महतो, मदन कुमार, सोमा असुर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

धनबाद में कोरोना से डॉक्टर की मौत का पहला केस

कोरोना से धनबाद में किसी डॉक्टर की मौत की यह पहली घटना है. यहां भी एक दर्जन से अधिक डॉक्टर इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. उनमें से अधिकतर ने कोरोना को मात दे दी. कुछ अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं. डॉ चौधरी की मौत की खबर से पीएमसीएच के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. कोरोना को लेकर मरीजों के उपचार में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

कोरोना संक्रमित महिला डॉक्टर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार धनबाद की डॉ वेणु चौधरी एक पखवाड़ा से कोरोना से जंग लड़ रही थीं. पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिनों पहले स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया था. पीएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार आज सुबह लगभग चार बजे महिला चिकित्सक की मौत हो गयी. उनके पति भी पीएमसीएच में वरिष्ठ चिकित्सक हैं, जबकि पुत्र भी धनबाद के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट हैं.

चार लोग गिरफ्तार

बोकारो जिले के चास थाना इलाके के चेक पोस्ट स्थित मेडिकल गली में भूमि पर कब्जा करने को लेकर गोली चली है. गोली चलने से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चलाने वाले बबलू सिंह की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस हिरासत में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को पकड़ा है. चास थाने में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है. सुरेश प्रसाद का आरोप है कि चास थाना की मिलीभगत है. एसडीओ के रिमाइंडर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब वे अपनी जमीन पर गये, तो उन पर गोलियां चलाई गयीं व मारपीट की गयी.

जमीन विवाद में चली गोली

बोकारो (बसंत मधुकर) : बोकारो जिले के चास थाना इलाके के चेक पोस्ट स्थित मेडिकल गली में भूमि विवाद में कई राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

धनबाद की महिला डॉक्टर की कोरोना से मौत

धनबाद : धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ वेणु चौधरी की मौत आज अहले सुबह रांची में हो गयी. महिला चिकित्सक कोरोना से ग्रसित थीं. उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी. आइएमए धनबाद जिला इकाई ने डॉ वेणु चौधरी के निधन पर शोक जताया है.

गुमला में खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत, 4 घायल

गुमला (दुर्जय पासवान/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की ट्रक में फंस गई थी, जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. इस हादसे में अन्य 3 लोग घायल हैं. पुलिस ने सभी घायलों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.

बोकारो में जमीन विवाद में चली कई राउंड गोलियां, पहुंची पुलिस

बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में कई राउंड गोली चली. जमकर मारपीट हुई. महिलाएं समेत अन्य लोग बाल बाल बचे. इस दौरान गोली चलाने वाले की जमकर धुनाई की गयी. चास थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित मेडिकल गली की घटना है.

एएसआई जयप्रकाश घूस लेते गिरफ्तार

बोकारो (बसंत मधुकर) : चास मुफस्सिल थाना के एएसआई जयप्रकाश को धनबाद एसीबी की टीम ने तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुपुनकी के रहने वाले दिनेश महतो से न्यायालय में केस डायरी भेजने के नाम पर वह घूस ले रहा था. एसीबी की टीम गिरफ्तार कर उसे धनबाद ले गयी.

धनबाद की चिकित्सक डॉ वेणु चौधरी की कोरोना से मौत

धनबाद (संजीव झा) : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ वेणु चौधरी की कोरोना से मौत शुक्रवार को अहले सुबह रांची में हो गयी. महिला चिकित्सक कोरोना से ग्रसित थीं. उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी.

11 सितंंबर को जमानत पर सुनवाई

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से एक अन्य मामले में दायर जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में आज सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए जमानत याचिका सूचीबद्ध की गयी थी. अदालत ने जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक के लिए टाल दिया है.

गुमला में खाई में गिरा ट्रक, तीन की मौत

गुमला के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की ट्रक में फंस गई थी, जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. इस हादसे में अन्य 3 लोग घायल हैं.

दो की मौत, बाल-बाल बचा एक छात्र

देवघर (संजीव मिश्रा) : देवघर जिले में आज सुबह करीब 7:30 बजे देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित पांडेय दुकान के समीप तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर छात्रों की बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. घटनास्थल पर ही 10वीं के दो छात्रों भिखना पंचायत के घुड़दौडा निवासी बंटी रावत (14) व टुनटुन रावत (15) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहा छात्र राहुल कुमार बाल-बाल बच गया.

कांग्रेस का ऑनलाइन कैंपेन

कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जेइइ और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आज रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. स्पीक अप स्टूडेंट सेफ्टी के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जेइइ और नीट परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को झारखंड समेत देश के अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 

रांची : जेइइ मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर झारखंड कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन करेगी. पूरे राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस केंद्र सरकार के कार्यालयों व प्रतिष्ठानों के समक्ष प्रदर्शन करेगी. कोरोना के दौरान एनडीए, जेइइ मेन और नीट में शामिल होने को लेकर परीक्षार्थी मानसिक दबाव में हैं. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद रहने की अनिश्चितता ने उनकी और अभिवावकों की परेशानियां बढ़ा दी है. शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल पिछले कई महीने से बंद हैं.

10 संक्रमितों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1365 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34676 हो गयी है. 10 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 377 हो गया है. राज्य में अब तक 23119 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 11180 हैं.

रांची में मिले 328 नये संक्रमित, 61 स्वस्थ

रांची में गुरुवार को कोरोना के 328 नये संक्रमित मिले. इसमें रिम्स से 38 संक्रमित शामिल हैं. रिम्स में मिले संक्रमितों में तीन डॉक्टर, एक नर्स व कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीज भी पॉजिटिव मिला है. रांची में मिले संक्रमितों में डोरंडा, धुर्वा, हटिया, हरमू, रातू रोड, मोरहाबादी, कांटाटोली व बरियातू के लोग शामिल हैं. संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को रांची में 61 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

25,123 सैंपल की हुई जांच

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 23844 सैंपल लिये गये और 25,123 सैंपल की जांच हुई. अब तक 6,79,325 सैंपल लिये गये हैं और 6,73,245 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 6,080 सैंपल हैं.

झारखंड में अब तक 377 की मौत

झारखंड में गुरुवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 1365 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह हाल के दिनों में एक ही दिन में मिले सर्वाधिक केस हैं. राज्य में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा छह, रामगढ़ में दो, धनबाद व लातेहार में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 377 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 34676 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें 23119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 11180 हैं.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे कोरोना संक्रमित

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच करवायी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वे होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि उनके संपर्क में रहे सहयोगी ऐहतियात के तौर पर कोरोना जांच करा लें.

1365 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1365 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34676 हो गयी है. 10 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 377 हो गया है. राज्य में अब तक 23119 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 11180 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें