14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:59 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59040, 43328 संक्रमित हुए स्वस्थ, 532 की मौत

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 961 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59040 हो गयी है. 15 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 532 हो गया है. राज्य में अब तक 43328 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15180 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

51 साल से अधिक उम्रवालों के लिए जानलेवा

झारखंड में 51 साल से अधिक उम्र वालों के लिए अब तक कोरोना जानलेवा साबित हुआ है. पहला संक्रमित मिलने के 170 दिन बाद अब तक 532 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है. इनमें 385 संक्रमित इसी आयु वर्ग के थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में इस तथ्य की पुष्टि हुई है.

चार ट्रूनेट तथा दो रैपिड एंटीजेन टेस्ट में मिले संक्रमित

जामताड़ा में शुक्रवार को संक्रमित पाए गए चार मरीज की जांच रिपोर्ट ट्रूनैट में पॉजिटिव आयी है. जिसमें दो जामताड़ा प्रखंड का है वहीं दो करमाटांड़ प्रखंड से संक्रमित मिला है. जामताड़ा के उदयपुर से 40 वर्षीय महिला, तथा कोविड-19 अस्पताल में प्रतिनियुक्त 26 वर्षीय महिला डाटा ऑपरेटर संक्रमित पायी गई है.

6 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

जामताड़ा : जामताड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए है. वहीं छह लोगों ने कोरोना को मात देने का काम किया है. संक्रमित पाए गए में 4 संक्रमित मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट जांच में तथा दो की रैपिड एंटिजेन टेस्ट में पॉजिटिव आयी है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 51 पर हीं स्थिर रहा, जबकि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या तेजी बढ़कर 461 हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 6 कोरोना योद्धाओं को डिस्चार्ज किए जाने तथा संक्रमण के 6 नए मामले मिलने की पुष्टि की है.

8394 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग

8394 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी. लोगों को निर्देश दिया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टैंसिंग व नियमित रूप से मास्क लगाना है. अगर हम इन्हें फॉलो करेंगे, तो कोरोना से बचे रह सकते हैं.

1870 घरों का सर्वे, 8394 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जा रहा है. शुक्रवार को शहर के अलग-अलग कंटेनमेंट जोन के आस-पास हाउस-टू-हाउस सर्वे किया गया. डोरंडा, चुटिया, बरियातू, अखौरी बाबू लेन थड़पखना, कर्बला टैंक रोड, पत्थलकुदवा, अरगोड़ा, अशोकनगर, कडरू और कोकर क्षेत्र के 1870 घरों में मेडिकल टीम ने सर्वे किया.

रिकवरी रेट 73.38 फीसदी

कोरोना संक्रमण से लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट 73.38% हो गया है. हालांकि देश का रिकवरी रेट 77.32% है. पिछले सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.48% है, जबकि देश का ग्रोथ रेट 2.16% है. वहीं, मृत्यु दर 0.90% है.

13421 सैंपल बैकलॉग

झारखंड में अब तक 1333963 सैंपल लिये गये हैं. जिसमें 1320542 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 13421 सैंपल है.

रांची में 329 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में शुक्रवार को 1213 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इनमें रांची से 329, बोकारो से 217, चतरा से 39, देवघर से 28,धनबाद से 19, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 83, गढ़वा से 58, गिरिडीह से सात, गोड्डा से छह,गुमला से 52, हजारीबाग से 40, जामताड़ा से छह, खूंटी से 42, कोडरमा से 12, पलामू से 34, लातेहार से 51, लोहरदगा से दो, रामगढ़ से 91, सरायकेला से 15, पश्चिमी सिंहभूम से 57 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.

रांची से 197 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में बोकारो से 75, चतरा से 15,देवघर से 26,धनबाद से 45, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 201, गढ़वा से 37, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 16,गुमला से 20, जामताड़ा से छह, हजारीबाग से 16,खूंटी से 21, कोडरमा से 15, लातेहार से 11, लोहरदगा से चार, पलामू से 29, रामगढ़ से 95, रांची से 197, साहिबगंज से नौ, सरायकेला से 21, सिमडेगा से 11, पश्चिमी सिंहभूम से 66 नये संक्रमित मिले हैं.

कुल जांच के छह फीसदी से अधिक मरीज

झारखंड में शुक्रवार को कुल जांच के छह प्रतिशत से अधिक मरीज मिले हैं. कुल 14960 सैंपल की जांच हुई और 961 नये संक्रमित मिले हैं. अबतक 59040 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 43328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 15180 है. रांची में परिवहन सचिव के रविकुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

532 मरीजों की मौत

झारखंड में शुक्रवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है. जमशेदपुर के चार, रांची के तीन, लोहरदगा व धनबाद के दो-दो, बोकारो, देवघर, जामताड़ा व प. सिंहभूम के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही अबतक 532 मरीजों की मौत हो चुकी है.

961 नये संक्रमित, 15 की गयी जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 961 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59040 हो गयी है. 15 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 532 हो गया है. राज्य में अब तक 43328 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15180 हैं

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें