16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Kaun Banega Crorepati 2020 : आरती जगताप के बाद सोनू कुमार पहुंचे हॉटसीट पर, इस सवाल का जवाब देकर जीते दस हजार रुपये

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 Premiere : दर्शकों का इंतजार खत्‍म हुआ. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) 28 सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन के पहले दिन आरती जगताप पहली कंटेस्टेंट बनी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

इस सवाल का जवाब देकर सोनू कुमार ने जीते दस हजार रुपये

- Advertisement -

सवाल- इनमें से कौन सा गाना बारिश से जुड़ा है, लेकिन इसमें बारिश का कोई दृश्‍य नहीं है

टिप टिप बरसा पानी

रिमझिम गिरे सावन में

बरसो रे मेघा मेघा

घनन घनन

सही जवाब- घनन घनन

उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता हॉट सीट पर

उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंच गये हैं.

इस सवाल पर आरती ने क्विट किया शो

सवाल - 1608 में किसने दूरबीन का आविष्‍कार किया

जोहेनीज कैपलर

निकोलस कोपनिकस

हैंस लिपरशी

गैलिलीयो गैलिली

सही जवाब- हैंस लिपरशी

6 लाख 40 हजार के लिए सवाल

पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन की पुस्‍तक मातोश्री किसी भारतीय रानी पर आधारित है

रानी लक्ष्‍मीबाई

रानी पद्मिनी

रानी दुर्गावती

रानी आहिल्‍याबाई होल्‍कर

सही जवाब- रानी आहिल्‍याबाई होल्‍कर

एक लाख रुपये का सवाल

महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन अर्जुन की पत्‍नी नहीं थीं

सुभद्रा

उलूपी

देविका

चित्रांगदा

सही जवाब है देविका

अभी तक जीते 80, 000 रुपये

खेल से जुड़े एक सवाल में कंफ्यूज होने के बाद, आरती ने फोन अ फ्रेंड चुना. उनके दोस्‍त ने सही जवाब दिया. आरती ने सही विकल्प उठाया, और 80000 रुपये जीत लिये

यह ऐतिहासिक स्‍थान किस शहर में स्थित है

यह ऐतिहासिक स्‍थान किस शहर में स्थित है

पटियाला

लुधियाना

अमृतसर

चंडीगढ़

सही जवाब अमृतसर है.

दूसरा सवाल

आरती से पूछा गया दूसरा सवाल सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा के बारे में थाञ जिसका सही जवाब अभिनेता की कोस्‍टार संजना सांघी है.

पहला सवाल-

पहला सवाल- मोबाइल एप के सदंर्भ में प्रयोग होनेवाला सक्षिप्‍त रूप क्‍या है

एप्‍पल

अपैरल

एपरेटस

एप्‍लीकेशन

सहीं जवाब एप्‍लीकेशन है

आरती जगदाप हॉट सीट पर

आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई हैं.

इंतजार खत्‍म

कौन बनेगा करोड़पति 12 में अमिताभ बच्‍चन की ग्रैंड इंट्री हुई. इस शो के 20 साल होने पर महानायक ने सभी को बधाई दी.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्‍टेंट्स में बदलाव

ऑडियंस पोल लाइफलाइन के अलावा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स इसमें भी इस बार बदलाव किया गया है. बीते 19 साल से 10 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से यह संख्या आठ कर दी गयी है. अब आठ लोगों के बीच हॉट सीट तक पहुँचने की जंग होगी. गौरतलब है कि केबीसी 12 से यह रियलिटी शो अपने 20 साल पूरे करने वाला है.

केबीसी प्ले अलॉन्ग में कैसे करें Register

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.


हॉट सीट पर अबंती

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें हॉट सीट पर अबंती नामक कंटेस्‍टेंट से हल्‍की फुल्की बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यहां देखें प्रोमो...

लाइफलाइन में बदलाव

ऑडियंस नहीं होने की वजह से प्रतिभागी के पास बतौर लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का ऑप्शन नहीं होगा. इसकी जगह प्रतिभागी वीडियो ए फ्रेंड, इंटेलीजेंस एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके अलावा 50-50 का विकल्प तो है ही. इस सीजन एक अतिरिक्त लाइफ लाइन जोड़ी गई है. इसका नाम दिया गया है मेरा शहर, मेरा राज्य. इसमें प्रतिभागी से उनके राज्य और शहर से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे.

केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल कमा सकते हैं लाखों

केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्‍चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्‍सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्‍वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.

टाइमर में बदलाव

इस बार प्रश्न के साथ चलने वाले टाइमर में भी बदलाव किया गया है. बदलाव के तहत पहले पांच प्रश्न के लिए प्रतिभागी को 45 सेकेंड का समय मिलेगा. दूसरे पांच प्रश्न के लिए 60 सेकेंड का समय मिलेगा. वीडियो ए फ्रेंड का समय भी बढ़ा दिया गया है. इसके तहत प्रतिभागी को 45 मिनट का समय दिया जाएगा.

नहीं होंगे लाइव ऑडियंस

इस बार सुरक्षा के मद्देनजर लाइव ऑडियंस नहीं होगी. इसकी जगह उनके कटआउट्स लगाए जाएंगे. वहीं तालियों और सीटियों के लिए रिकार्डेड साउंड्स का इस्तेमाल किया जायेगा. जैसा कि आइपीएल में किया जा रहा है. इससे शो में एनर्जी बनी रहती है. ऑडियंस वीडियो कॉल के जरिए प्रतिभागियों से बातचीत कर सकते हैं.

अभिषेक बच्‍चन ने किया ट्वीट

इस शो का महानायक के बेटे अभिषेक बच्‍चन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्‍होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिषेक बच्‍चन ने ट्वीट किया,' 9 बज गए क्‍या???? इंतजार नहीं होता.'

यहां देखें पाएंगे ऑनलाइन केबीसी 12

अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें