17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Begusarai, Bihar Chunav 2020 Result Updates: बेगूसराय में खिला कमल, नहीं बचा पाई कांग्रेस अपनी सीट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

‍Bihar Election Results Updates 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. बेगूसराय विधानसभा सीट पर हुई अब तक की हुई मतगणना में कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है. बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Loksabha Seat) से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) सांसद हैं. इस कारण यहां की सात सीटों, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (Cheria Bariyarpur, Bachhwara, Teghra Matihani, Sahebpur Kamal, Begusarai Bakhri) पर मुकाबला दिलचस्प है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बेगूसराय से कांग्रेस के अमिता भूषण हारे

बेगूसराय विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमिता भूषण हारे. बीजेपी के ने मारी बाजी

- Advertisement -

राजद उम्मीदवार शतानंद संबुद्व उर्फ ललन यादव जीते

साहेबपुर कमाल विधानसभा से राजद उम्मीदवार शतानंद संबुद्व उर्फ ललन यादव 13846 मत से जीते.

बेगूसराय से कांग्रेस के अमिता भूषण आगे

बेगूसराय विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमिता भूषण बढ़त बनाये हुए है. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीेजेपी के कुंदन सिंह से 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार चुनाव पल-पल का अपडेट 

बिहार चुनाव 2020 में दोपहर साढ़े 12 बजे तक के सारे अपडेट्स

कांग्रेस बनाये हुए है बढ़त 

Bihar Elelction 2020 : बेगूसराय विधानसभा सीट पर अब तक की मतगणना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार है.

कांग्रेस की बढ़त बरकरार

बेगूसराय विधानसभा सीट पर हुई अब तक की हुई मतगणना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार है.

बनाये हुए हैं बढ़त 

बेगूसराय विधानसभा सीट पर अमिता भूषण अभी भी बनाये हुए है बढ़त.

कांग्रेस आगे

बिहार चुनाव 2020 में बेगूसराय विधानसभा सीट की शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के अमिता भूषण बनाये हुए है बढ़त, आरएलएसपी के संजू कुमार पीछे चल रहे हैं.

नीतीश का लगेगा 'जीत' का चौका या तेजस्वी के सिर सजेगा ताज

सबके जेहन में एक ही सवाल है कि क्या इस बार फिर जीतकर नीतीश लगाएंगे जीत का 'चौका' या इस बार जनता का मूड बदलाव की ओर है. और इस बार तेजस्वी के सिर सजेगा ताज..?

क्या चेरिया बरियारपुर में साख बचा पाएगा जेडीयू

बिहार विधानसभा 2020: बेगूसराय जिले की चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट पर पिछले 2015 और 2010 में जदयू ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी जेडीयू की ओर से मौजूदा विधायक कुमारी मंजू वर्मा चुनाव लड़ रही है. जबकि इस सीट से उन्हें टक्कर देने के लिए आरजेडी ने राजवंशी महतो को मैदान में उतारा है.

जवानों की तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया अब से थोड़ी देर में शुरू हो रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं. सभी काउंटिंग सेंटरों के अलावा स्ट्रांग रूम और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का दायित्व भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को दिया गया है.

नीतीश या तेजस्वी में किसके सिर ताज

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से थोड़ी देर में शुरु हो रही है. नौ बजे से रुझान भी आने लगेंगे. आज तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी. वहीं, एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है.

2015 में कांग्रेस ने जीता था चुनाव

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय से कांग्रेस के अमिता भूषण ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के सुरेंद्र मेहता को हराया था. अमिता भूषण ने 16531 वोटों से बीजेपी को मात दी थी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. केंद्र के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी तरह की आतिशबाजी या जुलूस निकालने पर पूरी तरह रोक है. बता दें, बेगूसराय में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिससे कुल 104 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला अब से कुछ ही देर में हो जाएगा.

मतगणना की तैयारी पूरी

बिहार के बेगूसराय के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के बाजार समिति प्रांगण के 5 हॉल में 5 विधानसभा और तेघड़ा विधानसभा के लिए आरकेसी हाई स्कूल बरौनी और बछवाड़ा विधानसभा के लिए एपीएसएम कॉलेज बरौनी में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

चेरिया बरियारपुर: कुमारी मंजू वर्मा (जेडीयू), राखी देवी (लोजपा), राजवंशी महतो (राजद)

बछवाड़ा: अवधेश कुमार राय (सीपीआई), रंजीत पासवान (बसपा), सुरेंद्र मेहता (बीजेपी)

तेघड़ा: वीरेंद्र कुमार (जेडीयू), रामरतन सिंह (सीपीआई), ललन कुमार (लोजपा)

मटिहानी: नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह (जेडीयू), राजकुमार सिंह (लोजपा), राजेंद्र प्रसाद सिंह (सीपीआई माले)

साहेबपुर कमाल: शशिकांत कुमार (जेडीयू), सत्यानंद समबुद्धा (राजद), सुरेंद्र कुमार (लोजपा)

बेगूसराय: अमिता भूषण (कांग्रेस), कुंदन कुमार (बीजेपी), संजू कुमार (रालोसपा)

बखरी: अमित कुमार (एनसीपी), रामशंकर पासवान (बीजेपी), सूर्यकांत पासवान (सीपीआई)

2015 चुनाव में बेगूसराय जिले का रिजल्ट

चेरिया बरियारपुर: कुमारी मंजू वर्मा (जेडीयू) - जीत -- अनिल कुमार उपाध्याय (लोजपा) - हार

बछवाड़ा: रामदेव राय (कांग्रेस) - जीत -- अरविंद कुमार सिंह (लोजपा) - हार

तेघड़ा: वीरेंद्र कुमार (राजद) - जीत -- रामलखन सिंह (बीजेपी) - हार

मटिहानी: नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह (जेडीयू) - जीत -- सर्वेश कुमार (बीजेपी) - हार

साहेबपुर कमाल: श्रीरंजन यादव (राजद) - जीत -- एमडी असलम (लोजपा) - हार

बेगूसराय: अमिता भूषण (कांग्रेस) - जीत -- सुरेंद्र मेहता (बीजेपी) - हार

बखरी (एससी): उपेंद्र पासवान (राजद) - जीत -- रामानंदन राम (बीजेपी) - हार

Posted : Abhishek.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें