25.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 06:40 pm
25.1 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Chhath Puja 2020, Bihar Live: बिहार में छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, बीएमपी और एसआरएएफ की 50 से ज्यादा कंपनियां तैनात

Advertisement

सुर्योपासना का महापर्व छठ( Chhath puja 2020 ) आज बुधवार से शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस पावन त्योहार की शुरूआत आज नहाय-खाय(Nahay-Khay 2020) के साथ शुरू हो गई है. बिहार के हर कोने में भक्तिमय माहौल बन चुका है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पर्व को काफी सतर्कता से मनाने की अपील की है. जिसके लिए राज्य में सरकारी गाइडलाइन(chhath puja guidelines 2020) जारी किए गए हैं. जिसमें 60 साल से अधिक व 10 साल से कम उम्र के लोगों को नदी घाटों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं अर्ध (Arghya) के दौरान नदी में डुबकी लगाने पर भी रोक लगाई गई है. बुधवार को नहाय खाय के दिन आज घाटों पर व्रतियों के जुटने का सिलसिला सुबह से ही लगा रहा.Chhath puja 2020 के हर अपडेट के लिए जुड़े रहें Prabhatkhabar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बिहार के सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात

छठ महापर्व को देखते हुए बिहार के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. इस बार रैफ या अन्य किसी केंद्रीय फोर्स की कोई कंपनी बिहार नहीं आयी है. फिर भी पुलिस मुख्यालय ने अपने स्तर से सुरक्षा के हर स्तर पर इंतजाम किये हैं. सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिये गये हैं. बीएमपी और स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स (एसआरएएफ) की 50 से ज्यादा कंपनी फोर्स सभी जिलों में तैनात कर दी गयी है.

सीएम आवास में नीतीश कुमार की भाभी करेंगी छठ व्रत

मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार की भाभी छठ व्रत करती हैं. वो इस बार भी छठ पर्व कर रही हैं. आवास परिसर में बने छोटे तालाब में वो अर्घ्य देंगी. सरकार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी सुपौल स्थित पैतृक घर में छठ पूजा करती हैं. पटना स्थित आवास पर मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी, पैतृक घर पर पूर्व मंत्री संजय कुमार झा की मां इस बार छठ व्रत कर रही हैं.

उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी कर रही

हर बार की तरह इस बार भी कोरोना संकट के बावजूद छठ पूजा आम और खास लोग धूमधाम से मना रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री आवास, सत्ता पक्ष सहित विपक्षी नेताओं के यहां श्रद्धा और भक्ति से इसका आयोजन किया गया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसका शुभारंभ बुधवार को ही नहाय-खाय से हो चुका है. मुख्यमंत्री आवास पर भी इस बार छठ पूजा की जा रही है. उप मुख्यमंत्री रेणु देवी अपने पैतृक आवास बेतिया में छठ पूजा कर रही हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां इस बार छठ पूजा नहीं हो रहा.

छठ पूजा पर कोरोना का कहर

खरना के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपावास

खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपावास शुरू हो जाएगा जो कि 20 नवंबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और 21 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा.

पटना जिला प्रशासन ने छठ पर्व के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के 24 घाटों को इस बार खतरनाक अथवा अनुपयोगी घोषित किया है.

छठ व्रती और अन्य लोग सामूहिक पानी में डुबकी लगाने से करें परहेज, डॉक्टरों ने दी नसीहत

नदी, तालाब व जलाशयों के किनारे होनेवाले छठ महापर्व को लेकर चिकित्सकों की टीम ने नसीहत दी है कि छठ व्रती और अन्य लोग सामूहिक पानी में डुबकी लगाने से परहेज करें. सामूहिक रूप से पानी में डुबकी लगाना कोरोना वायरस को आमंत्रित करने से कम नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पानी से कोरोना वायरस का प्रसार का प्रमाण नहीं है. फिर भी चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना से बचाव से लिए हाथ की सफाई होती है तो डुबकी लगाने के बाद वायरस के नाक और गले में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है.

सीएम नीतीश ने छठ पर की लोगों से ये अपील 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी और सभी लोगों से वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने और अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतने की अपील की

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में छठ की तैयारियों का लिया जायजा

पटना में घर-घर पहुंच रहा है गंगाजल

पटना जिला प्रशासन ने लोगों से यथा संभव घर पर ही छठ पूजा करने की अपील की है. पटना जिला प्रसाशन घरों में छठ करने वाले व्रती के लिए नगर निगम के माध्यम से टैंकर के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति करा रहा है.

गया के सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं शुरू किया पूजा.

मुजफ्फरपुर में नहाय-खाय

4 दिन का छठ महापर्व आज से शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में नदी किनारे महिलाओं ने पूजा की. एक महिला ने बताया," आज से चार दिन का पूजा है. मेरी छठी मईया से यही प्रार्थना है कि सभी को कोरोना से बचाएं और कोरोना से पूरा देश जल्द मुक्त हो."

लखीसराय में नहाय-खाय

4 दिन का छठ महापर्व आज से शुरू होने पर लखीसराय के नदी के किनारे महिलाओं ने पूजा और पवित्र स्नान किया.

कष्टहरणी घाट पर है दलदली

मुंगेर के कष्टहरणी घाट स्थित भी ठीक नहीं है. सीढ़ी घाट पर जहां गंदगी फैली है, वहीं बगल में मिट्‌टी काट कर बनाए गए घाट पर काफी दलदली है. जहां अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि निगम प्रशासन कष्टहरणी घाट पर जेसीबी से मिट्टी काट कर सीढ़ी नुमा घाट बनाया गया है. पानी का स्तर नीचे जाने और मंदिर के उपर से गिरने वाले पानी के कारण दलदल की स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसे अर्घ्य वाले दिन दूर कर लिया जायेगा.

खतरनाक है मुंगेर के सोझी घाट की स्थिति

मुंगेर में सोझी घाट पर बना सीढ़ी का निचला हिस्सा बाढ़ के समय पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. जहां छठव्रती महिलाएं खड़ा रहकर अर्घ्य नहीं दे पायेगी. सोझी घाट के दूसरी ओर घाट का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण काफी दूर तक जगह जगह लोहे का नुकीला छड़ निकला है. जो अर्घ्य में जुटने वाली भीड़ के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है.

गांधी घाट पर छठ की तैयारियां

पटना: छठ पर्व के लिए जिला प्रशासन द्वारा गांधी घाट पर सारी तैयारियां की गई हैं. जिलाधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि , "नगर निगम के 75 टैंकर दूसरे वार्डों तक गंगा जल पहुंचा रहे हैं ताकि श्रद्धालु छठ पूजा का विधि-विधान पूरा कर सकें. घाटों पर SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात हैं."

मुंगेर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले कई घाटों की स्थिति काफी खतरनाक

आस्था का महापर्व छठ पूजा पर गंगा घाटों पर अर्घ की पौराणिक परंपरा है. जो आदिकाल से चला आ रहा है. गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन घाटों को दरुस्त करने में लगा है. लेकिन मुंगेर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले कई घाटों की स्थिति काफी खतरनाक है. जहां आस्था का महापर्व मनाना खतरों से खाली नहीं होगा.

छठ पूजा नियम

- व्रती छठ पर्व के चारों दिन नए कपड़े पहनें. महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनें.

- छठ पूजा के चारों दिन व्रती जमीन पर चटाई पर सोएं.

- व्रती और घर के सदस्य भी छठ पूजा के दौरान प्याज, लहसुन और मांस-मछली ना खाएं.

- पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकरी का इस्तेमाल करें.

- छठ पूजा में गुड़ और गेंहू के आटे के ठेकुआ, फलों में केला और गन्ना ध्यान से रखें.

राज्यपाल फागू चौहान ने छठ की शुभकामनाएं दी

राज्यपाल फागू चौहान ने सूर्य की पूजा-अर्चना एवं लोक आस्था से जुड़े चार दिवसीय छठ महापर्व की समस्त बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोक आस्था के इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, सामाजिक समरसता और एकता के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने बिहारवासियों के सुखी, वैभवपूर्ण और उल्लासित जीवन के लिए मंगलकामना की है.

इस बार औरंगाबाद  में देव छठ मेले के खलेगी कमी

जब कभी छठ का जिक्र होता है, तो औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर की चर्चा जरूर होती है. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी ने देव में छठ मेले के आयोजन पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी प्रशासनिक आदेश के अनुसार इस बार देव में मेला नहीं लगेगा. साथ ही, देव के पातालगंगा स्थित तालाब में अर्घ नहीं दिया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी सह धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के अनुसार छठ पर्व के दौरान पातालगंगा तालाब में अर्घ अर्पित नहीं किया जायेगा व कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला भी नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर न्यास समिति सूर्य कुंड तालाब परिसर की साफ-सफाई करवायेगी, लेकिन यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए सूर्य कुंड तालाब परिसर पूरी तरह बंद रहेगा. देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में मुख्य पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा-पाठ करेंगे, जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा

पटना में बनेंगे आठ कंट्रोल रूम

शाहपुर घाट

पीपा पुल

गेेट नंबर 93

राजापुर पुल घाट

एसके मेमोरियल

गायघाट

मंगल तालाब

जक्कनपुर

सुपर कंट्रोल रूम

पेसु मुख्यालय

छठ के दौरान घाटोंं पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पेसु की 92 टीमें तैनात रहेगी

पटना में छठ के दौरान घाटोंं पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पेसु की 92 टीमें तैनात रहेगी. शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शनिवार को सुबह का अर्घ समाप्त होने तक ये टीमें लगातार तैनात रहेंगी. इनमें 82 टीमें गंगा घाटों पर और 10 तालाब घाटों पर रहेंगे. प्रशासन के द्वारा लोगों से घाट पर नहीं आने की अपील के बावजूद यह सोच कर तैयारी हो रही है कि आने वाले को कोई असुविधा नहीं हो. इसलिए हर घाट पर टीम तैनात रहेगी. हर टीम में एक जेई या एई स्तर का अधिकारी और दो लाइनमैन रहेंगे. घाट पर किसी तरह की ट्रिपिंग या शॉट सर्किट होने पर लाइन को कटवाने और विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम इनके ही जिम्मे होगा. इसके साथ आठ कंट्रोल रूम भी बनाये जायेंगे जहां संबंधित विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ एक टीम तैनात रहेगी जिसमें चार लाइनमैन व तकनीशियन रहेंगे. इन सबके ऊपर एक टीम पेसू मुख्यालय के कंट्रोल रूम में रहेगी जो इन सभी के बीच कॉर्डिनेट करेगी

नहाय-खाय के साथ छठ व्रत की शुरूआत

बिहार के हर जिले में नहाय-खाय के साथ छठ व्रत की शुरूआत हो गई है. बुधवार को आस-पास के नदी व घाटों पर व्रतियों का जुटना जारी रहा.

Chhath Puja 2020, Bihar Live: बिहार में छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, बीएमपी और एसआरएएफ की 50 से ज्यादा कंपनियां तैनात
Chhath puja 2020, bihar live: बिहार में छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, बीएमपी और एसआरएएफ की 50 से ज्यादा कंपनियां तैनात 1

भागलपुर के डीएम ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश

भागलपुर के डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के दौरान गंगा व अन्य नदियों के किनारे अत्यधिक भीड़ की रोकथाम के लिए टैंकर के माध्यम से गंगाजल वितरण करेंगे. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कई निर्देश जारी किये गये हैं. इसे लेकर दो लोगों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने में दिक्कत होगी. इस कारण कई लोग अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व मनायेंगे. ऐसे में उन्हें गंगाजल की आवश्यकता होगी. उनकी सुविधा के लिए नगर निगम को सभी वार्डों में गंगाजल का वितरण टैंकर के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिया गया है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर