13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 02:42 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bollywood & TV Updates : मल्लिका दुआ कोरोना पॉजिटिव, ‘इंडियन आइडल 12’ के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स का खुलासा

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन ग्रेजुएट हो गए हैं. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की. वीडियो में माधुरी ने लिखा ‘राम और मेरे लिए एक गर्व वाला क्षण है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में एनसीबी ने एक्टर के खास दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. अब एनसीबी ने दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहे हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मल्लिका दुआ कोरोना पॉजिटिव

फेमस एक्ट्रेस, कॉमेडियन और एक्टिविस्ट मल्लिका दुआ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें कुछ दिन पहले ही भर्ती कराया गया था क्योंकि उनका बुखार लगातार बढ़ रहा था. वो खुद को शोबिज की दुनिया और सोशल मीडिया दोनों से अलग रख रही थीं और हाल ही में, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी अपलोड की है. उन्होंने अपनी मौजूदा और अपने पेरेंट्स की सिचुएशन के बारे में मेंशन किया है.

'इंडियन आइडल 12' के टॉप 2 कंटेस्टेंट का खुलासा

सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, इस बीच शो के दो टॉप कंटेस्टेंट का खुलासा भी हो गया है. पवनदीप राजन और सवई भट्ट शो के दो टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं. वहीं अरुणिता कांजीलाल को बड़ा झटका लगा है. बीते 2 हफ्ते से अरुणिता कांजीलाल ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद थी कि वो टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में जरूर शामिल होंगी.

रैपर बादशाह संग जल्द पर्दे पर दिखेगी जैकलीन फर्नांडीज

रैपर बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज और आस्था गिल की सफल तिकड़ी लौट आई है. वो अपने नये डांस नंबर पानी पानी के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. गीत को बादशाह ने आस्था गिल के साथ लिखा है और गाया है. वीडियो में खूबसूरत जैकलीन फर्नांडीज को दिखाया गया है, जिसे जैसलमेर के विदेशी इलाकों में शूट किया गया है. जैकलीन और बादशाह के बीच की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. इस डांस नंबर के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.इंडियन आइडल 12 के टॉप 2 कंटेस्टेंट का खुलासा

प्रणिता सुभाष ने रचाई शादी

COVID-19 में लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच, हंगामा 2 स्टार प्रणिता सुभाष ने हाल ही में एक निजी समारोह में नितिन राजू संग शादी कर ली. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आधिकारिक बयान जारी किया. जहां उन्होंने न केवल खुशखबरी की घोषणा की, बल्कि अपनी शादी की तारीख को अंतिम समय में सूचित नहीं करने के लिए सभी से माफी भी मांगी क्योंकि वे शादी के बारे में कंफर्म नहीं थे.

विद्या बालन की फिल्म शेरनी का टीज़र आउट

हाल ही में विद्या बालन की फिल्म शेरनी का आकर्षक पोस्टर रिलीज़ करने के बाद, आज निर्माताओं ने इसका टीज़र जारी कर दिया हैं. टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि न्यूटन फेम अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा.

कंगना रनौत पहुंची गोल्डन टेंपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. तसवीरों को शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, आज मैं श्री हरमंदिर साहिब गोल्डन टेंपल गई थी. मेरा पालन-पोषण नॉर्थ में हुआ है और मेरे परिवार का हर सदस्य कई बार गोल्डन टेंपल जा चुका है लेकिन मैं पहली बार गई थी. गोल्डन टेंपल की सुंदरता और दिव्यता देखकर दंग रह गई.

KRK ने लॉक किया अपना ट्विटर अकाउंट

इन दिनों अभिनेता कमाल रशीद खान (केआरके) अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान के साथ उनके विवाद ने खूब तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद सिंगर मीका सिंह और उनके बीच भी कोल्ड वॉर देखने को मिला. अब केआरके ने अपने ट्विटर की सेटिंग को बदल लिया है और अपने अकाउंट को लॉक कर दिया है. इसका मतलब ये है कि उनके ट्वीट वैसे ही लोग देख पाएंगे जो उन्हें फॉलो कर रहे है.

विलियम जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन

एक्टर विलियम जोसेफ लारा के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. उनके साथ 6 अन्य लोग छोटे जेट में सफर कर रहे थे जो क्रैश होकर Nashville के नजदीक स्थ‍ित Tennesse झील में जा गिरा. फिलहाल इस मामले में पुलिस की छानबीन कर रही है.

कियारा आडवाणी ने शेयर की खास तसवीर  

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी एक थ्रोबैक तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तसवीर में वो बिकिनी पहने अंडरवॉटर स्विमिंग करते हुए दिख रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, 'आप लहरों को रोक नहीं सकते लेकिन तैरना सीख सकते हैं.

जान्हवी कपूर ने शेयर की अपनी पेंटिंग्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस खुद पेंटिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी तस्वीर में उनके द्वारा बनाई गई कुछ पेंटिंग्स हैं. ये तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

सनी लियोनी का ये अनोखा वीडियो वायरल

सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो गोल्डन आउटफिट में दिख रही है. वीडियो शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, 'जब आपके पास कोई मूव्स न हो, लेकिन फिर भी डांस करते हो.' सनी वीडियो में अजीब ढंग से नाचती दिख रही हैं. उनके इस फनी वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद NCB इन दो लोगों से करेगी पूछताछ

कुछ दिन पहले ही एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्टर के नौकरों नीरज और केशव को एनसीबी ने समन किया है.

माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हुए ग्रेजुएट

माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन ग्रेजुएट हो गए हैं और इसके बारे में बताते हुए उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट कर वो लिखती है, राम और मेरे लिए एक गर्व वाला क्षण है. अरिन फ्लाइंग कलर्स के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट हो गया है. अरिन और उनकी ग्रेजुएटिंग क्लास 2021 को बधाई. हम आपके मेहनत की सराहना करते हैं. आप सभी के लिए यह साल कितना कठिन रहा है और हम आपकी चपलता, ताकत, कड़ी मेहनत, लगन और एकाग्रता को सलाम करते हैं. अपने जुनून को फॉलो करो और इस बात को समझो कि एक दिन आपके पास बदलाव लाने की शक्ति होगी. इसका अच्छी तरह से उपयोग करो. आप जो कुछ भी करते हैं उसमें सफलता के लिए शुभकामनाएं हैं. हमेशा आपको प्यार.‘

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें