27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:56 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : कोरोना काल में विवेक ओबेरॉय ने फंडरेजर में दिया 25 लाख का डोनेशन, 13 साल की हुईं ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ हर्षाली मल्होत्रा

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या पेरेंट्स बन गये हैं. नीति ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी निहार ने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी. सिंगर ने इस साल फरवरी में अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी थी. वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपने घर में नये मेहमान का स्वागत किया है. इंडियन आइडल 12 की कंट्रोवर्सी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हफ्ते शो में दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान नजर आनेवाली हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

Kartik Aaryan ने तस्वीर शेयर कर लिखा ‘हैलो कौन’

बॉलीवुड अभिनेता कार्कित आर्यन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहे हैं. उनके फोटोज वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच उनकी एक मोनोक्रोम तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे वो बेहद चार्मिंग दिख रहे हैं. इस मोनोक्रोम तस्वीर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अभिनेता जीमन पर बैठकर पोज देते दिख रहे हैं. अभिनेता की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘हैलो कौन?’ एक्टर की इस फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

- Advertisement -

युविका चौधरी कॉन्ट्रोवर्सी पर पति प्रिंस नरूला ने कही ये बात

एक्ट्रेस युविका चौधरी(Yuvika chaudhary) हाल ही में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करके विवादों का हिस्सा बन गई थीं. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर प्रिंस नरूला(Prince Narula) ने अपनी बात रखी है. प्रिंस नरूला ने कहा- आजकल लोग छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. पर जो बड़े केस हैं उस पर कोई बात नहीं करता है. कोई उस पर कुछ करना नहीं चाहता है. बहुत सारी चीजें हैं जिस पर एक्शन लेना चाहिए उस पर कुछ नहीं किया जाता है.

कोरोना काल में विवेक ओबेरॉय ने फंडरेजर में दिया 25 लाख का डोनेशन

बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अक्सर जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े रहते हैं और वह तमाम सामाजिक कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कोरोना (Corona Pandemic) के इस कठिन समय में भी वह मदद के लिए आगे आए हैं. अब विवेक ओबेरॉय ने कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए फंडरेजर में अपना योगदान दिया है.

13 साल की हुईं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' हर्षाली मल्होत्रा

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी का किरदार करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) तीन जून को अपना 13वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.

सिकंदर के वीडियो में दिखीं कैंसर का इलाज करवा रहीं किरण खेर

ऐक्टर- पॉलिटिशियन किरण खेर कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उनके बेटे सिकंदर खेर ने एक वीडियो में अपनी मां की झलक दिखाई. सिकंदर के इंस्टाग्राम लाइव में अनुपम खेर भी नजर आए. सिकंदर ने मां का हेल्थ अपडेट दिया वहीं किरण ने भी अपने फैन्स को प्यार दिया.

मशहूर निर्देशक जीएन रंगराजन का निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक जीएम रंगराजन (GN Rangarajan) का आज यानी 3 मई को निधन हो गया. रंगराजन ने आज सुबह करीब 8:45 मिनट पर आखिरी सांस ली. बढ़ती उम्र के कारण उन्हें काफी बीमारियों ने घेर लिया था. वह 90 साल के थे. जीएन रंगराजन (GN Rangarajan) ने अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ मेंडुम कोकिला (1981) और महारासन (1993) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था.

बेटी वामिका संग एयरपोर्ट पर दिखीं अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बुधवार को अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बेटी वामिका कोहली के साथ स्पॉट हुए. इस जोड़े को एयरपोर्ट पर बेबी वामिका के साथ देर रात क्लिक किया गया. अनुष्का इस दौरान कैमरे को इग्नोर करते हुए वमिका का चेहरा छुपाते हुए दिख रही हैं. बता दें कि अनुष्का और विराट इग्लैंड रवाना हो गए हैं. बता दें कि भारत को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.

जीनत अमान ने पवनदीप को दिया नया नाम

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 में मेहमान बनकर पहुंचने वाली हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करेंगे. वहीं पवनदीप राजन ने इस दौरान हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे और एक अजनबी हसीना से... गानों पर शानदार परफॉरमेंस दी. जीनत अमान बेहद इंप्रेस नजर आईं और उन्होंने पवनदीप को ‘ The Pahadi boy with the Guitar’ कहकर एक नया नाम दिया.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 48 साल पूरे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर बिग बी ने अपनी शादी की अनदेखी तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने वेडिंग एनिवर्सिरी पर जया को बधाई दी है. उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. ये तसवीरें अमिताभ और जया बच्चन की शादी के वक्त की हैं. लाल जोड़े में जया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. बिग बी जया के माथे पर कुमकुम लगा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- '3 जून 1973... शादी की एनिवर्सरी पर जिन्होंने जया और मुझे बधाई दी है, उसके लिए हम अपना आभार प्रकट करते हैं.'

सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की लेटेस्ट तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. इस तसवीरों में वो ब्लैक क्रॉप टॉप में पोज देती नजर आ रही हैं.

सुजैन खान के घर नया मेहमान

ऋतिक रोशन की एक्स वाईफ और जानीमानी डिजाइनर सुजैन खान ने अपनी फैमिली में नये मेहमान का स्वागत किया है. वो वाकई बहुत प्यारा है. उन्होंने कार में एक प्यारे से डॉगी को दुलारते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसका नाम उन्होंने मालिबू खान रखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को धन्यवाद दिया है. ऐसा लगता है कि यह उन्होंने ही शायद इस पालतू डॉगी को दिलाने में उनकी मदद की होगी. सुजैन की पोस्ट पर अभिषेक कपूर, रिद्धि डोगरा, आदित्य सील और सीमा खान ने कुछ प्यारे कमेंट्स किए.

मां बनीं नीति मोहन

सिंगर नीति मोहन मां बन गई हैं. उनके पति निहार पांड्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने प्रेग्नेंट नीति और अपनी तसवीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे लड़के को वह सब कुछ सिखाने का मौका देगी जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वह हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार फैलाती रहती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात दोनों स्वस्थ और ठीक हैं. आज मुंबई में इस बादल / बरसात के दिन, हमने 'SON-rise' देखा... मोहन और पांड्या भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. साथ ही डॉक्टर, परिवार, दोस्त और सभी शुभचिंतक, हम पर हमेशा अपार प्यार, देखभाल और समर्थन बरसाने के लिए धन्यवाद.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें