15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:01 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार, जर्मनी ने 2-0 से हराया

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खास रहा. इस दिन बेटियों का जलवा रहा. मेरीकॉम ने जीत के साथ आगाज करते हुए प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं पीवी सिद्धु ने बैडमिंटन सिंगल्स में परचम लहराया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार, जर्मनी ने 2-0 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पुल ए के 12वें मुकाबले में जर्मनी की टीम ने भारत को 2-0 से हरा दिया. ग्रुप ए में भारतीय टीम इस समय लगातार दूसरी हार के साथ प्वाइंट टेबल पर सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच गयी है.

- Advertisement -

जर्मनी ने भारत के खिलाफ दागा दूसरा गोल, स्कोर 2-0

भारत के खिलाफ जर्मनी ने दो-0 की बढ़त बना ली है. तीसरे क्वार्टर में खेल के 35वें मिनट में जर्मनी की ओर से कैटरीना ऐनी श्रोडर ने दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को शानदार बढ़त दिलाया.

जर्मनी के खिलाफ भारत ने गंवाया पेनल्टी स्ट्रोक, स्कोर अब भी 1-0 पर

महिला हॉकी में जर्मनी के खिलाफ भारतीय टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दिया है. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने मौका गंवाया. भारत के पास स्कोर को बराबर करने का बड़ा मौका था. तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 1-0 है.

महिला हॉकी में भारत के खिलाफ जर्मनी ने दागा पहला गोल, स्कोर 1-0

महिला हॉकी में भारतीय टीम के खिलाफ जर्मनी ने पहला गोल दागा. जर्मनी की कप्तान नाइक लोरेंज ने पहले क्वार्टर में ही 12वें मिनट में पहला गोल दागा.

स्विमिंग में भारत को निराशा, साजन प्रकाश सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

भारतीय तैराक साजन प्रकाश सोमवार को हीट दो में चौथे स्थान पर रहते हुए टोक्यो ओलंपिक की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. पिछले महीने इटली में एक मिनट 56.38 सेकेंड के समय के साथ निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक का ‘ए' क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने वाले साजन एक मिनट 57.22 सेकेंड के समय के साथ 38 तैराकों के बीच 24वें स्थान पर रहे. ओलंपिक में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय तैराक माना पटेल और श्रीहरि नटराज पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.

टोक्यो में सिल्वर जीतकर भारत लौटी मीराबाई चानू, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू स्वेदेश लौट आयी हैं. भारत लौटने पर चानू का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.

बॉक्सिंग में भारत को झटका, आशीष कुमार चीनी बॉक्सर से हारकर बाहर

बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार चीनी बॉक्सर से बुरी तरह हारकर ओलंपिक से बाहर हो गये. चीनी बॉक्सर एरबीके तुओहेता ने पुरुष 75 किग्रा राउंड आफ 32 मुकाबले में 5-0 से हराया.

टेबल टेनिस में बनिका बत्रा हारी

भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल में सोमवार को यहां आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी. इससे पहले अपने से अधिक रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराने वाले मनिका के पास विश्व में 16वें नंबर की पोलकानोवा के नियंत्रित और दमदार खेल का कोई जवाब नहीं था.

पुरुष तीरंदाजी टीम टोक्यो ओलिंपिक से बाहर, दक्षिण कोरिया ने भारत को हराया

पुरुष तीरंदाजी डबल्स में भारत क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर ओलिंपिक की रेस से बाहर हो गया है. दक्षिण कोरिया की टीम ने सीधे सेटों में टीम इंडिया के तीरंदाजों को 6-0 से हराया.

टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल तीसरे दौर में, सुतिर्था मुखर्जी बाहर

अपना चौथा ओलिंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए तोक्यो ओलिंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश की लिया है. वहीं, महिला एकल में सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले इस मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया को 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की. सुतिर्था पुर्तगाल की ही फू यू से एकतरफा मुकाबले में 0-4 (3-11, 3-11, 5-11, 5-11) से हार गयी जिससे उनके ओलंपिक सफर का अंत हुआ.

टेबल टेनिस में सुतिर्था मुखर्जी का ओलिंपिक का सफर खत्म, पुर्तगाल की फुजू से हारीं

टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में चीन में जन्मी पुर्तगाल की 42 वर्षीय फुजू ने भारत की सुतिर्था मुखर्जी को हरा दिया है. इसके साथ ही सुतिर्था मुखर्जी का ओलिंपिक का सफर खत्म हो गया है.

सोमवार को भारत का मुकाबला

तीरंदाजी : भारत (प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरूणदीप राय) बनाम कजाखस्तान, पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन

बैडमिंटन : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच,

मुक्केबाजी : आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा राउंड आफ 32 मुकाबला.

तलवारबाजी : सी भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजिजि (ट्यूनीशिया), महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल आफ 64 मुकाबला.

हॉकी : भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच.

सेलिंग : विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर रेस. नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल रेस.

निशानेबाजी : मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुष स्कीट स्पर्धा दूसरा दिन.

पुरुष स्कीट फाइनल

तैराकी: साजन प्रकाश पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स.

टेबल टेनिस : अचंता शरत कमल बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), पुरुष एकल दूसरा दौर.

मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानोवा (ऑस्ट्रिया), महिला एकल तीसरा दौर.

टेनिस : सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलिंपिक समिति), पुरुष एकल दूसरा दौर.

अचंता शरत कमल टेबल टेनिस में तीसरे दौर में

भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए तोक्यो ओलंपिक में सोमवार को यहां व्यक्तिगत मुकाबले के दूसरे दौर में पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 4-2 से हराया. भारतीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में चीन के मा लांग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम की दमदार शुरुआत

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया. अब क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होगा. इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से अंकों से हराया.

तलवारबाजी में भवानी देवी ने नादिया अजीजी को 15-3 से हराया

भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने अपने ओलिंपिक डेब्यू में शानदार शुरुआत की है. सोमवार को अहले सुबह उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें