24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:10 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे

Advertisement

Bihar Panchayat chunav Second Phase Counting: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू है. 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों के लिए बुधवार को वोट डाले गए थे. पूरी मतगणना की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. पूरी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ते रहे www.prabhatkhabar.com

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अररिया में चंद्रशेखर सिंह बब्बन की पत्नी जीतीं

अररिया . नीलम देवी जिला परिषद सदस्या ने इस बार अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 से लड़ी व जीतीं भी. भाजपा में रसूख रखने वाले चंद्रशेखर सिंह बब्बन की धर्मपत्नी हैं. भाजपा से बागी होकर उन्होंने लोजपा की टिकट पर अररिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि उनकी हार हुई थी. इसके बाद अपनी पत्नी को जिला परिषद लड़ाकर उन्हें जिताना उनके लिए अपनी प्रतिष्ठा बचाने जैसी थी.

औरंगाबाद: पूर्व उप-प्रमुख ने पंचायत समिति सदस्य से मारी बाजी

औरंगाबाद. मुखिया, जिला पार्षद के साथ-साथ शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों का भी चुनाव परिणाम जारी हो गया. कई नये प्रत्याशियों ने पंचायत समिति सदस्य में जीत हासिल की है. पूर्व उप-प्रमुख कंकेर पंचायत समिति सदस्य लव कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. इसके साथ-साथ केरका पंचायत के क्षेत्र संख्या- 15 से कुसमंजन देवी, कंकेर उतरी से राजेश्वर सिंह, राजपुर पंचायत से रामकुमार सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं, बरियावां पंचायत उतरी क्षेत्र संख्या सात से विमलेश कुमार, बैरिया दक्षिण से सत्यवंती देवी, क्षेत्र संख्या-9 सोरी पंचायत से समिति पद पर शोभा देवी, क्षेत्र संख्या-2 अंकोरहा पंचायत से चित्रा कुमारी, महुआंव पंचायत क्षेत्र संख्या-1 से पुनीता देवी, सोनौरा पंचायत क्षेत्र संख्या-4 से पिंकी देवी, मंझियावां पंचायत क्षेत्र संख्या-17 सावित्री देवी, क्षेत्र संख्या-11 से उदय कुमार सिंह, क्षेत्र संख्या-16 से अनीता देवी, क्षेत्र संख्या-18 से रिंकू देवी, क्षेत्र संख्या-19 से प्रदीप पाल ने जीत हासिल की.

दरभंगा: बेनीपुर में 75 फीसदी मुखिया की गयी कुर्सी

अलीनगर में 78 प्रतिशत सीट पर बदल गये मुखिया, बेनीपुर के 16 में 4 व अलीनगर के 11 में मात्र 2 मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो सके.

जमुई जिले का परिणाम

सिकंदरा- जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज में चल रहे मतगणना के बाद शुक्रवार की देर शाम सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए. घोषित किए गए परिणाम में कैथा पंचायत है पंचायत समिति सदस्य पद पर राजकुमार पासवान ने दिलीप कुमार चौधरी को 380 मतों से पराजित कर दिया. वहीं सरपंच पद पर मुनेश्वर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद्र सिंह को 29 मतों से पराजित कर दिया. आढ़ा पंचायत के क्षेत्र संख्या 2 से पंचायत समिति सदस्य पद पर गुलनाज खातून ने रेशमा गजाला को 108 मतों से पराजित कर दिया.

मुंगेर के टेटिया पंचायत में एक ही परिवार का 15 वर्षों से कब्जा

जनता का विश्वास बनाये रखने का ही परिणाम है कि टेटिया पंचायत के मुखिया पद पर पिछले तीन टर्म से एक ही परिवार का कब्जा है. टेटिया पंचायत से पहले संजय कुमार मुखिया चुने गये थे, लेकिन दूसरी बार वे खुद चुनाव नहीं लड़ कर अपनी मां यशोदा देवी को मुखिया बनाये. मां वृद्ध थीं इसलिए इस बार उन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी शारदा देवी को चुनाव मैदान में उतारा. इस बार भी मतदाताओं ने इसी परिवार पर भरोसा जताते हुए शारदा देवी को वोट देकर अपना मुखिया चुन लिया.

मुंगेर: पुराने जिला परिषद सदस्य को भी मतदाताओं ने नकारा

टेटियाबंबर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का मात्र एक पद है. इस पर 12 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया था. मतगणना का परिणाम आया, तो इस पद पर नये चेहरे ओमप्रकाश यादव पर मतदाताओं ने भरोसा जताया. उन्हें 8958 वोट मिला था, जबकि उनके प्रतिद्धंदी गौतम कुमार बिंद को 4825 मत प्राप्त हुआ. पिछली बार इस सीट से विनोद कुमार सिंह जिला परिषद सदस्य चुने गये थे, जो दूसरे नंबर पर भी नहीं रहे.

मुंगेर जिले का परिणाम सामने

मुंगेर जिले के अति पिछड़ा प्रखंड टेटिया बंबर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को मुख्यालय में संपन्न हुई. इसमें सात पंचायत में मुखिया पद के छह नये चेहरे को मतदाताओं ने अवसर दिया, जबकि जिला परिषद की एकमात्र सीट पर भी मतदाताओं ने निवर्तमान जिप सदस्य को नकारते हुए नये पर विश्वास जताया. चुनाव में बदलाव की बयार देखने को मिली. मात्र एक निवर्तमान मुखिया ही इस बार के पंचायत चुनाव में अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. अधिकांश पुराने पंचायत समिति सदस्यों को भी मतदाताओं ने नकार दिया.

बेतिया: 24 पंचायतों में 20 के निवर्तमान मुखिया हारे

बेतिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चनपटिया प्रखंड की कुल 24 पंचायतों में काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अबकी परिणाम चौकाने वाले हैं. 24 में 20 निवर्तमान मुखिया को हार का मुंह देखना पड़ा है.

रोहतास: 19 पंचायतों के 17 मुखिया चुनाव हारे

रोहतास जिला के रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के कुल 19 पंचायतों के 17 मुखिया चुनाव हार गए. रोहतास प्रखंड में 8 पंचायत में कोई मुखिया दोबारा नहीं जीत सके. वही नौहट्टा प्रखंड के 11 पंचायतों में सिर्फ 2 मुखिया फिर दोबारा चुनाव जीत सके.

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड का परिणाम

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में 14 पंचायतों में 10 नये चेहरे मुखिया के तौर पर जीतकर सामने आये हैं. वहीं 4 पुराने चेहरे पर जनता ने भरोसा जताया है.

हॉट सीट बना था चनपटिया का जिला परिषद क्षेत्र 32

बेतिया: चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र 32 सबसे हॉट सीट बन गया था और पूरे जिलेवासियों की नजर इस सीट पर थी. डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई यहां से चुनाव हार चुके हैं.

डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई की हार

बेतिया: चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र 32 से अपनी किस्मत अजमा रहे डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को हार का मुंह देखना पड़ा है. इ

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू के दो उम्मीदवार

बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को एनडीए की तरफ से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी. पटना के होटल मौर्य में बीजेपी, जेडीयू हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी के नेताओं की मौजूदगी में घोषणा की गयी कि तारापुर से राजीव कुमार सिंह उम्मीदवार बनाये हैं, वहीं अमन भूषण हजारी को कुशेश्वर स्थान से प्रत्याशी बनाया गया है.

बेतिया का परिणाम

बेतिया में महना कुली से संतोष साह विजयी घोषित किये गए है. लखौरा से दीपू कुमार सिंह ने प्रमोद कुमार मिश्र को हराया है.

मोतिहारी: फेनहारा में सरपंच पद का परिणाम

मोतिहारी: फेनहारा से सरपंच प्रत्याशी जोहरा खातून ने रानी देवी को 500 मतों से हराया

मोतिहारी: तेतरिया के कोठिया पंचायत का परिणाम

मोतिहारी: तेतरिया के कोठिया पंचायत से मुखिया पद पर पुनम देवी ने 174 मतों से बासुदेव राम को पराजित किया. दुसरी बार मुखिया चुनी गयीं.

बेतिया का परिणाम

खरग पोखरिया पंचायत से मनोज कुमार साह मुखिया निर्वाचित हुए हैं. वहीं बनकट पुरैना पंचायत से फिरोज आलम ने नरोत्तम मणि मिश्र को पराजित किया है.

बेतिया में काउंटिंग

बेतिया में मतगणना जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 1

पश्चिम चंपारण में डीएसपी और MBA की डिग्री लिये युवा बने मुखिया

पश्चिम चंपारण में शिक्षित उम्मीदवारों को मतदाताओं ने इसबार तरजीह दिया है. सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम और एमबीए की शिक्षा लेने वाले युवा अरविंद कुमार महतो को मुखिया की कमान मिली है.

बेतिया के 7 पंचायत में नये चेहरे बने मुखिया

बेतिया के चनपटिया प्रखंड की कुल 24 पंचायतों में से अब तक सात पंचायतों की गिनती हो चुकी है. सातों पंचायतों में मुखिया पद के लिए सभी नए चेहरे चुनाव जीते हैं.

पश्चिम चंपारण में सेवानिवृत डीएसपी बने मुखिया

पश्चिम चंपारण में सेवानिवृत डीएसपी को जनता ने अपना मुखिया चुना है. भैसही पोखरिया पंचायत से सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम ने मुखिया पद के लिए दावेदारी ठोकी थी. जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है. परशुराम राम ने जीत दर्ज की है.

पूर्वी चंपारण में रूपौलिया पंचायत से माला सिंह मुखिया

पूर्वी चंपारण के फेनहारा प्रखंड क्षेत्र की रूपौलिया पंचायत से माला सिंह मुखिया बनीं हैं. यहां जनता ने निवर्तमान मुखिया प्रमिला देवी को इस बार तीसरे स्थान पर भेज दिया है.

जमुई में मनरेगा मजदूर बनीं मुखिया

जमुई की सहोड़ा पंचायत में रेखा देवी को जनता ने मुखिया बनाया है. रेखा देवी मनरेगा मजदूर हैं और ईंट-भट्ठा पर काम करतीं हैं.

शिवकुमार चौरसिया व लालबाबू साह मोतिहारी में जीते

मोतिहारी में पंसस से शिवकुमार चौरसिया विजयी हुए. फेनहारा के बड़ा परस्वनि पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लालबाबू साह ने ब्रजमोहन सहनी को 243 मतों से हराया.वे दूसरी बार मुखिया चुने गए।

पूर्वी चंपारण में मतगणना जारी

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में मतगणना जारी है. अब तक आए 15 परिणाम में निवर्तमान और नये मुखिया को आधे-आधे सीटों पर मौका मिला है.चुनाव में जीत हार का कारण मनरेगा योजना, इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार ,नल जल योजना, डस्टबिन योजना आदि बताया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने भांजी लाठी

मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र के पास भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को डंडे बरसाने पड़े. मतगणना जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 2

मोतिहारी: तेतरिया के घेघवा से निवी देवी मुखिया

मोतिहारी में पंचायत चुनाव मतगणना जारी है. तेतरिया के घेघवा से मुखिया पद पर निवी देवी ने 1105 मतों से रीना देवी को पराजित किया.

मोतिहारी में वेबी यादव दुलमा पंचायत से मुखिया बनीं

मोतिहारी: पंचायत चुनाव के मतगणना में परिणाम सामने आने लगे है. मधुबन के दुलमा पंचायत से मुखिया पद के लिए वेबी यादव विजयी हुई.

मोतिहारी में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी

मोतिहारी में काउंटिंग जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोट गिने जा रहे हैं. मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने डीएम व पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 3

बेतिया में प्रियंका देवी चरंगाहा से मुखिया बनीं

बेतिया में चनपटिया प्रखंड के चरंगाहा से प्रियंका देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.

मोतिहारी में मतगणना

फेनहारा पंचायत क्षेत्र संख्या 04 से पंचायत समिति सदस्य पद पर बबलू कुमार सिंह ने 204 वोटों से सोनू कुमार को हराया.

आरा में मतगणना

आरा के हितनारायण क्षत्रिय स्कूल मतगणना केंद्र पर समर्थकों की भीड़.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 4

पूर्वी चंपारण में मतगणना

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के फेनहारा, मधुबन और तेतरिया प्रखंड में मतगणना का दौर आगे बढ़ रहा है. अब तक आए 15 परिणामों में निवर्तमान और नये मुखिया को आधे-आधे सीटों पर मौका मिला है.

बेतिया में पारस राम भैसही पोखरिया से मुखिया बने

बेतिया: चनपटिया प्रखंड के भैसही पोखरिया से पारस राम मुखिया पद पर विजयी हुए हैं.

समस्तीपुर में उपेंद्र सिंह फिर बने मुखिया

समस्तीपुर प्रखंड के बाजिदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए उपेंद्र प्रसाद सिंह विजयी हुए हैं. उपेंद्र प्रसाद पहले भी यहां मुखिया रहे. जनता ने उन्हें फिर मौका दिया है.

बेतिया में मुखिया पद का आया परिणाम

बेतिया: चनपटिया प्रखंड के सेनुवारीया मुशहरी पंचायत से अरविंद कुमार महतो मुखिया पद पर जीत दर्ज कर चुके हैं.

समस्तीपुर से मुखिया पद के लिए परिणाम

समस्तीपुर प्रखंड के पुनास पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी पुनः विजयी हुई.

मुंगेर जिला का ताजा रिपोर्ट

मुंगेर जिले से भी चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं. टेटिया बंबर के धौरी पंचायत से धर्मेंद्र कुमार ने मुखिया पद पर जीत दर्ज कर ली है.

मुजफ्फरपुर में पहला परिणाम

मुजफ्फरपुर में काउंटिंग का परिणाम आने लगा है. मड़वन प्रखंड की बड़कागांव उत्तरी पंचायत से सफीना खातून ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.

बक्सर में तीन पूर्व मुखिया हारे

बक्सर से मतगणना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजपुर प्रखंड के काउंटिंग में बारुपुर, मंगरांव तथा नागपुर पंचायत के पूर्व मुखिया की हार हो गयी है. तीनों उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है.

3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में 21131 पदों के लिए चुनाव होना था. इनमें से 3402 पदों पर सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

रोहतासगढ़ पंचायत से मुखिया पद पर नागेंद्र यादव ने शिवनारायण को हराकर जीत दर्ज किया है. नागेंद्र यादव को कुल 788 मत मिले है. वहीं प्रतिद्वंदी शिवनारायण को 567 वोट मिला है.

अश्लील तस्वीरें देख शर्मसार हो गये लोग

मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज के बाहर मतगणना के लिए लगाए गए प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें दिखने लगी. करीब 30 सेकेंड तक प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें चलती रही. यह देख मतगणना केंद्र पर लोग शर्मसार हो गए.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 5

औरंगाबाद के राजपुर पंचायत से जीतीं नीतू देवी

औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के राजपुर पंचायत से मुखिया नीतू देवी ने जीत दर्ज की. नीतू देवी इस पंचायत से मुखिया दूसरी बार बन गई.

औरंगाबाद सदर प्रखंड के पडरवां पंचायत से मुखिया गुलशन कुमार अनिल पासवान से 253 मतों से हार गए. अनिल पासवान को 1395 वोट मिले, जबकि गुलशन कुमार को 1142 वोट मिले है.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 6

अररिया से चार पंचायतों के परिणाम घोषित

अररिया से अब तक चार पंचायतों के मुखिया पद का परिणाम घोषित हो गया है. कुशमौल पंचायत से निवर्तमान मुखिया भागवत दास और शंकरपुर से निवर्तमान मुखिया उमेश यादव फिर से विजयी हुए हैं. वहीं जयनगर पंचायत से सुशीला देवी व सिमरबनी से मुन्नी देवी पहली बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुई हैं.

Bihar Panchayat Results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे
Bihar panchayat results: पश्चिम चंपारण के 24 पंचायतों में 20 पूर्व मुखिया चुनाव हारे 7

जानें खगड़िया और पालीगंज से किसकी हुई जीत

खगड़िया के खीराडीह और पालीगंज के महाबलीपुर से चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया है. खीराडीह पंचायत से मुखिया पद के लिए राहुल सिंह को जीत मिली है. वहीं पालीगंज के महाबलीपुर से निकेश कुमार 700 मतों से विनोद सिंह को हराकर जीत हासिल की है. निकेश कुमार 700 मतों से जीत कर महाबलीपुर के मुखिया बन गये है.

मुंगेर और  जमुई से आ गया चुनाव परिणाम 

मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड के से मुखिया का परिणाम आ गया है. बनगामा पंचायत से निरंजन मंडल ने भीम मंडल को 350 वोट से हरा द‍िया.

जमुई के कैथा पंचायत से मुखिया पद पर देवनंदन ने107 मत से मोहम्मद नौशाद को हरा दिया है. देवनंदन को 730 तथा नौशाद को 623 वोट मिले हैं.

सीवान और कटिहार से जानें किसकी हुई जीत 

सीवान- सियाड़ी पंचायत के वार्ड 12 से ममता देवी 64 वोट से हुई विजय

कटिहार- डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत के परिणाम सामने आ गया है. निरंजन मंडल ने 190 मतों से मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.

शाहजंगी पंचायत की मुखिया बनीं बीबी तरन्नुम

कोलहाना पंचायत से मुखिया पद के लिए सत्यम कुमार की जीत 500 से अधिक मतों हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर मालती देवी को हरा मिली.

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के शाहजंगी पंचायत के मुखिया पद से बीबी तरन्नुम को जीत मिली है.

समुखिया पंचायत से विमल और दुधारी से रंभा को मिली जीत

  • जमुई के आढ़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए हीना कौशर ने निवर्तमान रिजवाना नाहीद को 435 मतों से हराया. हीना को 1887 तथा रिजवाना को 1454 मत मिले है.

  • बांका प्रखंड के समुखिया पंचायत से विमल सोरेन और दुधारी से रंभा देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गई है. रंभा पहली बार दुधारी से मुख‍िया बनी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें