26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:45 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News: बिहार के 26 जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण, ओमिक्रॉन मरीज ने चौंकाया

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना के 281 नये मामले

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 281 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. इसकी संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. एक दिन में राज्य में इसके प्रसार की संख्या 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. साथ ही एक दिन में कोरोना का फैलाव 21 जिलों से बढ़कर 26 जिलों में हो गया. राज्य में सबसे अधिक 136 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं, जबकि गया जिले में 70 नये मरीज पाये गये हैं.

- Advertisement -

दो दिन में ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुआ निगेटिव

पटना में गुरुवार को जिस व्यक्ति में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिला था, वह अब पॉजिटिव से निगेटिव हो चुका है. शनिवार को जब निगेटिव जांच रिपोर्ट आयी, तो स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली. पॉजिटिव पाये जाने के बाद मात्र दो दिनों में ही वे पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं.

गांवों में कोरना संक्रमितों को खोजेगी चलंत टीम

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव, टोला और स्लम क्षेत्रों में चलंत टीम बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में समाज कल्याण विभाग ने तैयारी की है. पहले से ही विभाग अपने मोबाइल वैन के जरिये कोविड टीकाकरण में जुटा है. इस वैन से ही स्क्रीनिंग भी की जायेगी. इसकी शुरुआत सोमवार से जिलों में होगी. सभी वैन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे.

पटना में कोरोना के मामले

पटना में शुक्रवार को कोरोना के 105 मामले सामने आए हैं. इनमें 59 संक्रमित महिलाएं हैं जबकि 11 बच्चों को पॉजिटिव पाया गया है. करीब 6 माह के बाद ऐसे डरावने आंकड़े सामने आए हैं.

पटना में युवक को मारी गोली

फुलवारी शरीफ , नए साल के जश्न के बीच राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत कव्वाल टोली मोड़ पर शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को खदेड़ कर गोली मार दी. बदमाशों द्वारा चलाई गोली युवक के पेट में लगी है. घायल हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया है.

नववर्ष का पहला दिन फीका

राजगीर. कड़ाके की ठंड, कनकनी, तेज हवा और घने कोहरे के साथ नववर्ष का आगाज शनिवार को हुआ. इस वर्ष दूसरे जिलों और प्रदेशों से आए हुए पर्यटक तथा स्थानीय लोगों ने प्रकृति की गोद में नहीं, बल्कि घरों और होटलों में नववर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर कहीं केक काटे गये तो कहीं जमकर पटाखे छोड़े गये. पार्कों, आर्केलॉजिकल साइट, नेचर सफारी, रोपवे, घोड़ाकटोरा झील, गर्मजल के झरने, पिकनिक स्पॉट आदि बंद रहने के कारण नववर्ष का पहला दिन फीका रहा.

पटना के फतुहा में दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो की मौत

पटना के फतुहा में दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है. आमने-सामने की हुई इस टक्कर में बाइकसवार 6 लोग चपेट में आए हैं. इनमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि जख्मी हुए अन्य 4 को अस्पताल ले जाया गया.

किशोरों को टीका का रजिस्ट्रेशन

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे के बीच 15 से 18 साल के किशोरों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आज यानी 1 जनवरी से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

नालंदा में छापेमारी

नालंदा में नये साल के दिन पुलिस की छापेमारी हुई है. एक्सारी गंव में छापेमारी के दौरान सिलाव थाना पुलिस ने 5 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक घर को सील कर दिया है.

फाइनेंस कंपनी की शाखा में लूट

मुजफ्फरपुर- साहेबगंज में फाइनेंस कंपनी की शाखा से लूट की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 3 लाख 28 हजार नगदी लूटा है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गेट मैन को अपराधियों ने मारी गोली

भागलपुर: नवगछिया के भवानीपुर गांव के पास रेलवे गुमटी पर कार्यरत गेट मैन को अपराधियों ने केवल इस बात पर गोली मार दी कि वो रेलवे समपार फाटक खोलने को राजी नहीं हुआ. गेटमैन की मौत हो गयी.

पैतृक गांव पहुंचे नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार अपनी मां के पुण्यतिथि पर पैतृक गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कल्याण बीघा पहुंच कर अपनी मां स्व० परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये.

सीएम के पास गायें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक किया तो यह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री के पास अभी 13 गाय और नौ बछड़े हैं. पहले सीएम के पास एक दर्जन गायें थी. पिछले साल की तुलना में एक गाय और तीन बछड़े इस बार बढ़े हैं. गौरतलब है कि लालू-राबड़ी आवास पर गायों और बछड़ों की तसवीरें सामने आती रही है. हाल में ही तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने आवास पर गायों की तसवीरों को साझा किया था.

बंद घर से तीन लाख के जेवरात की चोरी

नावानगर सोनवर्षा ओपी के टिकपोखर गांव में एक बंद घर के रोशनदार काट कर अज्ञात चोरों द्वारा तीन लाख का गहना समेत सारा सामान चुरा लिया गया है. इसकी जानकरी गृहस्वामी को सुबह पड़ोसियों द्वारा दिया गया. जब लोगों ने रोशनदान को टूटे हुए पाया. इसके बाद इसकी सूचना आरा रह रहे गृह स्वामी को दी गयी.

युवक को गोली मारकर बाइक लेकर भागे अपराधी

बिहार के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र की बगदा घाटी में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का नाम रेहान बताया जा रहा है. वह पतरातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.

नया विंटर शिड्यूल जारी, पटना से उड़ेंगे 44 जोड़ी विमान

पटना एयरपाेर्ट ने डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद एक बार फिर विंटर शिड्युल जारी किया है. शुक्रवार काे जारी विंटर शिड्युल 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. नये शिड्यूल में काेलकाता के लिए स्पाइसजेट की एक नयी उड़ान पांच जनवरी से शुरू हाेने वाली है. पांच जनवरी से पटना एयरपाेर्ट से विमानाें की संख्या 44 जाेड़ी हाे जायेगी.

साइबर जालसाज के पास 15 से अधिक खाते, डेढ़ करोड़ से ज्यादा है जमा

पटना के बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये साइबर जालसाज के पास 15 से अधिक खाता है. इन तमाम खातों में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है. इसके साथ ही उन खातों में एक करोड़ से अधिक रुपये जमा हैं. इन खातों को फिलहाल पुलिस फ्रीज करा चुकी है.

कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 99.50 रुपये घटे

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने शुक्रवार देर रात एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कमी की है. 99.50 रुपये की यह कटौती 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर में की गयी है. अब पटना में इसका दाम 2316.50 रुपये से घटकर 2217.00 रुपये का हो गया है, वहीं, नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये पर ही स्थिर है. नयी दर एक जनवरी से प्रभावी हो गयी है.

पटना विवि पर बिजली बिल का बकाया बढ़ कर हुआ 10 करोड़

पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों, पीजी विभाग व हॉस्टलों को मिलाकर करीब दस करोड़ रुपये का बकाया है. इसमें ज्यादातर बकाया पीजी विभाग व कॉलेजों के हॉस्टलों पर है. हॉस्टलों के मुकाबले तो कॉलेजों का बिल कुछ भी नहीं है. कॉलेजों का बिल जहां कुछ लाख रुपये ही है, तो दूसरी ओर हॉस्टलों पर करोड़ों का बकाया है. सिर्फ पटना कॉलेज व बीएन कॉलेज की बात करें तो दोनों कॉलेजों के हॉस्टलों का बिजली बिल एक-एक करोड़ रुपये को पार कर गया है. अन्य कॉलेज जिनके हॉस्टल हैं, उनका भी यही हाल है.

ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह मजदूरों की मौत

औरंगाबाद-मेदिनीनगर एनएच-98 पथ पर पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के समीप मजदूरों से भरा पिकअप एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में पिकअप पर सवार छह मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना शुक्रवार की शाम की है. पता चला है कि घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक पिकअप से नीचे गिरे मजदूरों और उनके बच्चों को रौंदते हुए पलट गया.

बालक-बालिका गृह में कोराेना को लेकर बढ़ी निगरानी

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. ऐसे में बालक-बालिका गृह में बाहरी लोगों के आने-जाने पर सख्ती बढ़ा दी गयी है.बाहर से होम में आने वाले सामग्रियों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, होम में रहने वाले बच्चों की निगरानी बढ़ायी गयी है.

बिहार ने 10 करोड़ डोज का लक्ष्य किया पूरा

बिहार ने 2021 की विदाई 10 करोड़ टीकाकरण के साथ की. राज्य ने यह लक्ष्य 349 दिनों में हासिल किया है. इस वर्ष बिहार 10 करोड़ से अधिक टीकाकरण करनेवाले पांच राज्यों की सूची में शामिल हो गया है. राज्य में शुक्रवार को पांच लाख 65 हजार से अधिक डोज टीकाकरण किया है. अब राज्य में पहला डोज पांच करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों को जबकि दूसरा डोज चार करोड़ 22 लाख से अधिक लोगों को दिया जा चुका है.

गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों की नो इंट्री

गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के मौके पर सीमित संख्या में ही आगंतुक शामिल हो सकेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जायेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों को कोविड 19 महामारी के संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी है. विभाग के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए पटना के गांधी मैदान एवं राज्य के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना होगा और गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें