28.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 02:20 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में आज मिले 655 नए कोरोना मरीज, पूर्णिया में सबसे ज्यादा 142 नए मरीज

Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बिहार का मौसम एक बार फिर बदलनेवाला है. मौसम विभाग ने सारण,भोजपुर,बक्सर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

- Advertisement -

बिहार में आज मिले 655 नये कोरोना मरीज

बिहार में आज मिले 655 नये कोरोना मरीज. पूर्णिया में सबसे ज्यादा 142 नये मरीज मिले

बेटी से दुराचार के मामले में आरोपी पिता को आजीवन कारावास

गया. नाबालिग बेटी से दुराचार के मामले में आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा, 25 हजार रुपये जुर्माना, अबॉर्शन कराने लेकर 7 साल सहित 10 हजार का अलग से जुर्माना, पिता के आजीवन कारावास की सजा पॉक्सो कोर्ट आईपीसी 312 के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाई गई.

मनचले ने दो युवती को छत से फेंका

पटना- मनचले ने दो युवती को छत से फेंका. बहादुरपुर के संदलपुर इलाके का मामला. गंभीर हालत में दोनों युवती अस्पताल में भर्ती.

ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल

मधुबनी में एफसीआई ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल, दो दिनों से काम ठप, जयनगर में 42 ट्रकों पर लदा है अनाज, बकाया भुगतान नहीं होने के कारण हड़ताल जारी

मैथिली की प्रख्यात साहित्यकार लिली रे का निधन

मैथिली की प्रख्यात साहित्यकार लिली रे का निधन हो गया है, उपन्यास मरीचिका के लिए उन्हें साल 1982 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

शिक्षकों की बहाली जल्द हो

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जहां पर शिक्षकों की कमी है, वहां बहाली जल्द हो, छात्रों को पठन पाठन में किसी तरह की दिक्कत न हो.

बालू घाटों पर छापेमारी अभियान तेज

पटना में बालू घाटों पर छापेमारी अभियान तेज. पुलिस और खनन विभाग की छापेमारी. अभियान अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई.

मुंगेर में लूट 

मुंगेर- सीएसपी संचालक से 3.34 लाख की लूट. संग्रामपुर के रामपुर इलाके में सरेआम वारदात.

सरकार ने गया के SSP और IG को हटाया

राज्य सरकार ने गया के एसएसपी आदित्य कुमार और आईजी अमित लोढ़ा को बदल दिया है. हरप्रीत कौर को गया एसएसपी और विनय कुमार को गया का आईजी बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया अमित लोढ़ा को पुलिस मुख्यालय पटना भेजा गया है. वही पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना विनय कुमार का तबादला गया जिले में किया गया है, जबकि हरप्रीत कौर गया की एसएसपी बनायीं गयी हैं. वही एसएसपी गया आदित्य कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़

औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़. गया के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने किया घेराव. जंगल में आधे दर्जन आईडी ब्लास्ट की सूचना. मदनपुर के पंचरुखिया जंगल में भीषण मुठभेड़. नक्सलियों के हमले में सभी जवान सुरक्षित.

फार्मेसी की बची सीटों पर एडमिशन आठ फरवरी से

बीसीइसीइ ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन सात फरवरी को जारी किया जायेगा. आ‍वंटन लेटर आठ से 12 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आठ से 12 फरवरी तक होगा. सेकेंड राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किया जायेगा. सेकेंड राउंड का एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 फरवरी से एक मार्च तक होगा.

बेतिया में एक ट्रक बच्चे कुचला

बेतिया के पुरुषोत्तम पुर गांव में ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बच्चे अपने घर से निकलकर जा रहा था, तबतक ट्रक ने कुचल दिया. बच्चे की पहचान सोहैल आलम पुत्र फिरोज आलम के रूप में हुई. घटना के बाद थाना प्रभारी कैलाश कुमार जांच पड़ताल करने के बाद बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार पाठक से मांगी रंगदारी

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में रहने वाले अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर मुंगेर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार पाठक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इशाकचक थाना में आवेदन देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है.

बिहार में MBBS की 1121 सीटों पर होगा एडमिशन

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा. राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर 1151 सीटों पर एडमिशन होना है. बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस के 1430 सीटें हैं. 15 प्रतिशत केंद्र के कोटे के तहत 214 सीटों पर बिहार में एडमिशन होना है. इसके साथ 30 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत आरक्षित हैं. बीसीइसीइबी के तहत 1121 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा.

दानापुर घर से बुलाकर युवक को गोली मारकर हत्या

दानापुर थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट निवासी स्व. कृष्ण साव के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को बीते रात घर से दो युवक बुलाकर ले गये और गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह इमलिया घाट किनारे से विकास की शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और अकिलपुर थाना क्षेत्र का मामला बताकर चली गयी, जिसके विरोध में मोहल्ले के लोग आक्रोशित होकर शव को दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग के तकिया पर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किये.

औरंगाबाद में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती इलाके मदनपुर थाना क्षेत्र के बीच पिछुलिया जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ होने की सूचना मिली है. आईजी सहित कई अधिकारियों को कुच करने की जानकारी हैं. हालांकि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर मुठभेड़ शुरू हुई, वहां पुलिस की कैंप बनाई जा रही हैं और इसी कैंप को लेकर नक्सली लगातार दबाव बनाने में लगे हुए हैं.

इंटरमीडिएट की महिला परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में ही हुई प्रसव पीड़ा 

भागलपुर में इंटरमीडिएट की महिला परीक्षार्थी ने बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल भागलपुर जिले के उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी रूपा कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई, उसके बाद आनन फानन में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एम्बुलेंस को भेजा गया, उसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने चार बजकर 13 मिनट पर बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नाथनगर निवासी मुकेश के बेटी रूपा कुमारी सुखराज उच्च विद्यालय की छात्रा है.

मवेशी लूट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

अररिया के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से इस्तेमाल किया गया चार पहिया वाहन और नदी बरामद हुआ है. अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र में 1 फरवरी की शाम को एक बाइक और चार चक्का वाहन से अज्ञात अपराधी के द्वारा कुआरी निवासी मवेशी कारोबारी राजेश चौधरी से एक लाख 65 हजार रुपये एवं एक पल्सर लूट लिया गया था. घटना के संबंध में पीड़ित के द्वारा बैरगाछी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

गया जिले बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल चेक के समीप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये है. इधर, बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि घायल बाइक सवार रांची थाना गोंडा से पटना के तरफ जा रहा था. बाइक सवार और ट्रक दोनों एक ही तरफ से जा रहे थे, इसी बीच बाइक सवार ट्रक के चपेट में आ गया. घायल बाइक सवार को मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रही है.

जालसाजों ने लैब संचालक के खाते से निकाले 40 हजार

एयरपोर्ट थाने के बेली रोड महिमा मंदिर के समीप आंबेदकर पथ निवासी व लैब संचालक पवन कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 40 हजार रुपये की निकासी कर ली. बदमाशों ने अपने आप को बीएसएफ का अधिकारी बताया और कई तरह की बातें करते हुए झांसा देते हुए आधार कार्ड व यूूपीआइ नंबर ले लिया. इसके बाद उनके खाते से 40 हजार की निकासी कर ली.

अधिकारी व पूर्व विधायक पर रेप के आरोप में बयान दर्ज

एक वरीय पदाधिकारी व पूर्व विधायक पर दुष्कर्म के आरोप मामले में बुधवार की देर शाम पीड़ित महिला अधिवक्ता का बयान सचिवालय थाना परिसर में एएसपी काम्या मिश्रा ने दर्ज किया. इसके साथ ही बयान की रिकॉर्डिंग की गयी और अन्य कानूनी कार्रवाई की गयी. महिला अधिवक्ता की ओर से लगाये गये तमाम आरोपों के संबंध में मौजूद साक्ष्य भी उपलब्ध कराने को कहा गया.

समस्तीपुर में राजद नेता को मारी गोली, गंभीर

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में छठहारी पोखर के पास समस्तीपुर से लौट रहे राजद नेता नंदकिशोर यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बांकीपुर जाने वाली सड़क के पास फायरिंग की. उनके बांह व कंधे मे गोली लगी है. वही, तीसरी गोली हाथ को छेदते हुए बाइक की टंकी मे धंस गयी. 55 वर्षीय नंदकिशोर यादव वारिसनगर थाना अंतर्गत कुसैया गांव निवासी स्वर्गीय राम दुलार राय के पुत्र है.

पटना में 43 दिन के मासूम सहित पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भले ही कमजोर हो गयी है. लेकिन वायरस से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. पटना एम्स में कोरोना से 43 दिन के मासूम सहित कुल पांच मरीजों की 24 घंटे में मौत हो गयी. बच्चे का नाम आयांश कुमार है, जो औरंगाबाद जिले का रहने वाला था.

होम डिलिवरी में 42 तो पीने के आरोप में 43 गिरफ्तार

शराबबंदी अभियान में पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 85 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में होम डिलिवरी करने वाले 42 और शराब पीने के मामले में 43 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं लूटकांड में दो, हत्या मामले में दो और हत्या के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शराब पार्टी करते चार लोग गिरफ्तार

शराबबंदी अभियान के तहत बुधवार को सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान कई शराब तस्करों व पीने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के रागिनी अपार्टमेंट में गुप्त सूचना के आधार पर शराब पार्टी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें