15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:40 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को आठ रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

Advertisement

India vs West Indies Live Score, 2nd T20: भारत ने पिछले बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में छह विकेट से जीत दर्ज की और 1-0 की बढ़त ले ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को 187 रन का लक्ष्य दिया है. भारत ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 20 फरवरी को खेला जायेगा. यह एक औपचारिकता मात्र होगी. क्योंकि भारत सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है.

- Advertisement -

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, निकोलस पूरन आउट

निकोलस पूरन 62 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनके आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की जीत की सारी उम्मीदें खत्म हाेती दिख रही हैं. वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है.

वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार 

वेस्टइंडीज ने 13 ओवर में 103 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज के अब तक केवल दो बल्लेबाज आउट हुए हैं. वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब भी 42 गेंद पर 84 रन की जरूरत है.

वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, किंग आउट

वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा झटका लगा है. ब्रेंडन किंग आउट हो गये हैं. रवि बिश्नोई ने उनको आउट किया.

वेस्टइंडीज का स्कोर 5 ओवर की समाप्ति पर 35 रन 

वेस्टइंडीज ने 5 ओवर की समाप्ति पर 34 रन बना लिए हैं. ब्रेंडन किंग 18 रन और काइल मेयर्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू 

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 187 रनों का लक्ष्य 

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में 187 रन का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. लेकिन विराट कोहली ने पारी को संभाला और शानदार 52 रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 28 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली. वेंकटेश अय्यर 33 रन बनाकर आउट हुए.

ऋषभ पंत का शानदार अर्धशतक

ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 28 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा.

भारत को पांचवां झटका, वेंकटेश अय्यर आउट 

वेंकटेश अय्यर 18 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को पारी की आखिरी ओवर में पांचवां झटका लगा है.

अर्धशतक जड़कर विराट कोहली आउट, भारत को चौथा झटका

विराट कोहली 52 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौका और एक छक्का लगाया. क्रीज पर ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं.

भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट

भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गये हैं.

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

रोहत शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.

भारत का पहला झटका, ईशान किशन आउट

ईशान किशन दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल.

भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.

श्रेयस अय्यर पर रोहित शर्मा ने क्या कहा

रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर जैसा कोई व्यक्ति बाहर बैठा है. अफसोस है कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना रहा है. लेकिन हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी, इसलिए हम उसे अंदर नहीं ला सके. इस तरह की प्रतिस्पर्धा के साथ यह हमेशा अच्छा होता है. और बहुत सारे लोग भी चूक रहे हैं. मैं खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने और फॉर्म में नहीं होने के बजाय इस तरह की चुनौतियों से खुश हूं.

श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नव-घोषित कप्तान सीमित ओवरों के प्रारूप में अवसरों से चूक रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला खेली, लेकिन अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में चार सीमित ओवरों के खेल में से केवल एक ही खेला. उन्होंने तीसरे एकदिवसीय जीतने में भारत की मदद की और 80 रनों की प्रभावशाली पारी खेली. लेकिन अय्यर की एंट्री केवल सूर्यकुमार यादव के बाहर बैठे रहने की कीमत पर होगी.

शाम 7 बजे शुरू होगा मैच

कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम सात बजे से मैच शुरू होगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा. टॉस जीतकर टीमें गेंदबाजी करने का प्रयास कर सकती हैं. पिछले मैच में भी भारत ने यही किया था.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वॉल्श जूनियर.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

रुतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

आज दूसरे वनडे में प्रयोग के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान रोहित शर्मा के साथ अेपनिंग करने का मौका मिल सकता है. टी-20 टीम में केएल राहुल और शिखर धवन मौजूद नहीं हैं. पहले मैच में ईशान किशन ने ओपनिंग किया था.

भारत वेस्टइंडीज का दूसरा मुकाबला आज

भारत ने पिछले बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में छह विकेट से जीत दर्ज की और 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले मैच में हालांकि भारत की जीत हुई लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया. सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें