18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ground Breaking Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ग्‍लोबल रिटेल ग्रोथ में दूसरे नंबर पर आया

Advertisement

UP Ground Breaking Ceremony Live: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन है. सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी 80,000 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा...

पीएम नरेंद्र मोहर जादी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार को एक प्‍लेटफार्म पर लाने का काम किया जा रहा है. इससे जुड़ने वालों को हर जानकारी हर पल मिलती रहेगी. बीते बरसों में भारत ने जितनी तेजी से विकास किया है, उसका कारण डिजिटल क्रांत‍ि है. 2014 में एक जीबी डाटा अब करीब 200 रुपए का पड़ता था. आज उसकी कीमत 11-12 रुपए हो गई है. दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां डाटा इतना सस्‍ता था. आज ऑपट‍िकल फाइबर से जुड़े ग्राम पंचायतों की संख्‍या भी 2 लाख के पार हो चुकी है. आज दुनिया के ड‍िजिटल ट्रांजेक्‍शन में 40 फीसदी ट्रांजेक्‍शन भारत में हो रहा है. 2014 से पहले हमारे यहां कुछ 100 स्‍टार्टअप ही थे. वहीं, आज हमारे देश में 70 हजार से अध‍िक रज‍िस्‍टर्ड स्‍टार्टअप हैं.

- Advertisement -

ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा... 

यूपी की तरक्‍की भारत के हर छठे व्‍यक्‍त‍ि की तरक्‍की है : पीएम मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जनता का विश्‍वास योगी सरकार पर है. उन्‍होंने एक सांसद के रूप में अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां के मंत्र‍ियों और ब्‍यूरोक्रेसी में वह क्षमता है जिससे यह विकास में आगे बढ़ सकता है. यूपी की तरक्‍की भारत के हर छठे व्‍यक्‍त‍ि की तरक्‍की है. जहां पर‍िश्रम की पराकाष्‍ठा करने वाले लोग हों, जहां 5 लाख से अध‍िक आबादी वाले एक दर्जन से अध‍िक शहर हो, जहां हर जनपद में अलग उत्‍पाद की क्षमता हो, जिस प्रदेश को गंगा, यमुना और सरस्‍वती जैसी नद‍ियों का आशीर्वाद प्राप्‍त हो, उस प्रदेश को तरक्‍की से कौन रोक सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को काशी आने का न्‍योता दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए सराहने के साथ ही निवेशकों का आभार जताया. उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को वाराणसी का भी दौरा करना चाहिए. आजादी के अमृत महोत्‍सव के बारे में उन्‍होंने कहा कि निवेश के साथ ही प्रदेश विकास की ऊंची उड़ान भर रहा है. दुनि‍या आज भारत की क्षमता और प्रतिभा को देख रही है. इसी का पर‍िणाम है कि भारत ग्‍लोबल इंवेस्‍टमेंट में दूसरे नंबर पर है. जी-20 की अर्थव्‍यवस्‍था में सबसे तेजी से बढ़ोत्‍तरी कर रहे हैं.

PM नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर CM योगी को सराहा

सीएम योगी ने कहा- कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश आया

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश आया. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में अब तक 1 करोड़ 60 हजार लोगों को व्‍यापार से जोड़ा है. वहीं, उन्‍होंने बुंदेलखंड के बारे में कहा कि बुंदेलखंड में विकास कार्य को तेजी से किया जा रहा है. यूपी में कृषि‍ से लेकर एमएसएमई तक के क्षेत्र में तेज रफ्तार से कार्य किया जा रहा है. सरकार निवेशकर्ताओं को पूरी तरह से सहयोग करने के लिए संकल्‍प‍ित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छठवीं अर्थव्यवस्था से दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी प्रदेश ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा- 80 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्‍य

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ के सांसद राजनाथ स‍िंह और सभी उद्योगपति‍यों का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने 8 साल पूरे किए हैं. उन्‍होंने इसके लिए पीएम का अभ‍िनंदन किया. सीएम ने कहा कि पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत साल 2018 में जितने निवेश की घोषणा की गई थी. उसमें से करीब 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर आ चुका है. इस बार 80 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्‍य रखा गया है. जो पूरा होने को है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में निवेश करने वालों का स्‍वागत है...

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रदेश के विकास में उन्‍होंने अहम योगदान निभाया है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी की देखरेख में इंटरनेशनल लेवल पर भी देश की गर‍िमा बढ़ी है. पहले जब देश का कोई भी सदस्‍य विदेश में बोलता था तो दुन‍िया में उतना गौर करके नहीं सुना जाता था. मगर अब जब कोई भी कुछ बोलता है तो दुन‍िया कान खोलकर सुनते हैं. उन्‍होंने निवेशकों से कहा कि निवेश का आसान माहौल जो यूपी में मिल सकता है, वह कहीं मिल सकता. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में उन्‍हें आकस्‍म‍य‍िक आना पड़ा. उन्‍हें इसकी जानकारी पहले से नहीं था.

हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी ने सीएम योगी को सराहा

इंवेस्‍टर्स समिट में कारोबार हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यूपी में आज कारोबार करना बहुत आसान है. 40 साल से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के कारोबार में हूं. यहां अब अप्रूव्‍लस आदि के लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होता. उन्‍होंने कहा कि यूपी में हम अगले पांच साल में हजार करोड़ प्रतिवर्ष का निवेश करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और उनकी पूरी टीम नोएडा में विकास कार्य करने में काफी अहम योगदान देती रही है. यूपी में निवेश, उसके अमल की स्पीड का उनका अनुभव गजब का है. पूरे दावा के साथ कह सकता हूं कि यूपी सरकार जो वादा करती है वह पूरा करती है.

कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला बोले- यूपी में निवेश को बढ़ावा मिला

आद‍ित्‍य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि बिड़ला ग्रुप देश-दुन‍िया में अपने कारोबार को बढ़ा रहा है. यूपी में भी वह निवेश करेगा. उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि विकास कार्य को उनके कार्यकाल में तेजी मिली है. साथ ही, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी में निवेश का रास्‍ता आसान किया है. उन्‍होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे नंबर पर आ चुका है. यह एक बड़ी उपलब्‍ध‍ि है. यूपी निवेश के नजर‍िए से काफी आकर्षक हो चुका है. उन्‍होंने अपने संबोधन के अंत में कहा, 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फ‍िर देखना फ‍िजूल है ऊंचे आसमान का...'

उद्योगपत‍ि गौतम अडानी ने विकास कार्य का वादा  

उद्योगपत‍ि गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप यूपी के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए संकल्‍प‍ित है.

मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- यूपी का अर्थ अब सैफई ही नहीं

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यूपी के औद्योग‍िक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के संबोधन से हुआ. उन्‍होंने कहा कि अब यूपी का अर्थ सिर्फ सैफई का विकास नहीं रह गया है.

पीएम मोदी ने ओडीओपी के 50 स्‍टॉल्‍स का लिया जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडीओपी के करीब 50 स्‍टॉल्‍स पर जाकर उसकी खूब‍ियों को जाना. उनके साथ सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित दोनों ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत कर रहे हैं. उनके साथ योगी कैबिनेट के अन्‍य मंत्र‍ी भी ओडीओपी के तहत निर्मित सामानों की खूबियां जान रहे हैं.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कब-कब कितना निवेश आया?

21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इंवेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था. पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को आयोजित किया गया था. इसमें पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था. दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था. इसमें 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था. वहीं, इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

उद्योगपतियों और योगी सरकार के मंत्र‍ियों को देंगे विकास का संदेश 

आईजीपी में हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कई बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम शुरू होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उन्‍हें यूपी में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा संदेश देंगे. साथ ही, योगी सरकार के मंत्र‍ियों को भी विकास कार्य करने का पाठ पढ़ाएंगे.

आईजीपी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात

लखनऊ के गोमतीनगर स्‍थि‍त इंद‍िरा गांधी प्रतिष्‍ठान में आयोज‍ित किए जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. वे फ‍िलहाल, वहां की साज-सजावट और तैयार‍ियों को देख-परख रहे हैं.

इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में कुछ ही देर में पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इंद‍िरा गांधी प्रतिष्‍ठान पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

UP में कारोबारी माहौल युवाओं के लिए शुभ संकेत- पीएम मोदी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आगमन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, पिछही देरले पांच वर्षों में, उत्तर प्रदेश ने राज्य में रिकॉर्ड निवेश आकर्षित करने के लिए कई प्रयास किए हैं. ये निवेश विविध क्षेत्रों को कवर करते हैं. राज्य में अच्छा कारोबारी माहौल निवेशकों और स्थानीय युवाओं दोनों के लिए शुभ संकेत है. पीएम मोदी ने बताया कि, लखनऊ के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लूंगा. विभिन्न निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी जो यूपी में लोगों के जीवन को बदल देंगी.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शमिल होने लखनऊ पहुंचें पीएम मोदी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शमिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी को लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.

एयरपोर्ट से आईजीपी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चलते लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया है. आज यहां आईजीपी में हॉल में पीएम मोदी इन्वेस्टर्स को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास

दरअसल, उत्तर प्रदेश में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था. पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था. और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद कानपुर जाएंगे पीएम

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्‍सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे. जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन जाएंगे और दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे. यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे.

उद्योग जगत के कई दिग्गज होंगे शामिल

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.

सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज यूपी की राजधानी लखनऊ में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्‍सा बनेंगे.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से आज राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी आज लखनऊ पहुंचेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 250 मेहमान शामिल होंगे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें