21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला के गढ़सारू गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गुमला में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

गुमला ( दुर्जय पासवान) : सदर थाना क्षेत्र स्थित तेलगांव पंचायत के गढ़सारू गांव में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से गढ़सारू गांव निवासी कृतिका लोहरा (10 वर्ष) और गंदौरी देवी (45 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ सुनील किस्कू ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक कृतिका लोहरा राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, गढ़सारू की वर्ग तीसरी की छात्रा थी. कृतिका अपनी चाची के साथ घर से 10 से 15 फीट दूर आम पेड़ के नीचे बैठी थी. इसी बीच तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी.

- Advertisement -

गिरिडीह के बगोदर में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न

बगोदर (कुमार गौरव) : बगोदर में शुक्रवार को हुए प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. भाजपा समर्थित आशा राज पति रंजीत यादव ने प्रमुख पद पर विजयी रही. आशा राज ने अपने प्रतिद्वंदी भाकपा माले समर्थित प्रियंका कुमारी को दो मतों से पराजित कर प्रमुख की सीट पर कब्जा किया. वहीं, उप प्रमुख के लिए तीन दावेदारों ने नाम सामने आये. जिसमें सिफा एहसान ने नाम वापस ले ली. इस तरह से भकपा माले के हरेंद्र सिंह और बसरात अंसारी के बीच हुए टक्कर में दो वोट से भाकपा माले के हरेंद्र सिंह उप प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया. इस दौरान एसडीएम कुंदन कुमार ने प्रमुख आशा राज को और उप प्रमुख हरेंद्र सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर बगोदर बीड़ीओ मनोज कुमार गुप्ता, बगोदर सीओ हीरा कुमार भी मौजूद थे.

अग्निपथ योजना को लेकर CM हेमंत सोरेन का कटाक्ष

रांची : केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इस योजना पर तंज कसते हुए कहा कि बहाली अनुबंध पर और नाम अग्निवीर. कहा कि इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. उन्होंने कर्णधारों को जागने की अपील की. दूसरी ओर, झामुमो ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब सेना में अस्थायी नौकरी दी जा रही है. यह कहीं से सही नहीं है.

चाकुलयाि के राजाबासा गांव में वज्रपात से दो महिला की मौत

गौरव पाल, बरसोल (पूर्वी सिंहभूम) : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के राजाबासा गांव में शुक्रवार की दोपहर वज्रपात होने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान संध्या नायक (65 वर्ष) और दामिनी नायक (60 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में गोतिनी हैं. बताया गया कि दोनों महिलाएं बकरी चराने के लिए जंगल की गई थी. लौटने के क्रम में अचानक मौसम बिगड़ा और वज्रपात की चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गयी.

अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा

धनबाद में भी अग्निपथ के खिलाफ युवा सड़क पर उतर आए. लगभग एक हजार युवा धनबाद स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. पुलिस के जवान भी पहुंच गए. भारी तनाव के बीच युवा एक घंटा रेल लाइन पर बैठे रहे. इस बीच बारिश होने लगी. ग्रामीण एसपी और एसडीएम प्रेम तिवारी ने उन्हें समझाया. इसके बाद युवा चले गए. हजारीबाग में भी एनएच 100 और एनएच 33 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपति घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लाई है.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला के गढ़सारू गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत
Jharkhand breaking news live: गुमला के गढ़सारू गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत 1

सांसद शिबू सोरेन ने की राज्य समन्वय समिति के पहली बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, योगेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार पांडेय और फागु बेसरा शामिल हुए हैं.

रेल लाइन जाम कर ट्रेन का परिचालन किया बाधित

पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास आज शुक्रवार को युवकों ने रेल लाइन जाम कर ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया. जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी फाटक के पास पहुंचे और युवाओं को समझाया. इसके बाद युवक रेल लाइन खाली कर थाना पहुंचे और धरना दिया. जाम के दौरान कई ट्रेनें रुकी रहीं.

शेल कंपनी में निवेश मामले में अब 23 जून को सुनवाई

रांची (सतीश) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनी में निवेश मामले में अब हाईकोर्ट में सुनवाई 23 जून को होगी. सरकार की ओर से समय की मांग की गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

पलामू में युवाओं ने एनएच के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आंच रांची, बोकारो के बाद पलामू पहुंची. इस योजना के विरोध में पलामू के युवाओं ने मेदिनीनगर के रेड़मा चौक पर एनएच 75 को जाम कर दिया. पुलिस जब रेड़मा चौक पर जाम कर रहे युवाओं को समझा बुझा कर हटाया तो युवाओं ने रेड़मा चौक से सीधे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर डाउन लाइन ट्रैक को जाम किया.

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा मेदिनीनगर, पलामू

बोकारो रेलवे स्टेशन में अग्निवीर योजना के विरोध में उतरे युवा

बोकारो रेलवे स्टेशन ट्रैक पर अग्निवीर योजना के विरोध में युवा उतरे हैं. आरपीएफ और झारखंड पुलिस ने युवाओं पर किया लाठीचार्ज. जिसके बाद विरोध कर रहे युवाओं ने पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी की. रेलवे ट्रैक के पास पुलिस फोर्स की भारी संख्या में तैनाती की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें