21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:16 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CHSE 12th Result 2022 Live: ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस में 94.12%, कॉमर्स में 89.2% स्टूडेंट्स पास

Advertisement

CHSE 12th Result 2022 Live Updates: ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित कर दिया गया. स्टूडेंट्स orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

CHSE Odisha 12th Result 2022: 2023 में पूरे सिलेबस पर होगी बोर्ड परीक्षा

इस साल, ओडिशा +2 बोर्ड परीक्षा कम सिलेबस पर आयोजित की गई थी. अगले साल से यानी 2023 से बोर्ड परीक्षाएं पूरे सिलेबस के साथ होंगी.

- Advertisement -

CHSE Odisha 12th Result 2022: राज्य के शिक्षा में ने ये कहा-

स्कूल और मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास ने परिणाम घोषित करने के बाद कहा, "कोविड के कारण परीक्षा दो महीने देरी से हुई थी. छात्रों ने बाधाओं के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है."

CHSE Odisha 12th Result 2022: कॉमर्स का डिवीजन वाइज रिजल्ट

ओडिशा 12 वीं कॉमर्स का रिजल्ट डिवीजन वाइज

फर्स्ट डिवीजन - 10863 स्टूडेंट्स

सेकेंड डिवीजन- 5053

थर्ड डिवीजन-5242

CHSE Odisha 12th Result 2022: साइंस का डिवीजन वाइज रिजल्ट

ओडिशा कक्षा 12 वीं साइंस रिजल्ट डिवीजन वाइज

फर्स्ट श्रेणी- 50157 स्टूडेंट्स

सेकंड डिवीजन-14932

थर्ड डिवीजन -6910

CHSE Odisha 12th Result 2022: 134 स्कूलों को रिजल्ट 100 प्रतिशत

कुल 134 हायर सेकेंडरी स्कूलों के रिजल्ट 100 प्रतिशत हैं. यानी इन स्कूलों में कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है.

CHSE Odisha 12th Result 2022: कामर्स का रिजल्ट

कुल 23726 छात्रों ने कॉमर्स परीक्षा दी थी और उनमें से 21165 ने स्टूडेंट्स (89.2%) ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

CHSE Odisha 12th Result 2022: लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

94.52 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 है.

CHSE Odisha 12th Result 2022: साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

साइंस स्ट्रीम में कुल 76604 छात्र पास हुए हैं. पास प्रतिशत 94.12% है.

कॉमर्स का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ओडिशा बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंग

साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ओडिशा बोर्ड साइंस का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

CHSE Odisha 12th Result 2022: साइंस में 94% स्टूडेंट्स पास

ओडिशा बोर्ड 12 कॉमर्स स्ट्रीम में 89% और साइंस में 94% स्टूडेंट्स उतीर्ण

CHSE Odisha 12th Result 2022: रिजल्टऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट्स

  1. Orissaresults.nic.in

  2. Chseodisha.nic.in

CHSE Odisha 12th Result 2022: रिजल्ट की घोषणा राज्य के स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने की

ओडिशा के स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

CHSE Odisha 12th Result 2022: 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी

ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है.

CHSE Odisha 12th Result 2022: रिजल्ट अब तक उपलब्ध नहीं

अभी तक, बोर्ड के परिणाम orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर उपलब्ध नहीं हैं.

CHSE Odisha 12th Result 2022: थोड़ी ही देर में जारी हाेने वाला है 12वीं कॉमर्स, साइंस का रिजल्ट

अब बस कुछ ही देर में यानी करीब 15 मिनट में ही ओडिशा बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी होगा.

CHSE Odisha 12th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

orissaresults.nic.in

chseodisha.nic. in

CHSE Odisha 12th Result 2022: कितने बजे जारी होगा रिजल्ट

ओडिशा +2 साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी होगा.

CHSE Odisha 12th Result 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद यहां चेक करें

ओडिशा +2 साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

OJEE result 2022: MBA और MCA टॉपर

एमबीए टॉपर: श्रद्धारबिन्द सामंत्रे

एमसीए टॉपर : इशांत नायक

OJEE result 2022: 47761 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी

OJEE 2022 कुल 47761 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और उनमें से 47729 छात्रों को परीक्षा के बाद रैंक मिली है.

OJEE result 2022: स्कोर चेक करने के लिए करना होगा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल

कैंडिडेट को अपना Odisha JEE Results स्कोर चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.

OJEE results 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक

Odisha JEE result 2022 के लिए डायरेक्ट लिंक क्लिक करें.

OJEE results 2022: स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर ने जारी किए रिजल्ट

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रीतिरंजन घडाई ने भुवनेश्वर में ओजेईई के परिणाम की घोषणा की.

OJEE results 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें

  1. ojee.nic.in पर जाएं.

  2. results link पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल नंबर दर्ज करें.

  4. सबमिट करते ही स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

OJEE results 2022 announced: Odisha जेईई रिजल्ट जारी

Odisha जेईई रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है.

CHSE Odisha 12th Result Science: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

ओडिशा प्लस 2 साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CHSE Odisha 12th Result Science: साइंस के इतने स्टूडेंट्स कर रहे रिजल्ट का इंतजार

ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में 78,077 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.

CHSE Odisha 12th Result 2022: मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

  • स्टूडेंट्स सबसे पहले Orissaresults.nic.in पर जाएं.

  • कक्षा 12वीं के परिणाम डाउनलोड करने का लिंक होम पेज पर दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

  • अपने स्ट्रीम का चयन करें.

  • रोल नंबर /या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगा.

  • इसे सेव करें और भविष्य के सुरक्षित रखें.

CHSE Odisha 12th Result 2022: आज साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट की होगी घोषणा

आज, 27 जुलाई को सिर्फ साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे.

ojee result 2022: रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स अपने बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर अपने पास रखें.

CHSE 12th Result: राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा

कक्षा 10 के परिणामों की तरह, ओडिशा के स्कूल शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास कक्षा 12 वीं के साइंस और कॉमर्स के परिणाम घोषित करेंगे.

Odisha 12th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

ओडिशा प्लस 2 साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CHSE Odisha 12th Result Science: आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट इस दिन

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए, ओडिशा प्लस टू के परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे.

CHSE Odisha 12th Result Commerce: इस समय हुई थी परीक्षाएं

बोर्ड परीक्षाएं 28 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित की गई थीं. साइंस में 78,077 स्टूडेंट्स और वाणिज्य स्ट्रीम में 24,136 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

CHSE Odisha Result 2022: इस साल कुल 3,21,508 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी

इस साल ओडिशा 12वीं में आर्टस, साइंस, कॉमर्स और प्रोफेशनल्स में कुल 3,21,508 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी. आज साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Odisha 12th Result 2022: ओडिशा बोर्ड 12वीं, साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट आज

CHSE Odisha 12th Result 2022 Live Updates: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा (Council of Higher Secondary Education, Odisha) आज, 27 जुलाई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए +2 के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. स्कूल एंड मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास ने बताया है कि सीएचएसई के नतीजे शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट - orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर देख सकते हैं. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर घोषित किए जाने की संभावना है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें