18.4 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:01 am
18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CWG 2022, Day 3 Updates: वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड, भारत के खाते में आया तीसरा स्वर्ण पदक

Advertisement

commonwealth games day 3 live updates राष्ट्रमंडल खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन तैराकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, टेबल टेनिस में भारत के खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. महिला टी20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के खाते में 4 मेडल आये. चारो मेडल वेटलिफ्टिंग में आया. मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीती. जबकि संकेत सरगर ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. भारत की बिंदियारानी देवी ने भारोत्तोलन में देश को रजत पदक दिलाया. भारत मेडल तालिका में इस समय 4 मेडल के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड मेडल

भारत के वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने कुल 313 किलोग्राम वजन उठाया. स्नैच राउंड में उन्होंने 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलोग्राम वजन उठाया. भारत की झोली में अब 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं.

श्रीहरि नटराज पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी के फाइनल में

तरणताल पर अपना जलवा लगातार बिखेर रहे भारत के श्रीहरि नटराज ने रविवार को 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. नटराज ने 25.38 सेकंड का समय निकाला और वह सेमीफाइनल में आठवें नंबर पर रहे. शीर्ष आठ तैराकों ने ही एक अगस्त को होने वाले फाइनल में जगह बनायी.

भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम वर्ग के सेमीफाइनल में

गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत का सेमीफाइनल में सामना सिंगापुर से हो सकता है. अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी ने जारेड एलियोट और डी जोर्डान को 21-9, 21-11 से हराया. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 355वीं रैंकिंग वाले काडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से शिकस्त दी. वहीं युवा आकर्षि कश्यप ने दुनिया की 147वीं रैंकिंग वाली जोहानिता शोल्ज को 21-11, 21-16 से हराया.

पुरुष हॉकी में भारत ने घाना को हराया

अपने पहले मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने घाना को 11-0 से हरा दिया है. शुरुआत से ही भारतीय टीम लगातार दबदबा बनाकर खेल रही थी. घाना के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाये.

श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिये किया क्वालीफाई

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को यहां 25.52 सेकेंड का समय निकालकर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया. बेंगलुरू का यह 21 वर्षीय तैराक अपनी हीट में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहा. पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24.40 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुई 15वीं फिना विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था.

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में

गत चैंपियन भारत ने रविवार को यहां क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनायी. अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. अनुभवी शरत कमल ने इसके बाद एकल मुकाबले में मोहम्मद रिफात सिबार को हराकर भारत की बढ़त को दोगुना किया. एक अन्य एकल मैच में साथियान ने जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बागाओ को हराकर महिलाओं के लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. जरीन ने शुरू से ही मुकाबले में दबदबा बनाया और उनकी युवा प्रतिद्वंद्वी कहीं भी उनकी बराबरी नहीं कर सकी. अंतिम राउंड में जरीन ने दमदार मुक्के सीधे हेलेना के मुंह पर लगे जिससे वह पूरी तरह हिल गयीं जिसके बाद रैफरी ने 48 सेकेंड पहले ही मुकाबला रोक दिया. जरीन का सामना अब क्वार्टरफाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा कांस्य पदक विजेता न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन से होगा जिसमें जीत से वह पोडियम स्थान में पहुंच जायेंगी.

लालरिनुंगा जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

लालरिनुंगा जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. यह भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल है. जेरेमी ने 67 किलोग्राम पुरुष स्पर्द्धा में सोना अपने नाम किया. उन्होंने स्नैच राउंड में 140 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क राउंड में 160 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने कुल 300 किलोग्राम वजन उठाया. इससे पहले मीराबाई चानू ने शनिवार को भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता.

वेटलिफ्टर सरगर पर पैसों की बरसात, महाराष्ट्र सरकार देगी 30 लाख रुपये

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को भारोत्तोलक संकेत सरगर के लिये 30 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की जिन्होंने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. सांगली जिले के 21 साल के भारोत्तोलक ने शनिवार को पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार सरगर को 30 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा जबकि उनके ट्रेनर को सात लाख रुपये पुरस्कार दिया जायेगा.

वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और पदक की उम्मीद, लालरिनुंगा जेरेमी का शानदार प्रदर्शन

वेटलिफ्टिंग में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है. 67 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के युवा वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक की ओर अपना पहला कदम बढ़ा लिया है. स्नैच राउंड में जेरेमी ने 140 किलोग्राम भार उठाकर नंबर वन रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने पर बिंदिया रानी देवी की मां खुश

कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली बिंदिया रानी देवी के घर पर खुशी का माहौल है. वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी के रजत पदक जीतने पर उनकी मां एस इबेम्चा देवी ने कहा, मैं खुश और संतुष्ट महसूस कर रही हूं कि उसने दूसरा स्थान हासिल किया. मैं उसे अगली बार स्वर्ण पदक के लिए मेहनत करने के लिए कहूंगी. आशा है कि वह ओलंपिक तक पहुंचेगी.

नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सातवें स्थान पर रहे

भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में शनिवार को सातवें स्थान पर रहे. नटराज शुरुआती 50 मीटर स्प्लिट में पांचवें स्थान पर थे लेकिन स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सातवें स्थान पर खिसक गये. उन्होंने 54.31 सेकंड का समय लिया जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है. इस 21 साल के तैराक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड है और अगर वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाते तो स्वर्ण पदक जीत जाते. राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी की मुख्य स्पर्धाओं में भारत ने अभी तक एक भी पदक नहीं जीता है. पैरा तैराकी में हालांकि प्रशांत करमार ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का इकलौता पदक जीता है.

मुक्केबाज संजीत राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर

भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज (92 किग्रा) संजीत समोआ के लीयू प्लोडजिस्कि-फोआगली से हार कर राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए. मौजूदा एशियाई चैम्पियन मुक्केबाज संजीत को आखिरी दो दौर में रक्षात्मक खेल का खामियाजा उठाना पड़ा और उन्हें 3-2 के खंडित फैसले से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने आक्रमण शुरुआत के दम पर पहले दौर के मुकाबले को सर्वसम्मत निर्णय से जीता लेकिन रक्षात्मक खेल के कारण फोआगली को वापसी का मौका मिल गया. फोआगली ने दूसरे दौर में भारतीय मुक्केबाज पर कुछ घूंसे लगाकर दबाव बना दिया और फिर तीसरे दौर में भी इसे जारी रखा.

भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम

मुक्केबाजी: 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) राउंड 16: निकहत जरीन (शाम 4.45 बजे) 60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड 16: शिव थापा (शाम 5.15 बजे) 71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड 16: सुमित (सोमवार को सुबह 12.15 बजे) 92 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट): सागर (सोमवार को सुबह 1 बजे)

हॉकी (पुरुष): भारत बनाम घाना: रात 8.30 बजे

साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट क्वालीफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लाइटोनजाम, डेविड बेकहम (दोपहर 2.32 बजे से) पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालीफाइंग: वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार (शाम 4.20 बजे से) महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रियाशा पॉल, मयूरी लाटे (रात 9.02 बजे)

भारोत्तोलन: पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल: जेरेमी लालरिनुंगा (दोपहर 2 बजे) महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे) पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शेयुली (रात 11 बजे) स्क्वाश: महिला एकल राउंड 16: जोशना चिनप्पा (शाम 6 बजे से) पुरुष एकल राउंड 16: सौरव घोषाल (शाम 6.45 बजे)

टेबल टेनिस: पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: दोपहर 2 बजे, महिला टीम सेमीफाइनल: रात 11.30 बजे

लॉन बॉल: महिला एकल: तानिया चौधरी (रात 10.30 बजे), पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 4 बजे.

भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है

तैराकी: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे) पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)

जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)

बैडमिंटन: मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से महिला टी20

क्रिकेट: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में चार पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अबतक 4 मेडल आ चुका है. चारो पदक वेटलिफ्टिंग में ही आया है. जिसमें मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें