21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:15 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: बोकारो के नावाडीह में स्कूली छात्र पर गिरा बिजली का तार, दो घायल

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बोकारो के नावाडीह में स्कूली छात्र पर गिरा बिजली का तार, दो घायल

बोकारो : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक के उमिव में खेल रहें बच्चों पर अचानक बिजली का तार गिर गया. जिससे दो बच्चे इसके चपेट में आ गए. बच्चों का तड़पते देखकर संयोजिका दौड़कर आयी और डंटा से बिजली का तार को अलग किया. इसके बाद स्थानीय स्तर पर बच्चों का इलाज कराया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि मध्यांतर में कक्षा 8 का छात्र 14 वर्षीय संजय कांदू और कक्षा 3 का 9 वर्षीय मंटू सिंह सहित कई बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच बिजली तार हवा से गिर गयी. इस तार की चपेट में दो बच्चे आ गए और कई बच्चे भाग कर अपनी जान बचाए. इस घटना से आहत ग्रामीणों ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जानकारी दी गयी. शिक्षा मंत्री ने नावाडीह बीइईओ को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. इधर, स्कूल के प्राधानाध्यापक हेमंत कुमार ने कहा कि खेल-खेल में बच्चे ने तार को पकड़ लिया था, जिससे थोड़ा झटका लगा है. स्कूल में ही चिकित्सक को बुलाकर बच्चों का समुचित इलाज कराया.

- Advertisement -

बानो के पूर्व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित दो को 3-3 साल की सजा

सिमडेगा (मो इलियास) : एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने निम्न दर्जे की साइकिल आपूर्ति करने के आरोप में बानो के तत्कालीन प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह जनसेवक हरी शंकर बड़ाइक एवं लचड़ागढ़ के संजय साइकिल स्टोर के संचालक नीरज कुमार साहू को दोषी करार देते हुए तीन-तीन साल की सजा सुनाई. साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन-तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि तीन फरवरी, 2016 को जिले के तत्कालीन उपायुक्त द्वारा बानो प्रखंड का भ्रमण किया गया था. इसी दौरान विद्यार्थियों के बीच आपूर्ति की जा रही साइकिल की जांच की गयी थी. जांच के क्रम में निम्न दर्जे की साइकिल पायी गयी, जबकि ISI मार्क वाली साइकिल की आपूर्ति की जानी थी. इसके बाद तत्कालीन बीडीओ सुलेमान मुंडरी द्वारा उक्त दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने सभी गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपनी दलील पेश की.

पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव में सादोमसाई नदी में बहा एक व्यक्ति

मझगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत आसनपाठ पंचायत के सादोमसाई निवासी कैलाश पूर्ति (52 वर्ष) गुड़गांव-सादोमसाई नदी में बह गया. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है. बताया गया कि कैलाश पूर्ति के साथ अंकुरा पूर्ति और बुधराम पूर्ति नदी में घुसकर बहता हुआ लकड़ी का बोटा निकाल रहे थे. इसी दौरान नदी में पानी 5 से 6 फीट के गहराई में तेज गति के साथ बह रहा था. जैसे ही कैलाश उस लकड़ी को निकालने लगा, उसी दौरान तेज बहाव के कारण पानी में बहता चला गया. काफी दूर तक उसका हाथ ऊपर की ओर था और कुछ ही सेकेंड के बाद गायब हो गया. उसके बाद परिजन सहित गांव के युवकों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

पलामू में भारी मात्रा में अवैध शराब से लदे वाहन जब्त, आरोपी फरार

पलामू : जिला के हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दिनेश सिंह चौक के समीप भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब से लदी एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है. इस वाहन से 625 देसी मशालेदार शराब की बोतल मिली है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शराब माफिया भारी मात्रा में अवैध शराब एक बोलेरो पर लेकर जपला की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल गश्ती टीम को अलर्ट किया गया. इसी बीच छतरपुर से आ रही बोलेरो (JH 06C 0415) के चालक पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागना चाहा, लेकिन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची, तो वाहन पर सवार लोटनियां गांव निवासी मनीष यादव, पिपरडीह गांव निवासी सुमित पाल और बेनी कला गांव निवासी अभिषेक विश्वकर्मा भाग निकले. वाहन की तलाशी लेने के क्रम में उसमें चार बड़े बोरी में भरे अवैध देसी मसालेदार शराब के 180 एमएल का 625 बोतल बारमद हुई. पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक मनीष यादव, सचिन पाल, अभिषेक विश्वकर्मा के खिलाफ उत्पाद अधियनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

खूंटी का 'तोरपा पूर्वी' बना राज्य का पहला प्रमाणित 'हर घर जल' पंचायत

खूंटी : जिला का तोरपा पूर्वी पंचायत झारखंड का पहला 'हर घर जल' पंचायत बना है. यहां के सभी 1490 घरों में नल से जल पहुंच रहा है. इस संबंध में बताया गया कि जिले के हर गांव को 'हर घर जल' से जोड़ने की दिशा में सार्थक प्रयास जारी है. खूंटी डीसी ने तोरपा पूर्वी के लोगों को बधाई दी है.

बोकारो के दनिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 12 वर्षीय सचिन करमाली की मौत हो गयी. बच्चे के पिता गणेश करमाली तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनका इलाज‌ रामगढ़ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर, घर के चिराग की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि सचिन करमाली अपने अन्य दो मित्रों के साथ बीमार पिता के लिए खाना लेकर कारीपानी गांव से रेलवे लाइन होकर गुजर रहा था. इसी बीच‌ विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी.

सीए के यहां ईडी की छापेमारी

आज सुबह से रांची के 12 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में सीए के यहां भी छापेमारी की जा रही है. उनका नाम सीए जे जयपुरियार है.

झारखंड में 18 जगहों पर ईडी की चल रही छापेमारी 

रांची में 12 सहित झारखंड के 18 जगहों पर इडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम बिहार व पश्चिम बंगाल भी गई है. रांची में प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ठिकाने पर भी इडी का छापा पड़ा.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगी आग

शहर से सटे चैताडीह में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका में आग लग गयी. आग लगने के बाद स्कूल में अफरा -तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते पूरे परिसर से धुआं निकलने लगा. आनन - फानन में वार्डन ने सभी बच्चियों को बाहर निकाला. आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें