16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी, जानें शिड्यूल

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी, जानें शिड्यूल

बालीडीह : बोकारो के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. करीब तीन वर्षों से बंद धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार शाम भुनेश्वर से चल कर बुधवार सुबह करीब 8.55 बजे बोकारो स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, बुधवार को दिन के करीब चार बजे धनबाद से खुलेगी और शाम करीब साढ़े पांच बजे बोकारो से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 23, 26, 28 व 30 अगस्त को भुवनेश्वर से खुलेगी, जबकि 24, 27, 29 तथा 31 अगस्त को धनबाद से परिचालित होगी. ये जानकारी बोकारो रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एके हलदर ने दी. कहा कि कोविड काल के पूर्व यह ट्रेन चलती थी. अब फिर से यात्रियों को इस ट्रेन से सफर का अवसर मिलेगा.

- Advertisement -

समय पर बनाएं विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र : बोकारो डीसी

बोकारो : सरकारी विद्यालयों के क्लास एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. सोमवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने सभी सीओ व बीडीओ को स्कूल से प्राप्त आवेदन के अनुरूप व विशेष अभियान चलाकर समय पर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. बताया कि जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने को लेकर सभी स्कूलों को संबंधित क्षेत्र के प्रखंड साधनसेवी (बीआरपी) व संकुल साधनसेवी (सीआरपी) को टैग किया गया है. वह स्कूलों से आवेदन एकत्र कर संबंधित विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) को उपलब्ध करायेंगे. ऑनलाइन आवेदन को पोर्टल पर अपलोड करेंगे. वीएलई को भी विभिन्न विद्यालयों से टैग कर दिया गया है. बीआरपी व सीआरपी से समन्वय स्थापित कर वीएलई कार्य करेंगे. श्री चौधरी ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार को वीएलई की ओर से आवेदन इंट्री करने व प्रमाण-पत्र निर्गत करने के काम की निगरानी करने की बात कही. साथ ही दैनिक प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया.

साहिबगंज के बरहरवा में एक आरोपी गिरफ्तार, किसी घटना को अंजाम देने की थी योजना

उधवा : राधानगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहड़वा मस्जिद चौक से छापेमारी कर आरोपी माताहार शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस सुत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अन्य साथी के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में कहीं जाने वाला है. इस सूचना पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने टीम गठित कर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई और उसे बरहड़वा बाजार के मस्जिद चौक से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि उत्तर पियारपुर निवासी माताहार शेख राधानगर थाना के आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट तथा दहेज प्रताड़ना से जुड़े चार-चार मामलों में लाल वारंटी है. इधर, राधानगर थाना की पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया.

खरसावां के कुचाई में बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, छोटे भाई की मौत

खरसावां : खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छोटे भाई की मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि सोमवार की देर शाम पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुपुंगकुटी गांव निवासी जेवियर मेलगांडी (18 वर्ष) अपने बड़े भाई संतोष मेलगांडी (20 वर्ष) के साथ बाइक से कुचाई से खरसावां के रास्ते अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कुचाई सीएचसी से करीब आधा किमी दूर कांकी नाला के पास अज्ञात भारी वाहन बाइक सवार युवक को रौंदते हुए भाग गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को कुचाई अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सक डॉ सुशील महतो ने जेवियर मेलगांडी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल संतोष मेलगांडी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

हजारीबाग के बरकट्ठा में दो वाहनों के बीच टक्कर, ट्रक चालक की मौत

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मेरमगड्डा मोड़ के समीप बरही की ओर से आ रही ट्रक के चालक आगे जा रही दूसरी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. इस हादसे में बिहार के गया जिला स्थित बेलागंज गांव निवासी ट्रक चालक कौशल कुमार उर्फ किशोर (45 वर्ष) पिता देवनंदन पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकट्ठा ले गये. जहां चिकित्सक ने कौशल कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक चालक कौशल कुमार ट्रक को लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था. इसी बीच दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. घटना के बाद आगे जा रही ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

गुमला के कामडारा में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर, दो युवक की मौत

गुमला : कामडारा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में गाड़ा अंबेराटोली निवासी भूपेंद्र सिंह (21 वर्ष) और रेजन आइंद (23 वर्ष) है, जबकि अन्य दो लोग घायल हैं. इसमें छोटकोयली गांव की शिल्पा लुगुन (16 वर्ष) और प्रदीप आइंद (22 वर्ष) है. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दो बाइक की भिड़ंत के बाद घटना स्थल पर ही रेजन आइंद की मौत हो गयी थी, जबकि रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में भूपेंद्र सिंह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह बाइक से अकेला पोकला बाजार जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में ट्रिपल सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी. इधर, सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भूपेंद्र को रिम्स रेफर किया गया था, जिसकी मौत हो गयी.

जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र साहिस समेत 6 लोगों को एक-एक साल की सजा

चाईबासा : एमएलए- एमपी स्पेशल न्यायालय ऋषि कुमार की अदालत ने ट्रेन रोकने के मामले में छह को दोषी करार देते हुए एक-एक साल की सजा सुनायी गयी है. सजा पाने वालों में पूर्वी सिंहभूम स्थित जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र साहिस और उनके समर्थक शारदा देवी, नंदू पटेल, मो शेरू खान, मो बबर खान और किशोर यादव शामिल हैं. उनके अधिवक्ता केशव प्रसाद द्वारा जमानत याचिका दाखिल करने के बाद न्यायालय द्वारा जमानत दे दिया गया. उक्त सभी आरोपी दोपहर को ही न्यायालय पहुंचे थे. घटना 2014 की है. बता दें कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए झारखंड विकास मोर्चा और आजसू पार्टी की ओर से झारखंड बंद के तहत दो मार्च, 2014 को विधायक रामचंद्र साहिस के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक और तीन पर करीब डेढ़ सौ समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गये थे. जिससे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और स्टील एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ था.

कोलकाता कैश कांड : कांग्रेस के निलंबित तीनों विधायक जेल से छूटे

Jharkhand Breaking News: धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी, जानें शिड्यूल
Jharkhand breaking news: धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी, जानें शिड्यूल 1

रांची : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगद के साथ गिरफ्तार कांग्रेस के तीन विधायक जेल से छूट गये हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट ने कांग्रेस के तीन विधायकों को जमानत दी है. इसी के आधार पर तीनों विधायक जेल से बाहर निकल गये हैं. सोमवार को कांग्रेस के तीन विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी जेल से बाहर निकले. कांग्रस विधायक डॉ इरफान अंसारी पूर्व में ही जेल से निकल गये थे.

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल में विवाहिता आंचल देवी की शादी के पांच माह बाद ही पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति कृष्णा नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि आंचल देवी की हत्या कर आरोपी पति कृष्णा नाथ ने घाटशिला थाना में पत्नी के लापता होने का सनहा खुद दर्ज कराया था. पुलिस ने शक के आधार पर पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद पति ने पुलिस के सामने पूरी कहानी बयां किया. बताया कि आंचल देवी की हत्या कर शव को ससुराल से दो सौ मीटर की दूरी पर गड्ढे में वन विभाग के ट्रेंच के पास दफना दिया था. इस बात की जानकारी एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने पत्रकारों को दी.

पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में एक आरोपी गिरफ्तार

तांतनगर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी थाना (तांतनगर ओपी) स्थित कासेया बानाबीर के चंद्रशेखर पान (33 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी पान के खिलाफ मंझारी थाना में अवैध बालू खनन करने का मामला दर्ज है. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि वर्ष 2020 में खरकई नदी से ट्रेक्टर के जरिए अवैध बालू खनन करता था. जिसमें खनन विभाग ने ट्रेक्टर को जब्त किया था. चंद्रशेखर ट्रेक्टर मालिक और मौके से भागने में सफल रहा. तब से चंद्रशेखर फरार चल रहा था. पुलिस ने रविवार रात छापेमारी कर घर से उसे गिरफ्तार किया था.

पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में दीवार गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की हुई मौत

तांतनगर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र के टांगराई में घर का दीवार गिरने से पांच वर्षीय जगजीवन दोराइबुरू की मौत हो गई. मृतक दोराइबुरू गांव में सामाजिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया है. जानकारी मिलते ही मंझारी जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर मिलने वाला मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया. मृतक के पिता अर्जुन दोराइबुरू ने बताया कि पिछले दिन लगातार हुई बारिश में घर का दीवार सहित छत गिर जाने से बच्चे की दबने से मौत हो गयी. इस तरह परिवार का हंसता-खेलता चिराग बुझ गया है.

करंट से मरे लोगों के परिजनाें को मुआवजा के साथ मिलेगी नौकरी

राष्ट्र ध्वज फहराने के दौरान बिजली के करंट से कांके के तीन लोगों को खो चुके परिवार के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने घोषणा की.

खूंटी में तीन लोगों की हत्या

खूंटी थाना क्षेत्र में मेहमान बन कर आये व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कुदाल से काटकर तीनों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

काठीटांड में युवक का शव बरामद

रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड स्थित दुर्गा उरांव के घर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में है. युवक के सिर व पीठ पर गंभीर चोटें हैं. शव की पहचान नहीं हो पाई है.

22 व 24 अगस्त को रेलवे चलायेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर भारतीय रेलवे 22 और 24 अगस्त को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ट्रेन संख्या 08046/08045 हटिया-कटक-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 08046 हटिया-कटक ट्रेन 22 व 24 अगस्त को हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08045 कटक-हटिया ट्रेन 23 व 25 अगस्त को कटक से प्रस्थान करेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें